मुंबई, 11 नवंबर, निर्देशक ओम राउत ने बृहस्पतिवार को बताया कि उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग पूरी कर ली है। इसमें अभिनेता प्रभास और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। कई भाषाओं में बनाई जा रही यह फिल्म पौराणिक ग्रंथ ‘रामायण’ पर आधारित है, जिसमें भगवान राम की भूमिका में प्रभास, लंकेश की भूमिका में सैफ अली खान और जानकी की भूमिका में कृति सेनन नजर आएंगी। ओम राउत ने सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग 103 दिन में पूरी करने की जानकारी दी। फिल्म के कलाकारों के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘‘ ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग पूरी हो गई है। एक शानदार सफर पूरा हुआ। इसे आपके साथ साझा करने को उत्साहित हूं। ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग 103 दिन में पूरी की गई।’’ फिल्म का निर्माण ‘टी-सीरीज’ के बैनर तले किया जा रहा है। इसकी शूटिंग फरवरी में शुरू की गई थी। फिल्म के 11 अगस्त 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने की संभावना है।
गुरुवार, 11 नवंबर 2021
आदिपुरुष’ की शूटिंग 103 दिन में की गई पूरी
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें