पटना। बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी जी की 104 वी जयन्ती के अवसर पर आज 'भारत की इन्दिरा छाया प्रदर्शनी कार्यक्रम' का आयोजन बिहार युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री गूंजन पटेल के अध्यक्षता में किया गया है। प्रदर्शनी का उद्दघाटन बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा मदन मोहन झा ने किया और कहा कि भारत की अखंडता और सम्प्रभुता की रक्षा में और राष्ट्रीयकरण में आयरन लेडी के नाम से प्रसिद्ध देश की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में अपनी नीतियों से अहम योगदान स्व. इंदिरा गांधी ने दिया है। इस मौके पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी श्री राजेश कुमार सन्नी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की छाया प्रदर्शनी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस छाया प्रदर्शनी के माध्यम से श्रीमती इंदिरा गांधी जी के द्वारा किये गये विभिन्न कार्यक्रमों को दर्शया गया है। इस अवसर पर गुंजन पटेल कहां थी इंदिरा गांधी देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री थी और देश में युवाओं के लिए रोजगार सृजन और उनके लिए एक सुंदर भविष्य का भारत तैयार किया। इस छाया प्रदर्शनी से आज के युवाओं को उनके देश के लिए किए गए उत्कृष्ट कामों को याद दिखाया। उक्त अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डा0 शकील अहमद, सांसद डा0 मो0 जावेद, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुन्दर सिंह धीरज, विधायक श्रीमती प्रतिमा कुमारी दास, कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमेन राजेश राठौड़, युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष दौलत इमाम, उपाध्यक्ष शिव प्रकाश उर्फ गरीब दास, श्रीकृष्ण हरि, अभिषेक राज, अजिष्णु कुमार भारती, विकास झा, मंगेश मणी, अरफराज साहिल के अलावे बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसजन उपस्थित थे।
शुक्रवार, 19 नवंबर 2021

बिहार : इन्दिरा छाया प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन सदाकत आश्रम में
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें