रांची ,लाइव आर्यावर्त ,4 अक्टूबर। जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल पत्रकार बैजनाथ महतो की इलाज के दौरान मौत हो गई है. बैजनाथ महतो का रिम्स में इलाज चल रहा था. उल्लेखनीय है कि पत्रकार बैजनाथ महतो पर बीते 11 सितंबर की रात सदर थाना क्षेत्र की तिरिल बस्ती में जानलेवा हमला किया गया था. पुलिस की पीसीआर गाड़ी ने गंभीर अवस्था में बैजनाथ को 12 सितंबर की सुबह तीन बजे रिम्स में भर्ती करवाया था, जहां उनका इलाज चल रहा था. श्री महतो पर हमला करने वाले आकाश को रांची पुलिस ने बीते 19 सितंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. आरोपी आकाश उर्फ बेंगा को गया के टिकारी से पुलिस ने गिरफ्तार किया था. छानबीन में यह बात सामने आई कि बैजनाथ को आकाश उर्फ बेंगा नामक आरोपी ने हथौड़े से सिर पर मारा था. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बेंगा फरार चल रहा था. मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए रांची पुलिस ने आठ टीम का गठन किया था. और 25 हजार रुपये इनाम तक की घोषणा की गई थी. बैजनाथ महतो के आकस्मिक निधन पर झारखण्ड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। इंडियन जर्नलिस्ट्स यूनियन के राष्ट्रीय कार्यसमिति परिषद् सदस्य व झारखण्ड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय सिंह और महासचिव प्रमोद झा ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बैजनाथ महतो के परिवार को मुआवजा देने और दोषियों पर कड़ी कार्यवाई का निवेदन किया है।
सोमवार, 4 अक्टूबर 2021
झारखंड के पत्रकार बैजनाथ का रिम्स में निधन
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें