यूथ आइकॉन के रूप में उभरे समीर मार्क - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 नवंबर 2021

यूथ आइकॉन के रूप में उभरे समीर मार्क

youth-icon-sameer-mark
मुंबई : समीर मार्क एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर होने के साथ साथ बेहतरीन एक्टर, मॉडल, हेयर स्टाइल आइकॉन भी हैं। उन्होंने काफी संघर्ष करके सफलता हासिल की हैं। समीर मार्क यूट्यूबर, टिक टॉक स्टार रहे हैं और इंस्टाग्राम पर स्टार हैं। उन्होंने ऑल्ट बालाजी के लिए फिल्म रागिनी एमएमएस रिटर्न्स 2 में अभिनय भी किया है। उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। आपको बता दें कि समीर मार्क की जिंदगी की कहानी भी किसी फिल्म की कहानी की तरह काफी मोड़ रखती है। समीर मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी के रहने वाले है। उनकी हमेशा से ही स्टाइलिश हेयरस्टाइल के साथ अच्छे स्टाइलिश कपड़े पहनने और अच्छे दिखने की चाहत थी। हालांकि, शुरुआती दिनों में उनके पास न अच्छे कपड़े थे और न ही एक अच्छा फोन था। वह अपने दोस्तों से कपड़े उधार लेकर, उन्हें पहनकर तस्वीरें खींचते थे और उन्हें अपलोड कर दिया करते थे। उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाने की ठानी। उन्होंने अपने नाम के साथ जो 'मार्क' जोड़ा है, उसका मतलब है 'अपनी खुद की पहचान बनाना', क्योंकि वह दुनिया पर अपनी छाप अपना एक मार्क छोड़ने का इरादा रखता है। समीर का कहना है कि आप अच्छी चीजें पोस्ट करते हैं तो लोग प्रभावित होते हैं। उन्हें इस बात की खुशी है कि लोग उनके हेयर स्टाइल को पसंद करते हैं, कॉपी करते हैं। समीर मार्क एक यूथ आइकॉन के रूप में उभरे हैं। वह अपने युवा साथियों से कहते हैं कि हमेशा खुद को सपोर्ट करें और दूसरों पर निर्भर न रहें। जिस चीज में तुम अच्छे हो वही करो, आप एक दिन अपनी मंज़िल तक पहुंच जाओगे।

कोई टिप्पणी नहीं: