गुजरात में डेढ़ किलो चरस जब्त, दो गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 20 नवंबर 2021

गुजरात में डेढ़ किलो चरस जब्त, दो गिरफ्तार

1.5-kg-drugs-seized-in-gujrat
कच्छ, 20 नवंबर, गुजरात के कच्छ जिले में डेढ़ किलो चरस जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी । पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर जिले के मांडवी पुलिस थाने में पुलिस ने छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से नशीला पदार्थ बरामद किया । मांडवी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि उसने नशे की यह खेप बाडा गांव में एक व्यक्ति से खरीदी । इसके बाद हमने उसके बताये पते पर छापेमारी की और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया ।’’ उन्होंने बताया, ‘‘दोनों आरोपियों के पास से डेढ़ किलो चरस जब्त किया है जिसकी कीमत 1.57 लाख रुपये आंकी गयी है । दोनों के खिलाफ संबंधित कानूनों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है ।’’

कोई टिप्पणी नहीं: