बिहार : गरीबों को व्यवसाय करने के लिए बैंकों से लोन उपलब्ध कराया जाए - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 1 अक्तूबर 2021

बिहार : गरीबों को व्यवसाय करने के लिए बैंकों से लोन उपलब्ध कराया जाए

provide-loan-to-poor-businessman
गया। गया जिला का 157वें स्थापना दिवस है 3 अक्टूबर 2021 को। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है, जिसकी तैयारी की जा रही है। जिला स्थापना दिवस कार्यक्रम में साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा जो पंचायत आम निर्वाचन के मतदाता जागरूकता पर आधारित होगा। साथ ही निबंध, पेंटिंग, क्विज, आशुभाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन इस अवसर पर किया जाएगा। इसके अतिरिक्त क्रिकेट मैच का आयोजन रक्तदान शिविर, सफाई एवं स्वच्छता पर आधारित कार्यक्रम, दीपोत्सव एवं रंगोली का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिला स्थापना दिवस के अवसर पर प्रातः 7:00 बजे  टावर चौक से साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा जो गांधी मैदान स्टेडियम तक जाएगा। इस साइकिल रैली में वर्ग नवम से 12वीं वर्ग के निजी एवं सरकारी विद्यालय के छात्र/छात्राएं मुख्य रूप से भाग लेंगे। साथ ही पदाधिकारी, शिक्षक एवं नागरिक भी इस साइकिल रैली में भाग लेंगे। निबंध, पेंटिंग, क्विज एवं आशुभाषण इत्यादि प्रतियोगिता हेतु पिछले सप्ताह जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित कर इस पर विचार-विमर्श करते हुए प्रतियोगिता के विषय निर्धारित किए गए थे। बैठक में निबंध, पेंटिंग, क्विज एवं आशुभाषण प्रतियोगिता में निर्धारित विषय गया के पुरातात्विक अवशेष, पर्यावरण से संबंधित चित्रांकन, गया के ऐतिहासिक धरोहर/पृष्ठभूमि, गया के धरोहर एवं विशेषताएं, गया की विभूतियां, भारत के स्वतंत्रता संग्राम में गया जिला की भूमिका तथा गया में स्वच्छता जागरूकता अभियान। इन प्रतियोगिताओं का जिला स्तर पर आयोजन दिनांक 1 अक्टूबर को हरिदास सेमिनरी इंटर विद्यालय गया में पूर्वाह्न 11:00 बजे से किया जाएगा। जिला स्थापना दिवस के अवसर पर दिनांक 2 अक्टूबर को अपराहन 2:00 बजे से फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन गांधी मैदान में किया जाएगा, जिसमें प्रशासन एकादश वर्सेस नागरिक एकादश/ मीडिया एकादश भाग लेंगे। 3 अक्टूबर को साइकिल रैली के बाद सफाई एवं स्वच्छता कार्यक्रम, रक्तदान शिविर इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शाम में रंगोली तथा दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। रंगोली तथा दीपोत्सव कार्यक्रम में के पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों तथा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा । स्थापना दिवस के समस्त कार्यक्रम में कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सभी व्यवस्थाएं रहेगी। मौके पर लालजी कुमार ने कहा कि जिला स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर गरीबों को व्यवसाय करने के लिए बैंकों से लोन उपलब्ध कराया जाए। कोरोना काल में गरीबों के बीच वित्तीय संकट आ गया है। गरीबों के मसीहा हमारे आदरणीय जिलाधिकारी महोदय से बारंबार आग्रह है अविलंब गरीबों को बैंकों से लोन उपलब्ध कराया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं: