बेतिया : शत-प्रतिशत को अविलंब सेकेन्ड डोज से करें लाभान्वित : DM - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 25 नवंबर 2021

बेतिया : शत-प्रतिशत को अविलंब सेकेन्ड डोज से करें लाभान्वित : DM

  • घर-घर जाकर सेकेन्ड डोज नहीं लेने वाले व्यक्तियों को वैक्सीन देने का निर्देश
  • वैक्सीनेशन में लापरवाही एवं शिथिलता को लेकर सिविल सर्जन एवं डीपीएम को शोकॉज

dm-order-for-second-dose-betiya
बेतिया। लाभार्थियों को कोविड-19 टीका के सेकेन्ड डोज से लाभान्वित करने के लिए प्रारंभ की गयी लक्की ड्रा कूपन स्कीम को 05 दिसंबर तक किया गया है विस्तारित।     पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि जिले में वैक्सीनेशन की गति को बढ़ाने की आवश्यकता है। अबतक कोविड-19 वैक्सीन नहीं लेने वाले व्यक्तियों को घर-घर जाकर अथवा नजदीकी टीकाकरण केन्द्रों पर बुलाकर वैक्सीनेशन से लाभान्वित करें। जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में वैक्सीनेशन कार्य प्रगति की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। जिलाधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी ने कहा कि कॉल सेन्टर के माध्यम से भी सेकेन्ड डोज के योग्य लाभार्थियों को कॉल कराकर तथा एसएमएस के माध्यम से टीका का सेकेन्ड डोज लेने को बताएं। उन्होंने कहा कि आमजन को यह भी बतायें कि एक डोज अधूरा, दो से पूरा अर्थात कोरोना से बचाव के लिए सिर्फ फर्स्ट डोज पर्याप्त नहीं है, पूरी तरह सुरक्षित रहने के लिए सेकेन्ड डोज भी बेहद ही जरूरी है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए फर्स्ट एवं सेकेन्ड डोज अत्यंत ही आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिया कि वैक्सीनेशन से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन प्रत्येक दिन उपलब्ध करायी जाय जिसमें कितने घरों पर मेडिकल टीम पहुंची, कितने लोगों ने वैक्सीन लिया आदि शामिल हो। साथ ही घर-घर जाकर टीका देने वाली मेडिकल टीम की रैण्डमली जांच कराने का निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि जिले में कराये जा रहे वैक्सीनेशन कार्य का लगातार समीक्षा एवं अनुश्रवण करेंगे। साथ ही वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित लक्ष्य को अविलंब पूरा करेंगे।   समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि 15.11. 2021 से दिनांक-25.11.2021 तक जिला प्रशासन द्वारा एक अनूठी पहल शुरू की गयी थी, जिसे 05 दिसंबर 2021 तक विस्तारित किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन से लाभान्वित किया जा सके।  इसके तहत 25 नवंबर से 05 दिसंबर के बीच कोविड-19 टीका का सेकेन्ड लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति को एक लक्की ड्रॉ कूपन प्रदान किया जायेगा। 05 दिसंबर के उपरांत निर्धारित तिथि को जिलास्तर पर लक्की ड्रॉ का आयोजन किया जायेगा। इस लक्की ड्रॉ में प्रथम पुरस्कार 32 इंच का एलईडी टीवी, द्वितीय पुरस्कार र्व्हलपुल का 185 लीटर फ्रीज एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में सैमसंग ए0235 मोबाईल फोन शामिल है। जिले के वैसे व्यक्ति जो अबतक कोविड-19 सेकेन्ड डोज नहीं ले सके हैं, वे इस अवसर पर लाभ उठायें एवं सेकेन्ड डोज लें। विदित हो कि जिले में 3 लाख के करीब व्यक्ति अबतक सेकेन्ड डोज नहीं ले पाएं हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कोविड-19 टीका का सिर्फ फर्स्ट डोज पर्याप्त नहीं है, सेकेन्ड डोज लेना भी अतिआवश्यक है। जिलाधिकारी द्वारा वैक्सीनेशन कार्य में लापरवाही एवं शिथिलता बरतने को लेकर सिविल सर्जन एवं डीपीएम को शोकॉज करने का निर्देश दिया गया है।  इस अवसर पर सिविल सर्जन, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी डीपीएम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: