मुंबई, 25 अक्टूबर, अभिनेता और फिल्म निर्माता महेश मांजरेकर ने सोमवार को बताया कि वह कैंसर से उबर चुके हैं। दो महीने पहले ही उनकी यूरिनरी ब्लैडर कैंसर की सर्जरी हुई है। मांजरेकर (63) ने कहा कि सलमान खान और आयुष शर्मा अभिनीत फिल्म ‘अंतिम : द फाइनल ट्रूथ’ की शूटिंग के दौरान उन्हें कैंसर होने का पता चला था। मांजरेकर इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। निर्देशक ने कहा कि उन्होंने अपनी कीमोथेरेपी के दौरान फिल्म के अंतिम एक्शन सीन शूट किए थे। मांजरेकर ने पत्रकारों को बताया, ‘‘ मैंने कीमोथेरेपी लेने के दौरान फिल्म के अंतिम हिस्से की शूटिंग की। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने कैंसर को हरा दिया है।’’ वह फिल्म के ट्रेलर लांच पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उस दौरान खान और अभिनेता शर्मा भी मौजूद थे। ‘अंतिम’ 26 नवंबर को सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है।
सोमवार, 25 अक्टूबर 2021
मैंने कैंसर को हरा दिया है : महेश मांजरेकर
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें