मधुबनी : मिथिला मिरर के विशेष संवाददाता "स्नेहा झा" को मिलेगा शेखर सम्मान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 नवंबर 2021

मधुबनी : मिथिला मिरर के विशेष संवाददाता "स्नेहा झा" को मिलेगा शेखर सम्मान

maithili-journalist-awarded
मधुबनी, महमदपुर नरसंहार, बाढ़ एवं पंचायत चुनाव विशेष ग्राउंड रिपोर्टिंग कर चर्चा में आए मिथिला मिरर के विशेष संवादाता स्नेहा झा को शेखर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। मैथिली भाषा के प्रतिष्ठित संपादकों में से एक स्व. सुधांशु शेखर चौधरी के सौवें जन्म जयंती पर ये सम्मान दिया जाएगा। सुधांशु शेखर चौधरी के पुत्र तथा जाने-माने पत्रकार शरदिंदु चौधरी ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से निर्भीकता से स्नेहा झा ने मैथिली पत्रकारिता को आम जनों तक पहुंचाया है उसके लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा। पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में स्नेहा झा को शेखर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से अंग्रेजी भाषा में पीजी एवं भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा कर स्नेहा झा आज तक से इंटर्नशिप किया लेकिन मातृ भाषा के प्रति अगाध स्नेह के कारण वे मैथिली पत्रकारिता में अपना भविष्य देखना शुरू किया और 1 साल के अल्प समय में मिथिला मिरर के माध्यम से वे लाखों लोगों के बीच स्वयँ को एक तेज तर्रार पत्रकार के रूप में स्थापित करवा चुकी हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: