केरल हाई कोर्ट ने जजों के विरुद्ध कदाचार के आरोप वाली याचिका खारिज की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 1 नवंबर 2021

केरल हाई कोर्ट ने जजों के विरुद्ध कदाचार के आरोप वाली याचिका खारिज की

kerala-hc-dismisses-corruption-petition-against-judges
कोच्चि, एक नवंबर, केरल उच्च न्यायालय ने सोमवार को उन दो याचिकाओं को खारिज कर दिया जिनमें अदालत के एक सेवारत न्यायाधीश तथा दो सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के विरुद्ध न्यायिक कदाचार का आरोप लगाया गया था। मरडु फ्लैट विध्वंस मुद्दे के संबंध में न्यायाधीशों द्वारा पारित आदेश के सिलसिले में उक्त आरोप लगाए गए थे। न्यायमूर्ति पी बी सुरेश कुमार ने कहा कि याचिकाएं इस लायक नहीं हैं कि उनकी सुनवाई की जाए। अदालत के निर्णय का कारण बताते हुए विस्तृत आदेश अभी उपलब्ध नहीं कराया गया है। वकील यशवंत शिनॉय के जरिये दायर दोनों याचिकाओं में अनुरोध किया गया था कि न्यायाधीशों के विरुद्ध न्यायिक कदाचार की शिकायतों की जांच के लिए एक समिति का गठन किया जाए और शिकायतकर्ता को उसकी शिकायत पर पारित किये गए किसी भी आदेश की प्रति उपलब्ध कराई जाए।

कोई टिप्पणी नहीं: