संसद सदस्यों ने इंदिरा गांधी को संसद भवन में दी श्रद्धांजलि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 19 नवंबर 2021

संसद सदस्यों ने इंदिरा गांधी को संसद भवन में दी श्रद्धांजलि

parliament-tribute-indira-gandhi
नयी दिल्ली 19 नवम्बर, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्य सभा के उप सभापति हरिवंश, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कई अन्य संसद सदस्यों तथा पूर्व सांसदों ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी को उनकी जयंती पर संसद भवन में श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रीमती गांधी की जयंती के अवसर पर संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम में सभी ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह और राज्यसभा के महासचिव पी. सी. मोदी ने भी दिवंगत नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। तत्कालीन राष्ट्रपति आर. वेंकटरमन ने 19 नवंबर, 1987 को संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में श्रीमती इन्दिरा गांधी के चित्र का अनावरण किया था।

कोई टिप्पणी नहीं: