विश्व पत्रकार महासंघ हिमाचल प्रदेश ने किया पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 16 नवंबर 2021

विश्व पत्रकार महासंघ हिमाचल प्रदेश ने किया पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन

  • देश के पत्रकारों के साथ विश्व पत्रकार महासंघ एक मजबूत ढाल बनकर सदैव खड़ा रहेगा : संजय शुक्ला

journalist-honored-in-himachal
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में ज्वालामुखी पर स्थित ज्वाला देवी मंदिर के प्रांगण में विश्व पत्रकार महासंघ (रजि.) का प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह भव्य रूप में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष राजेश कौंडल की अध्यक्षता में किया गया था।  इस अवसर पर  विश्व पत्रकार महासंघ (रजि.) राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय शुक्ला एवं राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती गीता शुक्ला एवं दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष विक्रम गोस्वामी ने विशेष रूप से शिरकत की। विश्व पत्रकार महासंघ के विभिन्न प्रदेशों से आये पदाधिकारियों के साथ हिमाचल प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी,सदस्य एवं सैकड़ों की संख्या में अन्य सूचना कर्मी भी उपस्थित रहे।  इस कार्यक्रम में  राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय शुक्ला एवं राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती गीता शुक्ला एवं दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष विक्रम गोस्वामी  को हिमाचल प्रदेश के रीति रिवाज के अनुसार हिमाचल प्रदेश की संपूर्ण कार्यकारिणी के साथ प्रदेश अध्यक्ष  राजेश कौंडल द्वारा स्वागत करके सम्मानित किया गया। इस मौके पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विक्रम गोस्वामी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महासचिव के द्वारा से विश्व पत्रकार महासंघ की डायरी कलम व मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया। इस पत्रकार सम्मेलन में विश्व पत्रकार महासंघ हिमाचल प्रदेश के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को परिचय पत्र भेंट किये गए और नियुक्ति पत्र भी प्रदान किये गए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय शुक्ला ने अपने अभिभाषण में देश के पत्रकारों की सुरक्षा एवं सम्मान तथा अन्य समस्याओं पर चर्चा करते हुए आश्वासन दिया कि देश के पत्रकारों के साथ विश्व पत्रकार महासंघ एक मजबूत ढाल बनकर सदैव खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा, पत्रकारों के हित के लिए सरकारी तंत्र से विश्व पत्रकार महासंघ उनके हक को दिलाने का काम सदैव करता रहेगा। अपने संबोधन में राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती गीता शुक्ला ने उपस्थित सम्माननीय गणों को सम्मानित करते हुए सभी पत्रकार साथियों को प्रेरणा स्रोत बातो के साथ मनोबल बढ़ाते  हुए सहानुभूति पूर्ण आपने भाव प्रकट किए।  इस अवसर पर अपने अभिभाषण अध्यक्ष राजेश कौंडल ने  हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों के जिला अध्यक्षों और उनकी अपनी अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए उपस्थित सभी पत्रकार साथियों को स्वच्छ एवं निष्पक्ष पत्रकारिता करने हेतु मनोबल बढ़ाने की बात की। इस मौके पर विशेष आमंत्रित अतिथि दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष  विक्रम गोस्वामी ने कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार साथी तथा विश्व पत्रकार महासंघ के सदस्य एवं पदाधिकारियों को प्रोत्साहन देते हुए विश्व पत्रकार महासंघ की मजबूती हेतु देश एवं प्रदेश में पत्रकार जनशक्ति बढ़ाने के लिए विशेष बल दिया। उन्होंने पत्रकारों को पूर्ण समर्थन घोषणा करते हुए साथी पत्रकारों पर बढ़ते हमले ओर हत्याओं पर गहरी चिंता व्यक्त की। इस कार्यक्रम में  गुजरात प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश परमार ने अपने गुजरात प्रदेश के गांधीनगर में विश्व पत्रकार महासंघ का एक विशेष कार्यक्रम आयोजन करने की घोषणा भी की। हिमाचल प्रदेश में राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मलेन पूर्ण सफल होने पर वरिष्ट पत्रकार दिल्ली प्रदेश प्रभारी अशोक कुमार निर्भय ने बधाई देते हुए कहा कि देशभर में पत्रकारों के हितों की लड़ाई तब तक ज़ारी रहेगी जब तक सरकार कोई ठोस मसौदा तैयार नही करती। उन्होंने बिहार में नीतीश सरकार के राज में जलाकर पत्रकार की हत्या की निंदा करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए पत्रकार के परिजनों को तुरंत मुआवजा देने की मांग की।  इस सफल आयोजन के लिए अपनी बधाई देते हुए दिल्ली से महासचिव मणि आर्य ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार द्वारा पत्रकारों के लिए पत्रकार सुरक्षा आयोग का गठन करना ही होगा वरना लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कमजोर ही रह जायेगा।  

कोई टिप्पणी नहीं: