प्रतापगढ़ : नगर परिषद स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 24 नवंबर 2021

प्रतापगढ़ : नगर परिषद स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण

  • अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्वारा किया गया रैन बसेरे का निरीक्षण

rain-basera-inspaction-pratapgadh
प्रतापगढ़/24 नवम्बर, माननीय सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश की पालना में प्राधिकरण सचिव शिवप्रसाद तम्बोली ने नगर परिषद स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण रात्रि 08ः00 पी.एम. पर किया। माननीय सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के मुताबिक विभिन्न बिन्दूओं पर रैन बसेरे का निरीक्षण किया गया तथा यह देखा गया कि रैन बसेरों में पर्याप्त एवं समुचित सुविधाएं जो राज्य सरकार द्वारा निर्धारित हैं वे वंचित व्यक्तियों को उपलब्ध हो रही हैं या नहीं।  निरीक्षण के दौरान यह देखा गया कि महिलाओं और पुरूषों के ठहरने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की हुई है जिसमें 40 से 50 व्यक्ति ठहर सकते हैं। रेन बसेरे में सो रहे व्यक्तियों को उपलब्ध कराए गए बिस्तर का अवलोकन करने पर पाया गया कि उनकी स्थिति काफी अच्छी नहीं थी। बिस्तर काफी गंदे हो चुके थे और उन पर कोई कपड़ा चढ़ाया हुआ नहीं था। महिलाओं के कक्ष का निरीक्षण करने पर वहां पंखा चलता हुआ पाया गया जिसके बारे में पूछे जाने पर महिला द्वारा यह बताया गया कि मच्छरों की अधिकता के कारण सर्दी में भी पंखे का उपयोग किया जा रहा है। इस संबंध में उपस्थित केयर-टेकर को व्यवस्थाऐं ठीक करने के निर्देश प्रदान किये गए।  इसके अतिरिक्त साफ-सफाई, फर्स्ट एड बॉक्स, पेयजल, सुरक्षा व सर्दी से बचाव की सामग्री आदि बिन्दूओं को भी निरीक्षण के दौरान देखा गया। उपस्थित केयर टेकर द्वारा पेयजल हेतु केम्पर की सुविधा का होना बताया जो कि पर्याप्त नहीं पाया गया जिसके लिए भी उपस्थित केयर टेकर को निर्देश प्रदान किये गए।

कोई टिप्पणी नहीं: