असम में विपक्ष के कई नेता हुए भाजपा में शामिल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 17 अक्तूबर 2021

असम में विपक्ष के कई नेता हुए भाजपा में शामिल

opposition-leaders-join-bjp-in-assam
गुवाहाटी, 17 अक्टूबर, बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) के दो निर्वाचित प्रतिनिधियों तथा चाय आदिवासी युवा नेताओं समेत विपक्ष के कई नेता रविवार को असम में सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गये। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की असम इकाई की ओर से जारी बयान के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष भावेश कालिता ने नये सदस्यों का पार्टी में स्वागत किया। जो नेता भाजपा में शामिल हुए हैं वे बीटीआर के विधानपरिषद के दो सदस्य राजीव ब्रह्मा और प्रभावत बासुमतारी तथा चाय आदिवासी से जुड़े युवा नेता गाौतम धानोवर एवं प्रदीप माझी हैं। पूर्व कांग्रेस सचिव सैलेन कलिता, छात्र नेता हीरक दास, संस्कृति कार्यकर्ता शेखर ज्योतिय वैश्य जैसे कई अन्य नेताओं ने भी सत्तारूढ़ दल की सदस्यता ग्रहण की है। कांग्रेस पर प्रहार करते हुए धानोवर और माझी ने आरोप लगाया कि इस पुरानी पार्टी की भविष्य के प्रति कोई दिशादृष्टि नहीं है और उसके नेता पार्टी को अपनी निजी संपत्ति मानते हैं। 2016 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे सैलेन कलिता ने दावा किया कि कांग्रेस असम का कल्याण नहीं सोचती है।

कोई टिप्पणी नहीं: