आजादी के 75 साल के मौके पर 18 नवंबर से वैचारिक जन अभियान का आरंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 16 नवंबर 2021

आजादी के 75 साल के मौके पर 18 नवंबर से वैचारिक जन अभियान का आरंभ

cpi-ml-will-start-discussion
पटना 15 नवंबर, भगत सिंह के साथी बटुकेश्वर दत्त के जन्म दिवस 18 नवंबर से आजादी के 75 साल पर अगस्त 2023 तक चलने वाले जनअभियान की शुरूआत होने जा रही है. 18 नवंबर को भारतीय नृत्य कला मंदिर में आयोजित यह कार्यक्रम आजादी के 75 साल : जन अभियान के बैनर से होगा. प्रख्यात इतिहासकार ओपी जायसवाल, भाकपा-माले महासचिव कॉ. दीपंकर भट्टाचार्य, पटना विवि के इतिहास विभाग की पूर्व अध्यक्ष प्रो. भारती एस कुमार, प्रख्यात कवि अरूण कमल, साहित्यकार प्रेम कुमार मणि, पत्रकार प्रणव कुमार चौधरी, पटना कॉलेज के पूर्व प्राचार्य रमाशंकर आर्य, प्रो. सफदर इमाम कादरी, लोकयुद्ध के संपादक संतोष सहर, कुमार परवेज, विधायक संदीप सौरभ आदि निवेदकों ने इस कार्यक्रम का आह्वान किया है. इसके पूर्व, स्थानीय गौरियामठ से सुबह 9 बजे एक जुलूस भी निकलेगा और बी.के. दत्त लेन स्थित बटुकेशवर दत्त के आवास तक जाएगा. उस स्थान पर एक सभा होगी जिसके बाद वापसी में सतमूर्ति स्थित बटुकेश्वर दत्त की प्रतिमा पर 11 बजे माल्यार्पण होगा. फिर सभी भारतीय नृत्यकला मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं: