मधुबनी : जिला/ राज्य स्तरीय खेल आयोजन समिति की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 6 नवंबर 2021

मधुबनी : जिला/ राज्य स्तरीय खेल आयोजन समिति की बैठक

madhubani-dm-sports-meeting
मधुबनी: 05 नवंबर को श्री अमित कुमार जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में जिला/ राज्य स्तरीय खेल आयोजन समिति की बैठक समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित हुई। बताते चलें कि 17 से 19 दिसंबर 2021 के  दौरान जिले में कला संकृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के संयुक्त तत्वावधान में खेलों के विभिन्न विधाओं के खेल संपन्न होने हैं। इन खेलों की विधाओं में कबड्डी, खोखो, बॉलीबॉल, क्रिकेट, फुटबॉल, रग्बी, वूशू, कराटे, हैंडबॉल एवं बैडमिंटन के खेलों का आयोजन होना है। इसमें बालक एवं बालिका दोनों संवर्गों के अंडर 14, अंडर 17 एवं अंडर 19 आयुवर्ग के प्रतिभागी शामिल हो सकेंगे। जिलाधिकारी ने इस बैठक में खेलों से जुड़े जिले के विभिन्न संगठनों से आए प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा की और खेल की गतिविधियों का हाल जाना। इस क्रम में जिला स्तरीय खेल के आयोजन के लिए विभिन्न विधाओं के अनुरूप आयोजन स्थलों के चुनाव एवं संसाधनों पर गहन चर्चा की गई और संबंधित विशेषज्ञों से सुझाव सुने गए। इस क्रम में चिकित्सीय व्यवस्था, सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था सहित विभिन्न समितियों जैसे उद्घाटन समिति, स्वागत समिति एवं समापन समितियों के बारे में व्यापक निर्देश जारी किए गए। अपने संबोधन में जिलाधिकार महोदय ने कहा कि खेलों के आयोजन में किसी भी प्रकार की कमी न रहे, इसके लिए अभी से तैयारी शुरू की जाय। उन्होंने कहा कि चूंकि 03 से 05 जनवरी 2022 में मधुबनी में राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता (पुरुष) का भी हमें सफल आयोजन करना है, इसलिए हमारी पूरी तैयारी रहनी चाहिए। जिले में चल रही खेल गतिविधियों के बारे में भी जिलाधिकारी ने पूर्ण संज्ञान लिया और कहा कि कोरोना काल में सभी क्षेत्र प्रभावित हुए हैं। जिला प्रशासन, मधुबनी जिले में खेल के उन्नत विकास हेतु प्रतिबद्ध है और शीघ्र ही सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। विभिन्न खेलों को समर्पित आयोजन स्थलों के निर्माण से संबंधित प्रस्ताव विभाग को भेज दिए गए हैं, जिनपर शीघ्र ही कार्य आरंभ होने हैं। उपस्थित आयोजन समिति का आह्वान करते हुए जिलाधिकारी ने जिले में आयोजित होने वाले खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी और अपेक्षा की कि जिले के खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रौशन करेंगे। बैठक में श्री विशाल राज, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री विजय कुमार पंडित, खेल पदाधिकारी, मधुबनी, श्री अश्वनी कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मधुबनी, श्री प्रभाकर तिवारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, मधुबनी के साथ साथ आयोजन समिति से जुड़े सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: