सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 29 नवम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 29 नवंबर 2021

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 29 नवम्बर

अकादमी क्रिकेट प्रतियोगिता बुधवार को खेला जाएगा फाइनल मैच


सीहोर। शहर सहित आस-पास के प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को मंच देने के उद्देश्य से पीपीसीए के तत्वाधान में बीएसआई मैदान पर खेली जा रही अकादमी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल बुधवार की सुबह खेला जाएगा और प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण गुरुवार की शाम को साढ़े चार बजे किया जाएगा। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि गत दिनों आरंभ हुई पीपीसीए के तत्वाधान में अकादमी क्रिकेट प्रतियोगिता में चार टीमों को शामिल किया गया था। प्रतियोगिता में शानदार खेला का प्रदर्शन करते हुए पीपीसीए रेड और पीपीसीए ब्लू के मध्य खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में अनेक खिलाडिय़ों ने शानदार खेला का प्रदर्शन करते हुए खेल के हर क्षेत्र में अपनी कला दिखाई है। बुधवार की सुबह नौ बजे 90-90 ओवर का यह दो दिवसीय मैच खेला जाएगा। इसके पहले दिन बल्लेबाजी करने वाली टीम 90 ओवर खेलेगी और उसके बाद गुरुवार दूसरी टीम 90 ओवर में लक्ष्य का पीछा करने उतरेगी। गुरुवार को समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विधायक सुदेश राय, एसडीएम बृजेश सक्सेना, कोतवाली थाना प्रभारी नलिन बुधोलिया, समाजसेवी नितिन कुशवाहा, पंकज गुप्ता, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अतुल तिवारी, वीरु वर्मा और राहुल सिंह आदि विजेता टीम को ट्राफ और अन्य पुरस्कारों को वितरण करेंगे। प्रतियोगिता में पीपीसीए के कोच चेतन मेवाड़ा, अतुल त्रिवेदी और आदर्श राय ने सभी खेल प्रेमियों से खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है। अपील करने वालों में कोच मदन कुशवाहा, आशीष शर्मा, हेमंत केसरिया, राकेश धनगर, संजय पटेल, महेन्द्र शर्मा, अभिषेक परसाई, कमलेश पारोच, संतोष पांडे, नागेन्द्र व्यास, राजेश विलय, गौरव पिचोनिया, अतुल कुशवाहा, प्रकेंश राय, सचिन कीर, अमित शर्मा आदि शामिल है।


आज खेला जाएगा अंडर-13 क्रिकेट मुकाबला

मंगलवार को सुबह नौ बजे पीपीसीए के तत्वाधान में अंडर-13 की दो क्रिकेट टीमों के मध्य मुकाबला खेला जाएगा। उक्त मैच 30-30 ओवर का खेला जाएगा। इसमें काका ए और काका बी के मध्य मुकाबला खेला जाएगा। 


बहुमत के लिये नही सर्वमत के लिए कार्यकर्ताओ को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी एल संतोष ने 50% वोट का दिया लक्ष्य सीहोर जिला भाजपा कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न


sehore news
सीहोर। अभी हमे 42 से 43 % वोट प्राप्त होता है हम जीतते है लेकिन हमें वोट नही देने वालो का प्रतिशत अधिक है हमें बहुमत के लिये नही सर्वमत के लिए आने वाले विधानसभा के चुनाव में 50% वोट का लक्ष्य सामने रख कर अभी से कार्य शुरू करना है। ताकि पूरे देश मे भारत माता की जय गूंजे उक्त उदगार भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी एल संतोष ने आज सीहोर जिला भाजपा कार्यसमिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहे। श्री बी एल संतोष ने कहा इस लक्ष्य को पाने के लिये कार्यकर्ताओ को केवल प्रत्येक सप्ताह 2 ऐसे नये कार्यकर्ताओ,सदस्यों,परिवारों के पास पहुचना है जो भाजपा को वोट नही करते है उनसे मिले अपनी बात रखे,अपनी केंद्र प्रदेश सरकार की योजनाओं,कार्यो से उन्हें अवगत कराये। श्री संतोष ने कहा मेरिट में आना आसान है,लेकिन मेरिट में हमेशा बने रहना बहुत मुश्किल है ऐसा हो सकता है। इसके लिये हमें ओर कड़ी मेहनत करना होगी। जनप्रतिनिधियों को भी उन्होंने इसको लेकर मूलमंत्र दिया। संगठन में हमेशा नवाचार होते रहना चाहिये अपना दायरा बढ़ाये युवाओं,महिलाओं,छात्रों, अनुसूचित जाति वर्ग के लोगो,किसानों,व्यापारियों से मिले उन्हें जोड़े। सरकार की योजनाओं को घर घर पहुचाये,पात्र लोगो को योजनाओं का लाभ दिलाये। वरिष्ठ कार्यकर्ता बूथ,नगर ग्राम केंद्र,मंडल के कार्यकर्ताओं से सतत सम्पर्क में रहे। संगठन हमेशा युवा रहे इसके लिये नये लोगो को जोड़े। कोरोना काल मे एक मात्र भाजपा के कार्यकर्ता ही सेवा कार्य मे नजर आये बाकी पार्टी कवरन्टीन हो गई थी। वरिष्ठ अपने बूथ पर वरिष्ठ नही एक कार्यकर्ता के रूप में अन्य कार्यकताओ के साथ अपनत्व बनाये रखे। बूथ कमेटी आपकी पार्टी की असली ताकत है। सभी कार्यकर्ता सरकार की योजना आखरी इकाई बूथ तक पहुचाये।  जिला कार्यसमिति को मप्र भाजपा के अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज सीहोर जिले का सौभाग्य है कि जिला कार्यसमिति की बैठक में भाजपा के संगठन महामंत्री श्री बी एल संतोष जी का मार्गदर्शन मिल रहा है। हमे जिले के सभी बूथों को सक्षम बनाना है,नगर ग्राम केंद्रों को सक्षम बनाना है,मंडलों को स्वावलंबी बनाना है। श्री बी डी शर्मा ने आज अपने सम्बोधन में स्वर्गीय श्री कुशाभाऊ जी ठाकरे,श्री कैलाश जोशी,श्री सुंदरलाल पटवा सहित उन सभी का स्मरण किया जिनके पुरुषार्थ से आज पार्टी इस मुकाम तक पहुची। श्री शर्मा ने दो योजनाओं की विस्तारक योजना एवं समर्पण निधि योजना की भी विस्तार से जानकारी दी। भाजपा सीहोर जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने बैठक में जिले का वृत प्रस्तुत कर स्वागत उद्बोधन दिया। पूर्व जिला अध्यक्ष सीताराम यादव ने अतिथि परिचय दिया।  सीहोर जिला भाजपा कार्यसमिति बैठक में भाग लेने आज भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी एल संतोष सीहोर पहुचे। क्रिसेंट वाटर पार्क में आयोजित जिला कार्यसमिति की बैठक का शुभारम्भ पंडित दीनदयाल उपाध्याय डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। जिला कार्यसमिति की बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी एल संतोष,मप्र भाजपा के प्रभारी श्री मुरलीधर राव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा, मप्र भाजपा के सह संगठन महामंत्री श्री हितानन्द जी शर्मा,प्रदेश भाजपा की महामंत्री एवं भोपाल संभाग की प्रभारी सुश्री कविता पाटीदार,प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी सहित जिले के विधायक श्री करणसिंह वर्मा,श्री सुदेश राय, श्री रघुनाथसिंह मालवीय,सहित सभी अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष लखन यादव ने एवं आभार जिला महामंत्री श्री धारासिंह पटेल ने व्यक्त किया। 


श्रीराम कथा में धूमधाम से मनाया भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव, संसार में माता पिता का स्थान सर्वोपरि-श्री राघवेन्द्राचार्य महाराज 


sehore news
सीहोर। शहर के चाणक्यपुरी स्थित श्री गोंदन सरकार धाम हनुमान मंदिर में अनंत श्री विभूषित पंडित श्री महावीर शरण चतुर्वेदी दद्दा जी की पुण्य स्मृति के उपलक्ष्य में जारी श्रीराम कथा में सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था और उत्साह के साथ भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया। सोमवार को कथा व्यास पंडित श्री राघवेन्द्राचार्य महाराज ने कहा कि हमें वही कार्य करना चाहिए, जिससे धर्म की रक्षा हो तथा समाज का कल्याण हो। संसार में माता पिता का स्थान सर्वोपरि है, उनकी सेवा से बड़ी कोई भक्ति नहीं। उन्होंने कहा कि जिसने परमात्मा के चरणों में प्यार नहीं किया वह सांसारिक क्रियाएं भोगता रहेगा। यम, नियम, आसन, ध्यान, धारणा, प्राणायाम, समाधि है, हरिनाम सीधी समाधि है। उदारता आपको सम्मान दिलाती है और भक्ति प्रेम करना सिखाती है। इस मौके पर उन्होंने यहां पर मौजूद श्रद्धालुओं से भगवान श्रीराम की भक्ति करने का आह्वान करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी में सेवा भाव कम हो गया है। जिससे अब तो बुढ़ापा एक अभिशाप बनकर रह गया है, इसी कारण वृद्धाश्रमों की संख्या दिनोदिन बढ़ती जा रही है। भारतीय संस्कृति दिन-प्रतिदिन खत्म होने के कगार की ओर बढ़ रही है। युवा पीढ़ी अपनी सभ्यता और संस्कृति को भूल रही है। ऐसे समय में युवाओं को शिक्षा के साथ संस्कार ज्ञान देना होगा। हम अपने बच्चों को शिक्षा और संस्कार दोनों की ज्ञान दें। जब बात राष्ट्र की हो, धर्म की हो, भारतीय संस्कृति की हो तब भारत का साधू अपनी ज्ञान की झोली फैलाने में संकोच नहीं करता।


जो मन से योगी, तन से निरोगी और धन का समाज में उपयोगी

श्रीराम कथा के तीसरे दिन कथा व्यास पंडित श्री राघवेन्द्राचार्य महाराज ने कहा कि जीवन उसी का सार्थक है। जो मन से योगी, तन से निरोगी और धन का समाज में उपयोगी है। जीवन उसी का सफल है जो अपना नहीं अपनो और परायों का कल्याणा करें। श्रीराम कथा में विस्तार से सती चरित्र और भगवान शंकर और पार्वती के विवाहोत्सव की कथा का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने कहा कि जो मनुष्य सच्चे मन से श्रीराम कथा का श्रवण कर लेता है, उसका लोक ही नहीं परलोक भी सुधर जाता है। मनुष्य जीवन बहुत दुर्लभ है और बहुत सत्कर्मों के बाद ही मनुष्य का जीवन मिलता है। मनुष्य को इसका सदुपयोग करना चाहिए और राम नाम का जप करते हुए अपने लोक व परलोक को सुधारना चाहिए। इस संबंध में पंडित जितेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि मंगलवार को भगवान श्रीराम की बाललीलाओं का वर्णन किया जाएगा और बुधवार को हवन और महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। 


शहर के प्रतिभाशाली अरुण, अर्जुन और सुमित का नेशनल टीम में चयन


sehore news
सीहोर। शहर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जब भी इन प्रतिभाओं को मंच मिलता है तो प्रतिभाए अपना सर्वश्रेष्ठ देकर अपना स्थान पक्का कर लेती है, ऐसा ही इन दिनों शहर के खिलाडिय़ों की साथ हो रहा है। जो अपने कठिन परिश्रम के बल पर अपने शहर का नाम रोशन कर रहे है। गत दिनों मध्यप्रदेश महिला फुटबाल टीम का नेतृत्व करने का मौका शिवांगी गौर को मिलता था, अब इस बार फुटबाल के सबसे बड़े टूर्नामेंट संतोष ट्राफी के लिए शहर के तीन खिलाडिय़ों का अरुण भंडारी, अर्जुन सिंह गौतम, सुमित कन्नौजिया का चयन मध्यप्रदेश फुटबाल टीम के लिए हुआ है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला फुटबाल एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष सुदीप व्यास ने बताया कि राजस्थान को इस बार फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट संतोष ट्रॉफी  की मेजबानी का मौका मिला है। राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से सीनियर पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन दूसरी बार किया जाएगा। संतोष ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन आगामी 5 दिसंबर तक किया जाएगा। संतोष ट्रॉफी के पश्चिमी जोन के मुकाबले जयपुर में खेले जाएंगे। इसमें राजस्थान के अलावा महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की टीम शामिल हैं। कोविड-19 संक्रमण के दौरान फुटबॉल से जुड़ी गतिविधियां लंबे समय तक रुक गई थीं। अब भारतीय फुटबॉल महासंघ की ओर से आयोजित होने वाली सीनियर पुरुष राष्ट्रीय प्रतियोगिता संतोष ट्रॉफी की मेजबानी राजस्थान को दी गई है, राजस्थान ओलंपिक एसोसिएशन की भागीदारी भी इस टूर्नामेंट में रहेगी।


55 दिनों के कठिन परिश्रम के बाद मिला मध्यप्रदेश टीम में स्थान

गत दिनों बालाघाट में मध्यप्रदेश फुटबाल टीम के चयन के लिए 55 दिनों तक अच्छे खेल का प्रदर्शन की बदौलत शहर के  अरुण भंडारी, अर्जुन सिंह गौतम, सुमित कन्नौजिया का चयन हुआ है। यह गर्व का विषय है कि गत दिनों जिला फुटबाल एसोसिएशन ने लगातार एक माह तक शहर के चर्च मैदान पर मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता के दौरान सीहोर टीम को खिताब दिलाने में इनकी भूमिका अहम थी। उस दौरान कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर और विधायक सुदेश राय ने भी यहां पर आयोजित प्रतियोगिता के लिए फुटबाल एसोसिएशन की मुक्तकंठ तारीफ की थी। अब इनके चयन पर खेल संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के संरक्षक रमेश सक्सेना, जिला फुटबॉल संघ के चेयरमैन अखिलेश राय, जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष शशांक सक्सेना जिला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष सुदीप व्यास, जिला फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष मोहन चौरसिया, मनोज कन्नोजिया, कमलेश अग्रवाल, हिमांशु राय, मनोज दीक्षित मामा, मधुर विजयवर्गीय, जिला खेल अधिकारी अरविंद शैलेंद्र पहलवान, शैलेंद्र चंदेल नारायण कुशवाहा अत्ताउल्लाह खान अरुणा पारे माधव यादव शैलेंद्र चौहान अरुण राठौर वीरेंद्र वर्मा दुष्यंत छोकर प्रभात मेवाडा मोनू वर्मा संजय मदन कुशवाहा कमल यादव दीपक वैष्णव आदि शामिल है। 


पुरूष नसबंदी पखवाड़ा पर बैठक आयोजित, नसबन्धी कराने वाली महिला को मिलेगी तीन हज़ार रूपये प्रोत्साहन राशि


sehore news
पुरुष नसबंधी पखवाडा जिले में 21 नवबंर से 04 दिसंबर तक मनाया जा रहा हैं। पुरूष नसबंदी पखवाड़ा  के तहत सीएचसी बुदनी, पीएचसी शाहगंज एवं बकतरा में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विकासखण्ड में प्रति शुक्रवार होने वाले नसबंदी कैम्प में महिला एवं पुरूष हितग्राहियो को अधिक से अधिक प्रोत्साहित कर नसबंदी कराने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं। सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को सीएचसी बुदनी एवं रेहटी में एलटीटी नसबंदी कैम्प आयोजित किए जा रहे है जिसमें एलटीटी विशेषज्ञ सर्जन डॉ. सुधीर विजयवर्गीय द्वारा एलटीटी एवं एनएसव्हीटी ऑपरेशन किए जाते है। जिले में मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के तहत पुरूषों के नसबंदी कराने पर हितग्राही पुरूष को 3000 रूपए तथा प्रेरक को 400 रूपये उनके खाते में प्रदान किए जाते है। प्रसव के 7 दिवस के भीतर नसबंदी कराने पर हितग्राही महिला को 3000 हजार तथा प्रेरक को 400 रूपये प्रदान किए जाते है।  महिला नसबंदी सामान्य समय में कराने पर हितग्राही महिला को 2000 रूपए तथा प्रेरक को 300 रूपये उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से प्रदान के किए जाते है। परिवार कल्याण के अस्थायी साधन अंतरा इंजेक्षन लगाने पर 100 रूपये प्रोत्साहन राशि तथा पीपीआईयूसीडी लगाने पर 300 रूपये हितग्राही महिला को प्रदान किए जाते है। बैठक में बीईई श्री टीआर यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार आदि लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें


स्वास्थ्य विभाग ने सलाह दी है कि किसी भी व्यक्ति को सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ, सिरदर्द, भूख न लगना, दस्त लगना आदि के लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। आमतौर पर देखा गया है कि मरीज घर पर ही पारंपरिक उपचार लेते रहते है। ठीक होने की उम्मीद में 5 से 7 दिन गुजार देते है, जिससे स्वास्थ्य लाभ होने के बजाय उनकी बीमारी और बढ़कर जटिल हो जाती है। ऐसे लोंगो को  अस्पताल में भर्ती करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में अगर कोविड-19 की जांच पॉजीटिव आती है तो उपचार और जटिल हो जाता है। ऐसे मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट या आईसीयू में भर्ती कर उपचार करना पड़ता है। ऐसी बीमारियों से प्रभावित व्यक्तियों को सलाह दी है कि उन्हें सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ, सिरदर्द, हाथ-पैरों में दर्द, शरीर में ऐठन, भूख न लगना, खाने व सूघंने में स्वाद का पता न लगना आदि लक्षणों के आते ही वे तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें। अथवा कोविड-19 की जांच करवाकर समय रहते उपचार लेकर स्वस्थ हों। कोरोना के दृष्टिगत ऐसे व्यक्ति भीड़-भाड़ में न जायें, आपस में दो गज की दूरी बनाकर रखें। हाथों को सैनेटाइज करते रहना अथवा हाथों को साबुन से धोते रहने जैसी आवश्यक सावधानी बरतें।


दिव्यांगो को प्रदान की गई व्हील चेयर

 
sehore news
जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र सीहोर मे रह रहें 10 वर्षीय बाबू कुशवाह लाइलाज बीमारी मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित है। बाबू अपनी बीमारी के चलते चलने फिरने में असमर्थ थे। पुनर्वास केंद्र के डॉ. श्रवण कुमार पचौरी ने व्हील चेयर प्रदान की और डॉ. धमेन्द्र ताम्रकार द्वारा फिजियोथेरेपी बताई गई। साथ ही पेंशन समस्या का भी निराकरण कर दिया गया। इसी प्रकार इन्दिरा कॉलोनी आष्टा निवासी 47 वर्षीय कृपाल सिंह पॉलियों ग्रस्त होने के कारण चलने फिरने में असमर्थ थे। उन्हें व्हील चेयर प्रदान करने के साथ ही चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया।


शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में प्रवेश का अंतिम अवसर
 

शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए संस्था स्तर पर काउंसलिंग 30 नवम्बर को की जाएगी। इच्छुक छात्राओं से अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र लेकर निर्धारित तिथि पर महाविद्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। संस्था स्तर पर प्रवेश के लिए सर्वप्रथम 22 से 30 नवम्बर के बीच में dte.mponline.gov.in पर डिप्लोमा पाठ्यक्रम के तहत रजिस्ट्रेशन कराना होगा, संस्था के एमओएम ब्रांच में प्रवेश के लिए छात्राओं को कक्षा 12वीं उत्तीर्ण एवं कम्प्यूटर साइंस ब्रांच में प्रवेश के लिए कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। संस्था के प्राचार्य डॉ.पंकज जैन ने बताया कि शासन द्वारा संस्था स्तर की काउंसलिंग में तिथि की वृद्धि से छात्राओं को पुनः यह अवसर मिल रहा है। संस्था में अनुसूचित जाति वर्ग की छात्राओं को पूर्णतः निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही उन्हें निःशुल्क छात्रावास, भोजन, पुस्तकें एवं स्टेशनरी भी प्रदाय की जाएगी। अन्य वर्ग की छात्राओं को सःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। अधिक जानकारी हेतु छात्राएं महाविद्यालय में सम्पर्क करें।


सुशासन का प्रभावी माध्यम बनी है कमिश्नर-कलेक्टर कान्फ्रेंस – मुख्यमंत्री श्री चौहान

  • कलेक्टर-एसपी के काम पर निर्भर है जनता को सुशासन देना, कलेक्टर-एसपी के अच्छे कार्य का बेहतर असर होता है, पुलिस प्रशासन की ढ़िलाई से सरकार की छवि प्रभावित होती है, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कमिश्नर-कलेक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षकों की वीडियो कॉन्फ्रेंस को किया संबोधित, एक जिला एक उत्पाद के तहत कलेक्टर श्री ठाकुर ने बुदनी खिलौनो पर दिया प्रजेंटेशन

sehore news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कमिश्नर-कलेक्टर, आईजी-एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ने अब सुशासन के लिए एक निश्चित व्यवस्था का स्वरूप धारण कर लिया है। यह सुशासन का प्रभावी माध्यम बनी है। कॉन्फ्रेंस का निश्चित एजेंडा है, उस पर बिंदुवार चर्चा होगी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने डीजीपी कॉन्फ्रेंस में कई विषयों पर विचार-विमर्श किया है। इस संबंध में प्रधानमंत्री श्री मोदी के निर्देश भी प्राप्त हुए हैं। इन निर्देशों के संबंध में भी वीडियो कॉन्फ्रेंस में चर्चा की जाएगी। एक जिला एक उत्पाद के तहत कलेक्टर श्री ठाकुर ने बुदनी को टॉय कलस्टर के रूप में विकसित करने और लकड़ी के खिलौनो के व्यापार को विस्तार देने की कार्ययोजन के बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कलेक्टर, एसपी अपने-अपने स्तर पर सरकार के प्रतिनिधि हैं। जिलों में उन्हीं के काम पर जनता को सुशासन देना निर्भर है। उन्हीं के कार्य से सरकार की विभिन्न योजनाएँ जनता तक पहुँचती हैं। जिला स्तर पर कलेक्टर-एसपी के अच्छे कार्य का बेहतर असर होता है, परंतु जहाँ ढिलाई रहती है उससे सरकार की छवि प्रभावित होती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संपूर्ण प्रशासनिक अमला पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान कमिश्नर, कलेक्टर, पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षकों की वीडियो कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। मंत्रालय से इस कांफ्रेंस में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री विनोद कुमार, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी उपस्थित थे। विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी कॉन्फ्रेंस से वर्चुअली जुड़े। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सर्वप्रथम कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा और विश्लेषण किया जाएगा। कॉन्फ्रेंस में माफिया के विरुद्ध कार्यवाही, महिला अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था की स्थिति तथा माफिया के अतिक्रमण से मुक्त भूमि के उपयोग की समीक्षा होगी। विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभ की सभी पात्र हितग्राहियों को सरलता से उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से 15 नवंबर से 15 दिसंबर 2021 तक चलाए जा रहे विशेष अभियान की भी समीक्षा की जाएगी। कॉन्फ्रेंस में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण और कोविड-19 टीकाकरण की द्वितीय डोज लगाने की कार्यवाही की समीक्षा भी होना है। प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता स्वनिधि योजना और मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना की प्रगति की समीक्षा भी की जाएगी। वीडियो कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, सी.एम. राइस योजना, मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना, मध्यप्रदेश सिकल सेल (हीमोग्लोबिन) मिशन, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना का प्रस्तुतिकरण तथा जिला कलेक्टर्स से अपेक्षाओं पर चर्चा होगी। वीडियो कॉन्फ्रेंस में एक जिला-एक उत्पाद योजना में सीहोर जिले में जारी नवाचारों पर प्रस्तुतिकरण होगा। इसके साथ ही स्व-सहायता समूहों के सशक्तिकरण के लिए श्योपुर जिले में जारी गतिविधियों तथा हरदा जिले में स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन की स्थिति पर भी प्रस्तुतिकरण होगा।



कोरोना के नए वेरिएंट व तीसरे लहर के खतरे को देखते हुए सतर्कता जरूरी

  •  टीके के दोनों डोज कोरोना के विरूद्ध कारगर, जिले में 30 नवंबर को 663 केन्द्रों पर लगेंगे टीके

sehore news
कोरोना के नए वेरियंट से उत्पन्न संभावित तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए पर्याप्त सावधानियां जरूरी है। कोविड वैक्सीन के दोनों डोज कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में कारगर है। सभी नागरिकों से अपील है कि वे दूसरा डोज अवश्य लगवाएं। सेकण्ड डोज से छूटे हुए व्यक्तियों के वैक्सीनेशन के लिए विशेष जागरूकता एवं घर-घर टीकाकरण अभियान संचालित किया जा रहा है। टीके पश्चात भी पर्याप्त सावधानियां जरूरी है जिसमें मास्क पहनना, सामाजिक दूरी, समय-समय पर साबुन से हाथ धोना अथवा सेनिटाईजर का उपयोग किया जाना जरूरी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि जिले में 30 नवंबर को 663 टीकाकरण केन्द्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। निर्धारित सेंटर्स पर करीब 71 हजार 960 हितग्राहियों को वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले में 30 नवबंर को 72 हजार 310 हितग्राहियों को वैक्सीनेट किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आष्टा में 13 हजार 600, बुदनी में 7460, इछावर में 15 हजार 220, नसरूल्लागंज 12 हजार 180, श्यामपुर 21 हजार 600 तथा शहरी क्षेत्र सीहोर में 2250 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आष्टा विकासखण्ड में 160 टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। बुदनी में 60, इछावर में 110, नसरूल्लागंज में 87, श्यामपुर में 216 तथा जिला चिकित्सालय में 30 टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे।


जिला प्रशासन एवं पुलिस ने सूदखोरो का अवैध मकान-दुकान किया ध्वस्त


sehore news
सूदखोरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला प्रशासन एवं पुलिस ने सीहोर नगर के सूदखोर दिलीप सोनकर एवं दीपक सोनकर का अवैध मकान एवं दुकान गिरा दिया है। इन दोनों द्वारा खटीक मोहल्ला गंज सीहोर में 108.58 वर्गमीटर शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर मकान एवं दो दुकान का निर्माण किया गया था जिसे आज तोड़ दिया गया है। कलेक्टर श्री चन्द्रमोहन ठाकुर और एसपी श्री मयंक अवस्थी ने कहा कि जिले में सूदखूरों के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों मुरली अंबेडकर नगर गंज, सीहोर निवासी परमानंद मंगरोलिया की मृत्यु की जाँच में आए तथ्यों के आधार पर पुलिस ने सूदखोरी करने वाले दोनों आरोपियों दिलीप सोनकर एवं दीपक सोनकर के विरुद्ध थाना कोतवाली सीहोर में धारा 306, 384, 34, भादवि एवं मध्यप्रदेश ऋणियों के संरक्षण अधिनियम 1937 की धारा 4 के तहत आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 29 नवम्बर 2021 को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। मृतक श्री परमानंद मंगरोलिया ने इनसे ब्याज पर कर्ज लिया था। सूदखोरों का अवैध मकान और दुकान गिराने की कार्यवाही के दौरान एसडीएम श्री बृजेश सक्सेना तथा नगर पुलिस अधीक्षक अर्चना अहीर सहित पुलिस एवं राजस्व का अमला उपिस्थत था।
 

जिले में आज कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला


पिछले 24 घंटे के दौरान प्राप्त रिपोर्ट में जिले में आज कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 10143 है। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव शून्य हो गई हैं। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या10021  हैं। आज 292 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 128, श्यामपुर से 50, नसरूल्लागंज 25, आष्टा से 73 तथा बुधनी से 16 सैंपल लिए गए हैं। अभी तक कुल जांच के लिए भेजे गए सैंपल 303171 हैं। जिनमें से 291165 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।आज 429 सैंपलो की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कुल 1792 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथोलॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है।
 

नसबंदी पखवाड़ा के तहत 66 महिलाओ की नसबंदी की गई

 

sehore news
जिले में 21 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक पुरूष नसबंदी पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। पुरूष नसबंदी पखवाड़ा तथा मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के तहत 66 महिलाओं की नसबंदी की गई। श्यामपुर, दोराहा तथा बिलकिसगंज में एलटीटी कैम्प आयोजित किए गए। श्यामपुर तथा दोराहा में विशेषज्ञ एलटीटी सर्जन डॉ. परवेज खान तथा बिलकिसगंज में एलटीटी सर्जन डॉ. बड़वे द्वारा ऑपरेशन किए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि श्यामपुर में 25 एलटीटी ऑपरेशन, दोराहा में 08 एलटीटी ऑपरेशन, बिलकिसगंज में आयोजित कैम्प में 20 ऑपरेशन जिसमें 11 इछावर विकासखण्ड के तथा 09 बिल्किसगंज के नसबंदी शामिल है। जिला चिकित्सालय में 14 सीटीटी ऑपरेशन किए गए जिसमें सीहोर शहरी क्षेत्र के 06, श्यामपुर क्षेत्र के 07 तथा इछावर का 01 सीटीटी ऑपरेशन किया गया है।



जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिये ऑनलाईन आवेदन 30 नवंबर


जवाहर नवोदय विद्यालय, श्यामपुर में सत्र 2022-23 के लिये कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल 2022 को आयोजित की जाएगी । इस परीक्षा में शामिल होने के लिये ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2021 निर्धारित की गई है। अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन की जानकारी नवोदय विद्यालय की वेबसाइट  www.navodaya.gov.in से प्राप्त कर सकते है। आवेदन के लिए कोई शुल्क नही लिया जाएगा।



समर्थन मूल्य पर उपार्जन में किसानों को भुगतान आधार लिंक बैंक खातों में होगा, किसान के आधार लिंक बैंक खाते में 1 रुपये का ट्रांजेक्शन किया जाएगा


खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान एवं मोटा अनाज के समर्थन मूल्य का भुगतान किसानों को आधार लिंक बैंक खाते में करने की व्यवस्था की गई है। ई-उपार्जन में पंजीकृत किसानों के आधार नम्बर से लिंक बैंक खातों के सत्यापन की व्यवस्था के लिए किसान के आधार लिंक बैंक खाते में रूपये 1 का ट्रांजेक्शन कर सत्यापित किया जाएगा। किसान पंजीयन में दर्ज आधार नम्बर से लिंक बैंक खाते में रूपये 1 का ट्रांजेक्शन  किया जा रहा है एवं जिस बैंक खाते में ट्रांजेक्शन सफल होगा उसी बैंक खाते में ही समर्थन मूल्य का भुगतान किया जाएगा। बैंक खाते की जानकारी SMS के माध्यम से किसान को दी जाएगी। किसान पंजीयन में त्रुटिपूर्ण आधार नम्बर दर्ज होना, बैंक खाता आधार से लिंक न होना तथा बैंक खाता बन्द या ब्लॉक होने की स्थिति में रूपये 1 का ट्रांजेक्शन विफल होने पर उन किसानों को अपना आधार लिंक बैंक खाता ई-उपार्जन पोर्टल पर दर्ज कराने के लिए SMS के माध्यम से सूचित किया जाएगा। किसान से सही आधार नम्बर, आधार लिंक बैंक खाते की जानकारी प्राप्त करने के लिए किसानों के आधार लिंक बैंक खाते में संशोधन सही बैंक खाता पोर्टल पर दर्ज करने की सुविधा शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं DSC/DSO के लॉगिन में उपलब्ध कराई गई है। रिपोर्ट पोर्टल पर सभी लॉगिन में उपलब्ध रहेगी।

आधार सत्यापन
किसान को आधार नम्बर सत्यापन के लिए उपार्जन केन्द्र पर उपस्थित होना होगा। ई-उपार्जन पोर्टल पर किसान का सही आधार नम्बर एवं मोबाइल नम्बर दर्ज होना आवश्यक है। उपार्जन केन्द्र के ऑपरेटर द्वारा किसान के आधार नम्बर एवं मोबाईल नम्बर का मिलान पोर्टल पर दर्ज आधार नम्बर एवं मोबाईल नम्बर से किया जाए। पोर्टल पर त्रुटिपूर्ण आधार नम्बर एवं मोबाईल नम्बर दर्ज होने पर सही आधार नम्बर एवं मोबाईल नम्बर दर्ज करने की कार्यवाही कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा उपार्जन केन्द्र पर ही की जा सकेगी। उपार्जन केन्द्र के ऑपरेटर द्वारा किसान पंजीयन क्रमांक के आधार पर किसान को ई उपार्जन पोर्टल पर सर्च किया जाएगा एवं आधार सत्यापन के विकल्प पर क्लिक करने पर किसान के आधार नम्बर पर दर्ज मोबाइल नम्बर पर OTP प्रेषित होगा। किसान से OTP प्राप्त कर ऑपरेटर द्वारा पोर्टल पर दर्ज करने पर आधार सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण होगी। यदि किसान द्वारा आधार में दर्ज मोबाइल नम्बर में परिवर्तन कर लेने पर वर्तमान मोबाईल नम्बर को आधार पंजीयन केन्द्र पर जाकर दर्ज कराना होगा। किसान द्वारा पंजीयन में दी गई जानकारी (नाम, पिता/पति का नाम) एवं आधार में दर्ज (नाम, पिता/पति का नाम) का मिलान पोर्टल पर ऑटोमेटिक व्यवस्था अंतर्गत किया जाएगा पंजीयन एवं आधार डाटाबेस में किसान के विवरण में भिन्नता होने पर सत्यापन विफल अथवा मिलान होने पर सफल प्रदर्शित होगा। किसानवार रिपोर्ट पोर्टल पर उपलब्ध है। आधार सत्यापन विफल होने पर आधार डेटाबेस, पंजीयन डेटाबेस में दर्ज त्रुटिपूर्ण प्रविष्टि जांच उपरांत संशोधित कराई जाए एवं संशोधन उपरांत पुनः सत्यापन की कार्यवाही की जाए।


आइडेंटिफिकेशन प्रतियोगिता में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर


ईको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी और ट्रैकिंग रूट आईडेंटिफिकेशन प्रतियोगिता में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021 तक बढ़ाई गई है।  इसके साथ ही फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी प्रतियोगिता की शर्तों में संशोधन करते हुए प्रतिभागियों को न्यूनतम 3 ईको पर्यटन स्थलों के फोटोग्राफ्स या वीडियो की जगह अब न्यूनतम एक  ईको पर्यटन स्थल के फोटोग्राफ या वीडियो भेजे जाने आवश्यक होंगे।


पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति के ऑनलाईन आवेदन के लिए पोर्टल 30 नवंबर तक


शैक्षणिक सत्र 2020-21 के पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाईन आवेदन करने हेतु पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल 30 नवंबर 2021 तक खोला गया है। शैक्षणिक सत्र 2020-21 हेतु ऑनलाईन नहीं किया गया है, वे निर्धारित समयावधि के पूर्व पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 में नियमानुसार एवं पात्रतानुसार ऑनलाईन आवेदन कर अपनी अध्ययनरत संस्था में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करे।


आईटीआई में सीएलसी राउंड के तहत रजिस्ट्रेशन एवं च्वाईस फिलिंग 30 नवम्बर


प्रदेश के सभी शासकीय आईटीआई के संचालित व्यवसायों में प्रवेश सत्र 2021 की रिक्त सीटों के लिए सीएलसी राउंड के तहत नवीन रजिस्ट्रेशन, च्वाईस फिलिंग कर प्रवेश की कार्यवाही 30 नवम्बर 2021 तक एमपी ऑनलाईन के माध्यम से की जा रही है। प्रवेश के लिए च्वाईस फिलिंग उपरांत संबंधित संस्था के प्राचार्य द्वारा मेरिट अनुसार प्रतिदिन दोपहर 02 बजे के बाद प्रवेश की कार्यवाही की जाएगी। आवेदक द्वारा जिस दिन स्पॉट रजिस्ट्रेशन एवं च्वाईस फिलिंग की गई है, उस दिन दोपहर 02 बजे के बाद आवेदक को प्रवेश प्राप्त करने के लिए संबंधित संस्था में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा। यदि आवेदक निर्धारित अवधि में संबंधित संस्था में उपस्थित नहीं होता है तो उसका प्रवेश संबंधित संस्था नहीं हो पाएगा।   प्रत्येक दिवस में नई च्वाईस फिलिंग मान्य होगी। जिसमें पिछले दिवस में की गई च्वाईस फिलिंग रात्रि 12 बजे निरस्त कर दी जाएगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए http://mponline.gov.in/ पर या नजदीकी शासकीय आईटीआई में सम्पर्क किया जा सकता है। इच्छुक आवेदक 30 नवम्बर के पूर्व जिले के किसी भी शासकीय आईटीआई में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए एमपी ऑनलाईन के माध्यम से आवेदन कर संस्था में उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।


आईटीआई में रिक्त सीटों के लिए प्रवेश तीस तक


आईटीआई में रिक्त विभिन्न ट्रेडो के लिए प्रवेश हेतु आवेदन 30 नवम्बर तक आमंत्रित किए गए है। तत्संबंध में अन्य जानकारी के लिए आईटीआई कार्यालय से कार्यालयीन दिवसों में अवधि में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है। जिन ट्रेडो में रिक्त स्थान होंगे उन ट्रेडो में भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन दाखिल किए जा सकते है।    एमपीआनलाइन पोर्टल पर पूर्व से रजिस्टर्ड आवेदक नई च्वाईस फिलिंग कर अथवा ऐसे आवेदक जिनका एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नही है वे आवेदक भी तीस नवम्बर तक ऑन लाइन पोर्टल से रिक्त सीटो की जानकारी प्राप्त कर स्पॉट रजिस्ट्रेशन एवं च्वाईस फीलिंग का प्रवेश ले सकेंगे।


’सुकन्या खाते खुलवाकर बेटियों को समृद्ध करने का आव्हान’


सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाएं और घर में खुशहाली लाएं की अवधारणा के साथ भारत सरकार द्वारा बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ के तहत बालिकाओं की उच्च शिक्षा तथा विवाह हेतु व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह योजना शुरू की गई है।  योजना के अन्तर्गत जन्म से लेकर 10 वर्ष की आयु तक की बेटियों का खाता खुलवाया जा सकता है, जमाकर्ता बेटी के नाम से एक ही खाता खोल सकता है। यदि माता-पिता या संरक्षक दो बेटियों के अलग-अलग खाता खोल सकते हैं, यदि जुड़वा बेटियां है तो जन्म प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर तीसरा खाता भी खोला जा सकता है, यह खाता एक वित्तीय वर्ष में 250 रूपये से शुरू किया जा सकता है। बच्ची की उम्र 18 वर्ष पूर्ण होने पर सुकन्या समृद्वि खाता में जमा राशि का 50 प्रतिशत राशि निकाला जा सकता है।   बेटी की उम्र 21 वर्ष पूर्ण होने पर खाता परिपक्व होगा, बालिका का विवाह 18 वर्ष के बाद या 21 वर्ष के पहले होता है तो खाता बंद कर दिया जाएगा और ब्याज सहित समस्त रकम दे दी जाएगी। इसी प्रकार इस योजना से आयकर में छूट का लाभ भी मिलता है और देश के किसी भी हिस्से में स्थानांतरित किया जा सकता है। खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज, जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता का फोटो पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ और माता-पिता की फोटो आवश्यक है। खाते मे न्यूनतम 250 रूपये अधिकतम 01 लाख 50 हजार रूपये वार्षिक जमा किया जा सकता है। इस खाते की अवधि कुल 21 वर्ष है।


कोरोना के नए वेरिएंट से सिर्फ चिंतित नहीं सावधान भी रहें


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में नवम्बर माह में इस सप्ताह कोरोना संक्रमण के लगभग 100 केस आए हैं, जो चिंता का विषय न भी हों लेकिन हमें सजग रहने का संदेश दे रहे हैं। हम कोरोना के नए वेरिएंट से चिंतित ही नहीं सावधान भी रहें। यही हमारी ड्यूटी है। प्रदेश में अभी स्कूल पचास प्रतिशत विद्यार्थी क्षमता के साथ खुले रहेंगे। अभिभावकों की सहमति से ही विद्यार्थी विद्यालय आएँगे। साथ ही ऑनलाइन शिक्षा का विकल्प उपलब्ध रहेगा। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखकर कोरोना से बचाव के सभी आवश्यक उपायों पर अमल किया जाए।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कुछ देशों में कोरोना के नए वेरिएंट के आने से उत्पन्न परिस्थितियों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि दिसंबर माह में सभी लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन का दूसरा डोज लगे और मध्यप्रदेश की उपलब्धि शत-प्रतिशत हो जाए, इसके पूरे प्रयास करना हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मास्क का उपयोग अनिवार्य है, सभी नागरिक इसका उपयोग करें। जिला और ब्लाक स्तर के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक बुलाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि किसी स्तर पर सावधानियां न हटे।

कोई टिप्पणी नहीं: