नुसरत भरुचा की फिल्म 'छोरी' का ट्रेलर रिलीज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 17 नवंबर 2021

नुसरत भरुचा की फिल्म 'छोरी' का ट्रेलर रिलीज

nusrat-bharucha-chhori
मुंबई, 17 नवंबर, बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा की आने वाली फिल्म 'छोरी' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। नुसरत भरूचा की हॉरर फिल्म 'छोरी' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म मराठी फिल्म 'लापाछापी' का हिंदी रीमेक है।फिल्म में नुसरत भरुचा ने एक प्रेग्नेंट की भूमिका निभाई है, जिसे छिपने के लिए मजबूर किया जाता है और वह एक डरावने घर में पहुंच जाती है। विशाल फुरिया निर्देशित फिल्म छोरी में नुसरत भरूचा के साथ मीता वशिष्ठ, राजेश जायस, सौरभ गोयल और यानिया भारद्वाज जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं। विशाल फुरिया ने कहा, “छोरी एक विशिष्ट भारतीय कहानी है जो दर्शकों के सामने आने का इंतजार कर रही है। छोरी के साथ हमारा उद्देश्य इस डरावनी कहानी को फिल्म देखने वालों के एक व्यापक वर्ग तक ले जाना है और इस शैली के प्रशंसकों को पहले की तरह डरावनी अनुभव करने की अनुमति देना है। ”

कोई टिप्पणी नहीं: