मुंबई, नौ नवंबर, महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) ने मंगलवार को अपने 376 कर्मचारियों को हड़ताल में भाग लेने के लिए निलंबित कर दिया। इस बीच, एमएसआरटीसी कर्मचारियों की हड़ताल आज 13वें दिन में प्रवेश कर गयी । अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इन कर्मचारियों को कथित तौर पर दूसरों को आंदोलन में शामिल होने के लिए उकसाने के आरोप में निलंबित किया गया है। उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों को निलंबित किया गया है, वे एमएसआरटीसी के 45 बस डिपो में तैनात हैं। अधिकारी ने कहा कि सांगली और नांदेड़ संभाग से सबसे अधिक 58-58 कर्मचारियों को निलंबित किया गया है, इसके बाद यवतमाल संभाग से 57 कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। मंगलवार सुबह एमएसआरटीसी के 250 में से 247 डिपो में बस संचालन ठप रहा। कर्मचारी एमएसआरटीसी का विलय राज्य सरकार में करने की मांग कर रहे हैं। कर्मचारियों को निलंबित करने का कदम तब उठाया गया है जब मामले में बम्बई उच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र सरकार की ओर से पूरा सहयोग देने और राज्य सरकार के साथ एमएसआरटीसी के विलय की उनकी मांग पर विचार करने के लिए एक पैनल गठित करने के बावजूद हड़ताल समाप्त नहीं करने के उनके ‘‘अड़ियल रवैये’’ की निंदा की। इससे पहले दिन में, महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब ने कहा था कि हड़ताल को लेकर अवमानना याचिका दायर की जा रही है।
मंगलवार, 9 नवंबर 2021
एमएसआरटीसी ने 376 कर्मचारियों को निलंबित किया
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें