मधुबनी : "नशा को कहें ना" विषय पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 25 नवंबर 2021

मधुबनी : "नशा को कहें ना" विषय पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन

alcohal-free-bihar-compitition
मधुबनी :  श्री अमित कुमार, भा. प्र. से. जिला पदाधिकारी मधुबनी के दिशा निर्देश से जिले में विभिन्न विभागों में नशा मुक्ति अभियान के समर्थन में कई रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक 24 नवंबर 2021 को उत्कृष्ट मध्य विद्यालय, जितवारपुर प्रखंड रहिका में "नशा को कहें ना" विषय पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्याएं छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया।  इस आयोजन के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं में आयुष कुमार, वर्ग 8, सौम्या सुमन, वर्ग 5, स्नेहा कुमारी, निशा कुमारी, शिवम कुमार, वर्ग 8, श्वेता कुमारी, वर्ग 7 शामिल थे। वहीं राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाध्यापक हेमंत कुमार ने प्रतियोगिता में शामिल होने वाले बच्चों को दिशाबोध प्रदान किया। शिक्षिका रेनू नायक, मीरा कुमारी, रेनू कुमारी, चंद्रलता कुमारी, विभा कुमारी एवं शिक्षक मोहम्मद रुहुल्लाह ने भी बढ़ चढ़ कर अपना सहयोग प्रदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं: