मधुबनी : निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतगणना जिला प्रशासन मधुबनी की प्राथमिकता। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 16 नवंबर 2021

मधुबनी : निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतगणना जिला प्रशासन मधुबनी की प्राथमिकता।

peacefull-counting-priority-madhubani
मधुबनी, आज दिनांक 16 नवंबर 2021 को श्री  अवधेश राम, अपर समाहर्ता, मधुबनी की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में दिनांक 17 नवंबर 2021 को होने वाले सातवें चरण के मतगणना कार्य से जुड़े पदाधिकारियों और दोनों प्रखंडों के निर्वाची पदाधिकारीयों और सहायक निर्वाची पदाधिकारीयों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बताते चलें कि दिनांक 15 नवंबर 2021 को जिले के हरलाखी एवं मधवापुर प्रखंडों में पंचायत आम चुनाव संपन्न हुए हैं। जिसके मतों की गणना का कार्य आर. के. कॉलेज, मधुबनी में दिनांक 17 नवंबर 2021 को किया जाना है।  बैठक को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता महोदय ने कहा कि मतगणना का कार्य निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाना जिला प्रशासन, मधुबनी का लक्ष्य है। इसके लिए मतगणना समय से प्रारंभ किया जाना आवश्यक है। उन्होंने मतगणना कार्य से जुड़े सभी अधिकारीयों और मतगणना कर्मीयों को सुबह 6 बजे मतगणना स्थल पर उपस्थित होने के आदेश दिए हैं। जिससे पूर्वाह्न 8 बजे से मतगणना कार्य आरंभ करने से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा किया जा सके। हरलाखी प्रखंड के कुल 17 पंचायतों एवं मधवापुर प्रखंडों के 13 पंचायतों  में  हरलाखी से जिला परिषद के 2, पंचायत समिति के 24, मुखिया के लिए 17 इतने ही सरपंच के लिए और ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 272 एवं इतने ही पंचों के लिए चुनाव हुए हैं। वहीं मधवापुर से जिला परिषद के 2, पंचायत समिति के 17, मुखिया के लिए 13 इतने ही सरपंच के लिए और ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 172 एवं इतने ही पंचों के लिए चुनाव हुए हैं। अपर समाहर्ता ने कहा कि संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया को पूर्व की भांति पारदर्शी बनाए रखना हमारा लक्ष्य है। इस बात को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने मतगणना से संबंधित सभी उद्घोषणा की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाने का आदेश दिया है।  मतगणना प्रक्रिया को सुचारू एवं गतिशील बनाए रखने के लिए अपर समाहर्ता ने और भी कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ये सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि मतगणना कार्य आरंभ होने से पूर्व संबंधित पंचायत के किसी भी पद के उम्मीदवार अथवा उनके प्रतिनिधियों को माइक द्वारा उद्घोषणा कर उनके पंचायत की मतगणना प्रारंभ होने की सूचना दी जाय। प्रशासन को यह शिकायत नहीं मिलनी चाहिए कि मतगणना के समय किसी पद के उम्मीदवार अथवा उनके प्रतिनिधि को सूचना ही नहीं दी गई थी।  उन्होंने निर्देश दिया कि मतगणना स्थल के मुख्य प्रवेश द्वार से पहली बार ऊपर के क्रम से तीन पंचायतों के उम्मीदवारों एवं प्रतिनिधियों को परिसर में प्रवेश करने की अनुमति होगी। इसके बाद पहले पंचायत के संबंधित उम्मीदवार अथवा प्रतिनिधि मतगणना कक्ष में प्रवेश पा सकेंगे। जैसे ही एक पंचायत की मतगणना संपन्न होगी, वैसे ही क्रम के अगले पंचायत से जुड़े लोगों को परिसर में प्रवेश करने दिया जायेगा। इससे मतगणना का कार्य सुचारू रूप से संपन्न करवाने में सुविधा होगी। दोनों प्रखंडों के निर्वाची पदाधिकारीयों को निर्देश दिया गया कि किसी पंचायत की मतगणना की प्रक्रिया नियमानुकूल पूर्ण हो जाने के बाद विजेता उम्मीदवार को जल्द से जल्द प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया जाय जिससे अनावश्यक भीड़ भाड़ से बचा जा सके। बैठक में श्री विशाल राज, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री सुरेन्द्र राय, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, मधुबनी, श्री शैलेन्द्र कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, मधुबनी, श्री अशोक कुमार मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी, श्री अरविंद कुमार सिंह , निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, हरलाखी, श्रीमति राजेश कुमार, निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, मधवापुर के साथ साथ जिले के वरीय पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: