झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 18 नवम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 18 नवंबर 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 18 नवम्बर

पंचमुखी महाबल हनुमान मंदिर पर मनाया अन्नकूट महोत्सव


jhabua news
पारा । नगर से कुछ ही फलांग दूरी पर स्थित झाबुआ रोड पर  बुधवार शाम को पंचमुखी महाबल हनुमान मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। कार्तिक माह की त्रयोदशी दर्शी बुधवार के अवसर पर महाबल पंचमुखी हनुमान मंदिर झाबुआ रोड़ अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।  शाम को भगवान को 56 भोग लगाकर महा आरती की गई।  जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालु जनों ने भाग लिया । महाआरती के पश्चात अन्नकूट महाप्रसादी का आयोजन किया गया । जों की देर रात तक चला । जिसमे नगर सहित आसपास के क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिकों सहित सैकड़ों धर्मप्रेमी लोगो ने अन्नकूट की महाप्रसादी का धर्म लाभ लिया। इस अवसर पर पंचमुखी महाबल हनुमान मन्दिर के पुजारी राजू दास बैरागी बब्बू महाराज अभिराम दास बैरागी लाखन सिह डोडिया  सहित सन्त गण उपस्थित थे।


नाबालिग से बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने कुछ ही घण्टो में किया गिरफ्तार, पास्को एक्ट में किया प्रकरण दर्ज


पारा।  समीपस्थ ग्राम सिलखोदरी में गत दिवस अपने मामा के घर पैदल जा रही नाबालिग के साथ  दो युवकों ने किया दुष्कर्म । घटना की सुचना मिलते ही पारा पुलिस ने दो नो युवको को किया गिरफ्तार।  उक्त जानकारी देते हुवे पारा पुलिस चौकि प्रभारी सुनीता चोहान ने बताया कि गत दिवस अपने मामा के घर ग्राम अगेरा अकेली पैदल जा रही नाबालिग लड़की को ग्राम सीलखोदरी के दो युवकों ने मोटरसाइकिल से उसका पीछा कर पकड़ लिया और पास के कपास के खेत मे लेजाकर दुष्कर्म किया।  मौका मिलते ही लड़की भाग निकली और घर जाकर अपने परिजनों को बताया । परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस चौकि पारा पर दी और लड़की ने एक युवक की पहचान ओर नाम बताया जिसके आधार पर पुलिस ने तत्काल उक्त युवक को धर दबोचा ओर साथ ही उसके साथी को भी गिरफ्तार कर लिया। पारा पुलिस चौकि पर आपराध क्रमांक 1139 ध् 21 धारा 376 376 क् व 5ध्6 पोक्सो एक्ट आरोपी पूनम  सिंह उर्फ पिंटू पिता भीमा वसुनिया उम्र 35 साल, प्रवीण पिता केकड़िया वसुनिया उम्र 22 साल निवासी सिलखोदरी को दिनांक 17 11 21 को गिरफ्तार कर झाबुआ न्यायालय में पेश किया गया जहां से  दो नो युवकों को जिला जेल झाबुआ  भेज दिया गया


कांग्रेस पार्टी बताये, फिरोज खान गांधी के जन्मदिवस से कौन सी यात्रा शुरू करेंगे ? भाजपा नेताओं ने कांग्रेस की जनजागरण यात्रा को लेकर उठाये सवाल 


झाबुआ । कांग्रेस ने अपने राजनीतिक उद्देश्यों के लिए गांधी सरनेम का जमकर उपयोग किया है, जबकि उस व्यक्ति की कांग्रेस के लोग चर्चा भी नहीं करना चाहते, जिसके कारण स्व. इंदिरा गांधी के परिवार को गांधी सरनेम मिला है। क्योंकि कांग्रेस का कोई नेता स्व. फिरोज खान गांधी का जन्मदिवस या पुण्यतिथि मनाने की बात नहीं करता ? यदि यह सच नहीं है, तो कांग्रेस नेताओं को यह बताना चाहिए कि वे फिरोज खान गांधी की जन्मदिवस से कौन सी यात्रा या अभियान शुरू करने जा रहे हैं ? यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व  जिलाध्यक्षद्वय दौलत भावसार, ओम प्रकाश शर्मा एवं नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक ने इन्दिरागांधी के जन्मदिवस 19 नवंबर से पदयात्रा शुरू करने संबंधी समाचारों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही। श्री भावसार, श्री शर्मा एवं श्री पाठक ने कहा कि कांग्रेस के नेता जिस गांधी परिवार के नाम पर जनता से वोट मांगते हैं उस परिवार को गांधी सरनेम ही स्व. फिरोज खान गांधी के कारण मिला है। लेकिन अपने राजनीतिक लाभ के लिए गांधी सरनेम को भुनाने वाले कांग्रेसियों ने स्व. फिरोज खान गांधी को भुला दिया है। जबकि स्व. फिरोज खान गांधी की भी देश की राजनीति में सक्रिय भूमिका रही है और वे महात्मा गांधी तथा पं. जवाहरलाल नेहरू दोनों से ही जुड़े रहे हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और कांग्रेसियों ने अपनी संकीर्ण सोच के चलते कभी स्व. फिरोज खान गांधी का जन्मदिवस या उनकी पुण्यतिथि पर कोई आयोजन नहीं किया। देश में लंबे समय तक सत्ता में रही कांग्रेस पार्टी ने स्व. इंदिरा गांधी, स्व. राजीव गांधी, स्व. संजय गांधी के नाम पर तो भवनों, सड़कों और संस्थानों के नाम रखे, लेकिन यहां भी स्व. फिरोज खान गांधी को जानबूझकर नजरअंदाज कर दिया। नेतात्रय ने कहा कि कांग्रेसियों की इस सोच से यह स्पष्ट हो गया है कि स्व. इंदिरा जी की पुण्यतिथि या जन्मदिवस पर आयोजन करके कांग्रेस के लोग सिर्फ ढोंग करना चाहते हैं, जनता को गुमराह करना चाहते। वास्तव में उनके मन में स्व. इंदिरा जी के प्रति नाममात्र की श्रद्धा भी नहीं है, वर्ना वे स्व. इंदिरा जी के पति को इस तरह हाशिए पर नहीं ढकेलते।


भाजपा नगर मंडल ने बेंड मास्टर श्री गोवर्धनभाई के परिवार को सहायता राषि भेंट की । पण्डित महेन्द्र तिवारी ने पांच हजार की आर्थिक सहायता राषि दी


sehore news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल झाबुआ द्वारा अपने दायित्वों के साथ ही सेवा कार्यो का भी पूरी क्षमता के साथ निर्वाह किया जारहा है । गुरूवार को भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक के नेतृत्व में मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने विगत दिनों नगर के प्रसिद्ध बेंडमास्टर गोवर्धनलाल पंवार के असामयिक निधन पर वार्ड नम्बर 10 बसंत कालोनी में उनके निवास पर पहूंच कर उनके परिजनों को सान्त्वना प्रदान की तथा उन्हे भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर  नगर भाजपा मंडल की ओर से स्वर्गीय गोवर्धनलाल पंवार की पत्नी श्रीमती लक्ष्मीबाई पंवार  को 5000 रूपये की आर्थिक सहायता राशि पण्डित महेन्द्र तिवारी की ओर से भेंट की गई। श्री अंकुर पाठक के अलावा इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला कार्यालय मंत्री पण्डित महेन्द्र तिवारी, गोपाल बेगवाले, उपाध्यक्ष मितेश गादिया, जुवानसिंह गुण्डिया, राजेश थापा,  किशोर भाबर, रवि थापा, स्वीट गोस्वामी, विपीन गुगराडे, राजू सिकरवाल, राजेन्द्र सोनी सहित भाजपा के कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे । श्री पाठक ने बताया कि भाजपा नगर मंडल का मुख्य ध्येय ही जरूरत मंदों की सेवा एवं मदद करना है तथा भविष्य में भी मंडल द्वारा ऐसे जरूरतमंदों को मदद करने में कोई कसर नही छोडेगें । पंवार परिवार ने भाजपा नगर मंडल द्वारा दिये गये सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया ।


क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर ने श्री माणिभद्र जैन तीर्थ देवझिरी पहुंचकर प्रभु की आरती कर पूजन की, आचार्य सुयष सूरीष्वरजी मसा के दर्षन-वंदन का भी लिया लाभ


jhabua news
झाबुआ। शहर के समीपस्थ श्री माणिभद्र जैन तीर्थ देवझिरी पर इन दिनों चातुर्मास चल रहा है। चातुर्मास के अंतर्गत आचार्य सुयश सूरीश्वरजी मसा विराजमान है। जैन मंदिर एवं आचार्य श्रीजी के दर्शन-वंदन हेतु यहां विशेष रूप से 16 नवंबर, मंगलवार देर शाम रतलाम-झाबुआ-आलीराजपुर जिले के सांसद गुमानसिंह डामोर ने पहुंचकर प्रभु की पूजन-आरती के साथ आचार्य श्रीजी के भी दर्शन कर उनसे धर्म संबंधी चर्चा की। सांसद श्री डामोर के यहां पहुंचने पर उनकी आगवानी श्री माणिभद्र जैन मंदिर के प्रमुख ट्रस्टी निर्मल मेहता ने करते हुए संध्याकाल होने से आदिनाथ प्रभु, श्री मणिभद्र भगवान एवं दादा गुरूदेवजी की आरती एवं पूजन का लाभ क्षेत्रीय सांसद श्री डामोर ने किया। इस अवसर पर मंदिर से जुड़े वरिष्ठजनांे में बाबुलाल कोठारी, प्रकाशचन्द्र जैन, मालवा जैन श्वेतांबर महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता यशवंत भंडारी, कमलेश लोढ़ा जितेन्द्र जैन आदि ने भी शब्दांे के माध्यम से सांसद का स्वागत किया। बाद समीप कक्ष में विराजमान आचार्य श्रीजी से सांसद श्री डामोर द्वारा कुछ देर पर धर्म पर चर्चा करने के साथ ही उन्हें आचार्य श्रीजी ने आर्शीवाद प्रदान करते हुए मंगल कामना की।


पेयजल की आपूतर््िा समूचे ग्रामीण क्षेत्र में निर्वाद्ध रूप से हो, ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित नलजल/जल प्रदाय योजनाओं के सुचारू संचालन हेतु दिशा निर्देश जारी


झाबुआ,। मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश के पालन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन  द्वारा  कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी झाबुआ एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देश जारी किए है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित नलजल/जल प्रदाय योजनाओं के सुचारू संचालन हेतु दिश निर्देश जारी किए हैं। जिसमें ग्रामीणों केा पेयजल की कमी न हो और उन्हें पर्याप्त पीने के पानी की उपलब्धता हो इस संबंध में कार्यवाही ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक, जनपद पंचायत के मैदानी अधिकारियों एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मैदानी अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश जारी किए गए है। जिसमें नलजल/जल प्रदाय योजनाओं के संबंध में प्राप्त शिकायत समस्या का निराकरण तत्काल किया जावे। इस हेतु जनपद पंचायत कार्यालय में एक कन्ट्रोल रूम की स्थापना भी की जावे एवं इस कन्ट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी का नाम, पदनाम, मोबाईल नंबर जारी किया जाए। जिला स्तर पर अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ का मो. नं. 9425438193 को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्राप्त शिकायत समस्या एवं उसके निराकरण की जानकारी कलेक्टर महोदय को प्रति सप्ताह आयोजित टीएल की बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा।


जिले के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र की कम्‍पनियों में रोजगार प्राप्ति के अवसर


झाबुआ,। जिले के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र की कम्‍पनियों में रोजगार प्राप्ति के अवसर मुहैया कराने के लिये कलेक्‍टर श्री सोमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में दिनांक 23.11.2021 को ग्राम पंचायत भवन खवासा, दिनांक 24.11.2021 को ग्राम पंचायत भवन काकनवानी,दिनांक 25.11.2021 को ग्राम पंचायत भवन सारंगी एवं दिनांक 26.11.2021 को ग्राम पंचायत भवन रायपुरिया में प्रातः 11ः00 बजे से अपरान्‍ह 03ः00 बजे तक कौशल एवं रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिले के शिक्षित बेरोजगार आवेदक जिनकी उम्र 18-40 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्‍यात-5वीं से12वीं, स्‍नातक उत्‍तीर्ण हैं वे इस कौशल एवं रोजगार मेलों के माध्‍यम से रोजगार प्राप्‍त करने हेतु साक्षात्‍कार में सम्मिलित हो सकते हैं। कौशल एवं रोजगार मेलों में उपस्थित निजी क्षेत्र की कम्‍पनियों के भर्ती अधिकारियों से मासिक वेतन,सुविधाऐं आदि अन्‍य जानकारी के लिये साक्षात्‍कार के समय विस्‍तृत चर्चा कर सकते हैं।


जिला न्यायालय परिसर झाबुआ एवं तहसील न्यायालय पेटलावद एवं थांदला में वर्ष की अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन


jhabua news
झाबुआ,।  दिनांक 11 दिसम्बर-2021 दिन शनिवार को जिला न्यायालय परिसर झाबुआ एवं तहसील न्यायालय पेटलावद एवं थांदला में वर्ष की अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारी हेतु आज दिनांक 17.11.2021 को माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार जी के मार्गदर्शन एवं अपर जिला न्यायाधीश/सचिव श्री लीलाधर सोलंकी जी की अध्यक्षता में न्यायालय परिसर झाबुआ में स्थित ए.डी.आर. सेंटर भवन में अधिक -से-अधिक प्रिलिटिगेशन एवं लंबित प्रकरणों को रखे जाने एवं लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु अभिभाषक संघ, बी.एस.एन.एल. विभाग, नगर पालिका, विद्युत विभाग एवं समस्त बैंक प्रबधंकों के साथ प्री-सिटिंग बैठक आयोजित की गई जिसमें लोक अदालत के माध्यम से अधिक-से-अधिक राजीनामा के आधार पर निराकरण कराने हेतु विचार-विमर्श किया गया। लोक अदालत में बैंक वसूली, बिजली बिल वसूली, नगरपालिका कर वसूली एवं बी.एस.एन.एल. बिल वसूली आदि के मामले रखे जायेगे जिसमें पक्षकारों को बकाया राशि जमा करने पर नियमानुसार छूट प्राप्त रहेगी। बैठक में विभागों से आये अधिकारीगण उपस्थित रहें।


शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल कल्याणपुरा जिला झाबुआ में नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाऐं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाऐं)

  • योजना-2015 अंतर्गत विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन

jhabua news
झाबुआ,।  दिनांक 17.11.2021 को माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार जी के मार्गदर्शन एवं अपर जिला न्यायाधीश/सचिव श्री लीलाधर सोलंकी जी की अध्यक्षता में शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल कल्याणपुरा जिला झाबुआ में नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाऐं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाऐं) योजना-2015 अंतर्गत विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर को संबोधित करते हुये अपर जिला न्यायाधीश/सचिव श्री लीलाधर सोलंकी जी ने अपने उद्बोधन में बताया की सदैव अपने गुरूओं का सम्मान करने और उनसे हमेशा अच्छी शिक्षा लेने की बात गई। गुरू और शिष्य का संबंध उसी प्रकार का रहता है जिस प्रकार का कुम्हार अपने कच्चे मिट्टी के घडे को बनाने में बाहर से चोट मारता है लेकिन अंदर से सहारा देने के लिए हाथ लगाये रहता है। शिक्षक सदैव विद्यार्थी को सभी प्रकार का ज्ञान देता है और अच्छे नागरिक बनने का मार्ग प्रशस्त करता है। श्री सोलंकी जी ने उपस्थित छात्र/छात्राओं को मोटरयान के बारे में  बताया कि बाईक चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाना चाहिए 18 वर्ष की कम आयु वाले बच्चों को मोटरसाईकिल नहीं चलाने देना चाहिए। ड्राईविंग लाईसेंस एवं गाड़ी का बीमा अनिवार्य रूप से होना चाहिए, गाडी पर क्षमता से अधिक सवारी बिठाकर नही चलाना चाहिए। दुर्घटना होने के बाद अगर किसी के पास गाड़ी का बीमा पॉलिसी नहीं होगी तो वाहन मालिक को स्वयं आहत को पैसा देना पड़ता है। शिविर में निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह योजना, नेशनल लोक अदालत आदि विषयों पर जानकारी प्रदान की गई। शिविर को संबोधित करते हुये वरिष्ठ अधिवक्ता श्री दिनेश सक्सेना ने छात्र/छात्राओं को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम-2006 की जानकारी देते हुए कहा कि प्रायः यह देखने में आता है कि बच्चों का कम उम्र में विवाह कर दिया जाता है या बालक-बालिका नासमझी के कारण भाग कर विवाह कर लेते है। उन्होंने कहा कम उम्र में विवाह को अधिनियम द्वारा प्रतिषेध किया गया है एवं दंडनीय बनाया गया है। बाल विवाह करवाने वाले दोषी होते है। श्रीमती ठाकुर ने कहा कि विवाह के लिए बालिका की आयु कम से कम 18 वर्ष एवं बालक की आयु 21 वर्ष पूर्ण करने के बाद ही विवाह किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दहेज लेना एवं देना अपराध है। शिविर में सुश्री प्रतिभा सोनी द्वारा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि अगर कोई व्यक्ति आपको स्कूल, कोचिंग या बाजार जाते समय स्पर्श करता है जिससे आपको असुरक्षित और गंदा महसूस होता है तो ये असुरक्षित स्पर्श है, इसका विरोध करें। ऐसा करने वाला आपकी जान पहचान वाला या आपका रिश्तेदार, टीचर, पड़ोसी कोई भी हो सकता है। ऐसा भी हो सकता है कि वो आपको लालच देकर या डरा धमका कर ऐसा कर रहा हो यदि ऐसा है तो तुरंत इसका विरोध करें। आप शोर मचाकर लोगो को इकट्ठा करें, अपने माता-पिता को तुरंत इसकी सूचना दें। आप अपने शिक्षको से इस बारे में बता करे तथा चाइल्ड लाईन 1098 पर शिकायत करे और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे। कार्यक्रम में अधिवक्ता श्री मुकुल सक्सेना बच्चों को भारतीय संविधान की उद्देशिका समझाई गई एवं राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत, मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्योें के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। उक्त शिविर में स्कूल प्राचार्य श्री पी.एस. चौहान एवं स्टॉपगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री एस.के. मिश्रा ने किया एवं आभार सरपंच कल्याणपुरा श्री शंकरसिंह हटिया ने माना।


एन.सी.सी. षिविर का समापन


jhabua news
झाबुआ, । शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ की एन.सी.सी. इकाई द्वारा 21, म0प्र0 प्रदेश बटालियन एन.सी.सी. रतलाम के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एच.पी.एच. अहलावत, प्रषासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एनजेएस सिधु तथा संस्था प्रमुख एवं प्राचार्य डॉ0 एच.एल. अनिजवाल के निर्देशानुसार महाविद्यालय के एन.सी.सी. अधिकारी केप्टन डॉ0 गोपाल भूरिया के मार्गदर्शन में एन.सी.सी. सी.ए.टी.सी.  षिविर का ष्समापन दिनांक 17/11/2021 को किया गया । उक्त षिविर दिनांक 08/11/2021 से 17/11/2021 तक आयोजित रहा । षिविर में प्रषिक्षक नायब सुबेदार जनक राज, हवलदार क्रिषन कुमार थे । सम्पूर्ण केम्प कम्पनी कमांडर केप्टन डॉ0 गोपाल भूरिया के निर्देषन में सम्पन्न हुआ । कैम्प के दौरान प्रमुख एवं प्राचार्य डॉ0 जे.सी. सिन्हा, डॉ0 रविन्द्र सिंह, प्रषासनिक अधिकारी ने कैम्प का निरीक्षण किया तथा केडैटस को विभिन्न प्रकार की जानकारियॉ दी गयी । कैम्प प्रति दिवस प्रातः 08ः00 बजे से सायंकाल 06ः00 बजे तक संचालित हुआ। जिसमें ड्रील, वेपन ड्रील, फुट ड्रील, वेपन ट्रेनिंग ऑप्टीकल्स ष्षोसल सर्विसेष मेप रिडिंग एफ सी एण्ड बी सी, सेक्षन फारमेषन, हेल्थ एण्ड हाईजिंग, पर्सनालिटि डेवलपमेंट, नेषनल इंट्रीग्रेषन, आपदा प्रबंध, सामन्य ज्ञान आदि विषयों पर व्याख्यान दिये गये । इसके अलावा पुलिस विभाग द्वारा यातायात के नियमों, निर्देर्षो की जानकारी केडेटस को दी गयी । साथ ही जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेषन, प्राथमिक उपचार पर व्याख्यान दिया गया । षिविर का समापन प्रभारी प्राचार्य डॉ0 संजू गांधी के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ0 रविन्द्र सिंह प्रषासनिक अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर नायब सुबेदार जनक राज, हवलदार क्रिषनकुमार, श्री रैमसिंह डामोर उपस्थित थे । षिविर में 58 एन.सी.सी. केडेटस ने सहभागिता की।


एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न


jhabua news
झाबुआ। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुभारम्भ किए गए मध्यप्रेदश राज्य हिमोग्लोबिनापैथी मिशन के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला झाबुआ हिमोग्लोबिनोपैथी (सिकल सेल और हिमोग्लोबिन के अन्य असमान्य रूप) की रोकथाम और प्रबंधन डॉ. अर्चना मिश्रा उप संचालक की उपस्थिति में उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न हुई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. श्री राहुल गणावा एवं समस्त बीएमओ उपस्थित थे।


राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद् नई दिल्ली की टीम ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय रजला का किया आकस्मिक निरीक्षण, शाला की समस्त गतिविधियां जानकर प्रसन्नता व्यक्त की


jhabua news
झाबुआ। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद् नई दिल्ली की टीम द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय रजला विकासखंड रामा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जानकारी देते हुए प्राथमिक विद्यालय रजला के प्रधान पाठक कालूसिंह सोलंकी ने बताया कि भारत सरकार की एनसीईआरटी नई दिल्ली टीम द्वारा शाला में आकर निरीक्षण किया गया। जिसमें भारत सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं का शाला स्तर शाला स्तर पर किस तरह संचालन हो रहा है। इसके तहत गणवेश, एमडीएम, निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें एवं शाला की अन्य सुविधाओं के बारे समस्त जानकारी टीम ने संस्था स्टॉफ से प्राप्त की। टीम द्वारा बच्चों को पढ़ाई से संबंधित प्रश्न पूछे गए। साथ ही उनको स्टेंड अप करके आवश्यक गतिविधियों के बारे में पूछा गया। साथ ही कोरोनाकाल में बच्चों ने किस तरह पढ़ाई की, इसके बारे मंें भी उन्हीं से पूछा।


शिक्षको द्वारा बच्चांे को पढ़ाने का तरीका देखा

शिक्षकों द्वारा प्रेजेंटेशन टीम के सम्मुख दिए गए। प्रधान पाठक श्री सोलंकी न आगेे बताया कि टीम द्वारा शिक्षकों को बच्चों के सामने प्रेजेंटेशन पढ़ाई से संबंधित। शिक्षक विद्यार्थियों को किस तरह पढ़ाते हैं, उसका भी टीम ने बारिकी से अवलोकन किया। टीम ने झाबुआ ट्राइबल क्षेत्रों की शैक्षणिक, सांस्कृतिक, आर्थिक सामाजिक, आचरण पर भी डॉक्यूमेंट एवं डॉक्यूमेंट्री की जानकारी प्राप्त की। पूरी टीम ने शाला की गतिविधियांे को देखकर समस्त स्टॉफ की सराहना की। निरीक्षण अवसर पर शाला के प्रधान पाठक   कालूसिंह सोलंकी, निलेश परमार, महेश बामनिया, थावरी डावर संता भाबोर, रेखा मोरी आदि सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।

कोई टिप्पणी नहीं: