बिहार : रोस्टर क्लियरेंस में देरी,अधर में 46 हजार शिक्षकों की बहाली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 13 नवंबर 2021

बिहार : रोस्टर क्लियरेंस में देरी,अधर में 46 हजार शिक्षकों की बहाली

46-thousand-teachres-appointment-pending-bihar
पटना : बिहार में तमाम कवायद के बाद भी शिक्षकों की भारी कमी है। इसे लेकर सरकार ने बीपीएससी के ​जरिये करीब पौने 46 हजार शिक्षकों की बहाली का फैसला लिया था। इसके लिए सभी जिलों से शिक्षा विभाग ने आरक्षण रोस्टर क्लियरेंस मांगा जिसकी डेडलाइन पिछले माह अक्टूबर की 23 तारीख रखी गई थी। लेकिन डेडलाइन खत्म होने के 20 दिन बाद आज 13 नवंबर तक भी सभी जिलों से रोस्टर क्लियरेंस शिक्षा विभाग को नहीं मिला है। इस कारण बिहार में पौने 46 हजार शिक्षकों की नियुक्ति का मामला लटका गया है। रोस्टर क्लियरेंस की देरी को लेकर युवा बेरोजगार काफी आक्रोशित हैं। वहीं स्कूलों में शिक्षकों की कमी से पठन—पाठन भी लगातार प्रभावित हो रहा है। मालूम हो कि सरकार ने दो माह पूर्व बिहार के प्रारंभिक विद्यालयों में पहली बार प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति का निर्णय लिया था। इसके तहत नवस्थापित माध्यमिक एवं उच्च विद्यालयों में भी प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति होनी है। यह नियुक्ति बीपीएससी के माध्यम से लिखित परीक्षा के आधार पर होनी है। नियुक्त होने वाले प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक सीधे शिक्षा विभाग के अधीन होंगे।


हालांकि कई जिलों से शिक्षा विभाग को संबंधित पदों पर बहाली के लिए आरक्षण संबंधी रोस्टर क्लियरेंस की रिपोर्ट आ गई है, लेकिन अभी भी कई जिले ऐसे हैं जहां से रिपोर्ट अब तक नहीं मिली है। शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि यही कारण है कि नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने में देरी हो रही है। सृजित पदों का सभी 38 जिलों के बीच बंटवारा करते हुए रोस्टर क्लियरेंस के निर्देश के साथ जिलों को भेजे गए थे। इसकी रिपोर्ट 23 अक्तूबर तक ही मांगी गयी थी। लेकिन, मियाद पूरी होने के बावजूद सभी जिलों ने रिपोर्ट नहीं भेजी। अब शिक्षा विभाग ने नए सिरे से जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को रोस्टर क्लियरेंस रिपोर्ट देने को कहा है। अररिया में 1327, अरवल में 335, औरंगाबाद में 1093, बांका में 1220, बेगूसराय में 738, भागलपुर में 902, भोजपुर में 1139, बक्सर में 651, दरभंगा में 1424, पूर्वी चंपारण में 1914, गया में प्रधान शिक्षकों के 1697 पद रिक्त हैं। इसी प्रकार गोपालगंज में 1055, जमुई में 828, जहानाबाद में 547, कैमूर में 612, कटिहार में 1115, खगडिय़ा में 544, किशनगंज में 812, लखीसराय में 473, मधेपुरा में 810, मधुबनी में 1883, मुंगेर में 536, मुजफ्फरपुर में 1632, नालंदा में 1352, नवादा में 963, पटना में 1984, पूर्णिया में 1354, रोहतास में 1271, सहरसा में 754, समस्तीपुर में 1540, सारण में 1436, शेखपुरा में 247, शिवहर में 216, सीतामढ़ी में 1107, सिवान में 1209, सुपौल में 1047, वैशाली में 1112, पश्चिम चंपारण में 1639 पद रिक्त हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: