झारखंड : नक्सलियों ने विस्फोट कर पटरी क्षतिग्रस्त की, नौ घंटे बाद रेल यातायात बहाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 20 नवंबर 2021

झारखंड : नक्सलियों ने विस्फोट कर पटरी क्षतिग्रस्त की, नौ घंटे बाद रेल यातायात बहाल

naxal-blast-railway-track-in-jharkhand
लातेहार, 20 नवम्बर, झारखंड में पलामू प्रमंडल के लातेहार जिले में बीती देर रात प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के हथियारबंद दस्ते ने विस्फोट करके रेलवे पटरियों के एक हिस्से को उड़ा दिया जिससे बड़काकाना-गढवा रेलखंड पर ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं। पुलिस ने यह जानकारी दी। मेदिनीनगर में पलामू क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) राज कुमार लकड़ा ने शनिवार को बताया कि माओवादियों ने देर रात्रि लगभग 12.50 बजे धनबाद रेल मंडल में टोरी-लातेहार रेल खंड पर रिचुघूटा और देमू रेलवे स्टेशन के बीच बम विस्फोट करके अप एवं डाउन डाल्टनगंज रेलवे लाइन पर कंक्रीट स्लीपर को उड़ा दिया जिससे इस रेल खंड पर रेल यातायात लगभग नौ घंटे बाधित रहा। प्रतिबंधित संगठन ने अपने शीर्ष कमांडर प्रशांत बोस उर्फ किशन जी और उसकी कमांडर पत्नी की गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार को देशव्यापी बंद का आह्वान किया है। उससे कुछ घंटे पहले घटना को अंजाम दिया गया। अधिकारी ने बताया कि पटरी क्षतिग्रस्त होने की वजह से बड़काकाना-गढवा रेलखंड पर रेलगाड़ियों का परिचालन ठप हो गया और सुबह लगभग सवा दस बजे तक मरम्मत कर इस रेलखंड पर रेल यातायात बहाल कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मध्य पूर्व रेलवे के धनबाद मंडल के तहत उक्त स्थल पर माओवादियों द्वारा आहूत बंद के पूर्व हुए बम विस्फोट के बाद पलामू, गढ़वा और लातेहार जिले में पुलिस को और सतर्क कर दिया गया है । इस बीच धनबाद मंडल के रेलवे के प्रवक्ता प्रभात कुमार मिश्रा ने बताया कि विस्फोट से रेलवे पटरी को कोई विशेष नुकसान नहीं हुआ था, लेकिन रेलवे लाइन के नीचे की कंक्रीट की स्लीपर उड़ गयी जिसे ट्रैक को काटकर ठीक करना पड़ा और इसलिए रेलवे लाइन को पुनः चालू करने में समय लग गया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा माओवादियों के बम विस्फोट में एक डीजल इंजन की ट्रॉली भी क्षतिग्रस्त हुई है। बम विस्फोट की खबर फैलने के बाद मेदिनीनगर बस स्टेशन से यात्री बसों के रांची के लिए परिचालन को भी रोक दिया गया। धनबाद मंडल के रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के चलते कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया। उन्होंने बताया कि 8636 सासाराम-रांची ट्रेन, जो सासाराम से शनिवार को चलेगी, वह सोननगर-गढ़वा-टोरी के बदले वाया सोननगर-गया-कोडरमा-नेसुबोगोमो-राजाबेरा-मुरी होकर चलेगी। इसी तरह 8310 जम्मू तवी-सम्बलपुर स्पेशल ट्रेन गढ़वा-बरकाकाना की जगह वाया गया-कोडरमा-नेसुबो गोमो-राजाबेरा होकर जाएगी। अधिकारियों के अनुसार 03364 डिहरी आन सोन बरवाडीह स्पेशल और 03362 बरवाडीह नेसुबोगोमो स्पेशल ट्रेनों को विस्फोट के चलते रेलवे ने रद्द कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: