विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 02 नवम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 2 नवंबर 2021

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 02 नवम्बर

 जनसुनवाई कार्यक्रम में 28 आवेदन प्राप्त हुए


vidisha news
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के मार्गदर्शन में आहुत जनसुनवाई कार्यक्रम में 28 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया है। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में सहायक कलेक्टर श्री अनिल कुमार राठौर के द्वारा मौके पर 7 आवेदनों का निराकरण किया गया है। शेष आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही कर निराकरण कराने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके द्वारा दिए गए हैं। डिप्टी कलेक्टर श्री विजय रॉय समेत अन्य विभागों के जिलाधिकारियों ने पंक्तिबद्ध-रो में बैठकर आवेदकों से आवेदन प्राप्ति कर निराकरण की पहल उनके द्वारा की गई है। 

सफलता की कहानी : ट्राइसाइकिल मिलने से मुन्ना लाल अब स्वेच्छा से आ जा सकेंगे कहीं भी


vidisha news
जनसुनवाई कार्यक्रम में साठ वर्षीय अस्थिबाधित मुन्नालाल कुशवाह ने ट्रायसाइकिल दिलाए जाने का आग्रह किया। सहायक कलेक्टर श्री अनिल कुमार राठौर ने आवेदक को जनसुनवाई कार्यक्रम समाप्ति के पहले ट्रायसाइकिल दिलाए जाने के प्रबंध सुनिश्चित किए। जनसुनवाई परिसर में ही जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने आवेदक मुन्नालाल कुशवाह को अपने हाथो से ट्रायसाइकिल प्रदाय की है। विदिशा शहर के वार्ड नम्बर 12 सिंधी कॉलोनी में निवासरत श्री मुन्नालाल कुशवाह ने बताया कि उन्हें छह सौ रूपए मासिक पेंशन पहले से ही मिल रही है अब शासन की आने जाने की सहूलियत भी दी है। निश्चित ही ट्रायसाइकिल मिलने से अब मैं बे-रोक-टोक शासन की मदद से कहीं भी आना जाना कर सकूंगा। इससे पहले मैं दूसरो के सहारे से आना जाना कर पा रहा था। कई बार सहारा ना मिलने से बाहर तक नही निकल पाता था। किन्तु अब मैं सक्षम होकर कहीं भी आना जाना ट्रायसाइकिल से कर सकूंगा। 

राजस्व अभिलेखों में शुद्धिकरण का पखवाड़ा शुरू


vidisha news
संपूर्ण प्रदेश के साथ-साथ विदिशा जिले में राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिये विशेष एवं उनको शुद्धिकरण अभियान (पखवाड़ा) 1 नवम्बर 2021 से प्रारंभ किया गया है। यह पखवाड़ा 15 दिनों तक चलेगा। पखवाड़े के दौरान खसरा, खतौनी एवं नक्शे आदि संबंधी राजस्व प्रपत्रों में गलती हो तो उसे आवेदक साक्ष्यों के आधार पर सुधरवा सकते है।  कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने सोमवार को राजस्व अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा बैठक में  बताया कि राजस्व प्रपत्रों में समय-समय पर शुद्धिकरण की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा राजस्व अभिलेखों का कम्प्यूटरीकरण किया गया है। कम्प्यूटरीकरण से राजस्व अभिलेखों में जाने-अनजाने होने वाली त्रुटियां सामने आई हैं जिनका शुद्धिकरण किया जाना आवश्यक है। अब रिकॉर्ड को ऑनलाइन देखने एवं उसके प्रिंट लेने की सुविधा आम नागरिक को उपलब्ध है। कम्प्युटरीकरण से किसान प्रधानमंत्री किसान योजना,फसल बीमा योजना का लाभ आसानी से प्राप्त कर रहा है। साथ ही डिजिटली हस्ताक्षरित प्रतिलिपि भी निर्धारित शुल्क पर नागरिकों को उपलब्ध कराई जा रही है। फौती नामांतरण में भू-अभिलेख रिकार्ड में बहुत से भूमि स्वामी ऐसे दर्ज हैं, जिनकी मृत्यु काफी समय पहले हो चुकी है, परंतु भूमि अभी भी उनके नाम पर दर्ज है। अब इनमें सुधार करवाया जा सकेगा। रिकार्ड में भूमि-स्वामी के रूप में प्रचलित नाम दर्ज है। परंतु शासकीय योजनाओं का लाभ देते समय उसका सत्यापन आधार कार्ड में दर्ज नाम से किया जाता है तो समस्या आती है। शुद्धिकरण पखवाड़े में प्रपत्रों में आधार कार्ड के आधार पर नाम दर्ज कराया जा सकेगा। ग्राम का खसरा, खतौनी एवं नक्शा तीनों अभिलेखों का मिलान भू-लेख पोर्टल पर दर्ज विवरण के अनुरूप होना चाहिए। इसमें भिन्नता पर संबंधित अभिलेख में सुधार करवाया जा सकेगा। कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि डाटा परिमार्जन में सॉफ्टवेयर में उपलब्ध ऐसी त्रुटियों, जैसे भूमि-स्वामी के प्रथम माध्यम एवं अंतिम नाम में एक से अधिक भूमि-स्वामी का नाम होने, को पृथक-पृथक उल्लेखित किया जायेगा। रकबा वर्ग मीटर एवं हेक्टेयर के स्थान पर वर्गफीट, एकड़ आदि में उल्लेखित ऐसी त्रुटियों का सुधार किया जाएगा। साथ ही व्यपवर्तन डाटा एन्ट्री एवं अल्फा न्यूमेरिक खसरा आदि के प्रकरणों में भी इस पखवाड़े में सुधार करवाया जा सकेगा। 

स्व-सहायता समूह के उत्पादों का क्रय करें


vidisha news
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने महिला स्व-सहायता समूहों के द्वारा तैयार की जाने वाली उपयोगी सामग्री का क्रय कार्यालयीन कार्यो हेतु क्रय करने की सलाह दी है। गौरतलब हो कि सोमवार को टीएल बैठक के दौरान महिला स्व-सहायता समूहो के सदस्यों द्वारा दीपावली के पावन पर्व हेतु उपयोगी सामग्री की किट तैयार कर 250 रूपए में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा क्रय की गई है। समूहो के उत्पादो की अन्य सामग्री जैसे झाडू, फिनायल, सेनेटाईजर, मास्क सामग्री का उपयोग आमजनों के साथ-साथ कार्यालयीन कार्यो में आवश्यकता पडती है अतः समूह उत्पादो की गुणवत्तापूर्ण सामग्री क्रय कर हम समूह के सदस्यों को आर्थिक रूप से सबल बनाने में सहयोगप्रद करें। गौरतलब हो कि मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका  मिशन के तहत गठित स्वसहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादो के स्टॉल पुराना वृद्धाश्रम भवन गायत्री मंदिर के सामने सिविल लाइन रोड पर संचालित किए जा रहे है। महिला स्व-सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए उत्पाद विक्रय हेतु उपलब्ध है यहां बेरखेडी विरसा की राधा स्वसहायता समूह के द्वारा मंगज के लड्डू, रंगोली, गुजरिया, ग्राम छीरखेडा की दुर्गा आजीविका स्वसहायता समूह के द्वारा रूरल मार्ट सामग्री, नौलाश की राधा कृष्णा समूह के द्वारा दीपक, मूर्ति सभी मिट्टी के आयटम तैयार कर विक्रय किए जा रहे है।

सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021 हेतु पूर्व नियुक्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों के आदेश में संशोधन उपरांत नवीन आदेश जारी किया है। कलेक्टर श्री भार्गव ने जनपद पंचायत लटेरी हेतु कुल 9 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए हैं। संबंधितों को उल्लेखित ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन प्राप्ति हेतु पदाभिहित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भार्गव के द्वारा लटेरी जनपद पंचायत क्षेत्र के लिए नियुक्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तथा नाम निर्देशन प्राप्ति स्थल एवं जिन-जिन ग्राम पंचायतों के नाम निद्रेश प्राप्त करेंगे तदानुसार जनपद पंचायत लटेरी के सहायक विस्तार अधिकारी श्री अरविंदसिंह रघुवंशी उनारसी कला के पंचायत भवन में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन प्राप्त करेंगे उनमें उनारसी कला, पठेरा चांदू, मूंडरा रतनसिंह, चांदबड़, सावनखेड़ी, कालादेव, जरसेना, तीतरबर्री एवं नारायण उर्फ कला शामिल हैं। उपयंत्री श्री संजीव श्रीवास्तव, शासकीय हाई स्कूल भवन आनंदपुर में नाम निर्देशन पत्र ग्राम क्रमशः महोती, डोडखेड़ा, जावती निसोबर्री, बनारसी, मडावता, चमरउमरिया, ईशरवास शामिल हैं। उपयंत्री श्री दीपक पाठक आनंदपुर के पंचायत भवन में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन प्राप्त करेंगे उनमें आनंदपुर, परवरिया, काछीखेड़ा, ओखलीखेड़ा, खेरखेडीकलां, मोतीपुर, वापचा, गोलाखेडा शामिल हैं। जनपद पंचायत लटेरी के सहायक यंत्री श्री आरके दुबे लटेरी के जनपद पंचायत में नाम निर्देशन प्राप्त करेंगे उनमें सुनखेर, वीरपुरकलां, मलनिया, वामनखेडी, देहरीपामा, बीजूखेडी, मुण्डेला शामिल हैं। जनपद पंचायत लटेरी के उपयंत्री श्री रामलखन बैरवा लटेरी के जिन ग्राम में नाम निर्देशन प्राप्त करेंगे उनमें महावन, भटोली, ताजपुरा, कोलुआपठार, तिलोनी, झुकरजोगी, मूडरासागर, ललचिया, जमोनियाकलां शामिल हैं। अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री मुजीब हसन कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास लटेरी में नाम निर्देशन प्राप्त करेंगे उनमें बैरागढ़, धीरगढ़, अगरा पठार, मुस्करा, सेमरीअहीर, सेमरामेघनाथ, दनवास, गोपालपुर, छिरारी शामिल हैं। श्री बीसी धर्मेन्द्र जाट आवास जनपद लटेरी को पंचायत भवन मुरवास में नाम निर्देशन प्राप्त करेंगे उनमें मुरवास, शहरखेड़ा, नैनवासकलां, मुरारिया, टोंकरा, रूसल्लीसाहू, बलरामपुर, मसूडी, रूसिया, धरगा, बरखेडाघोषी शामिल हैं। कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार दो सहायक रिटर्निंग ऑफिसर रिजर्व में भी रखे गए हैं। उनमें कनिष्ठ खाद्य आपूर्ती अधिकारी सुश्री मोनिका जैन तथा अतिरिक्त तहसीलदार लटेरी श्री एसएन सोनी शामिल हैं। कलेक्टर श्री भार्गव ने नियुक्त सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों को निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का भलि भांति अध्ययन कर नियमों के प्रावधानों तहत नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।  


शिकायत निवारण प्रकोष्ठ गठित


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन अवधि के दौरान निर्वाचन संबंधी प्राप्त शिकायतो का त्वरित निराकरण हो इसके लिए जिला मुख्यालय पर एक शिकायत निवारण प्रकोष्ठ गठित किया गया है। कलेक्टर द्वारा गठित किए गए प्रकोष्ठ का सुव्यवस्थित रूप से संचालन हो इसके लिए जिला पंचायत सीईओ एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ योगेश भरसट ने निर्वाचन संबंधी प्राप्त शिकायतो के निराकरण हेतु गठित शिकायत निवारण प्रकोष्ठ का सहायक नोडल अधिकारी जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री दयाशंकर सिंह 9479933886 को नियुक्त किया गया है। जिला पंचायत सीईओ डॉ भरसट के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि शिकायत प्रकोष्ठ का संचालन जिला पंचायत से किया जाएगा। उक्त कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07592-233390 है। शिकायत प्रकोष्ठ का सुव्यवस्थित संचालन हेतु जिला तकनीकी विशेषज्ञ श्री विश्वास तारे को प्रकोष्ठ अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनकी मदद के लिए जिला पंचायत के सहायक अधीक्षक श्री महेन्द्र कुलश्रेष्ठ के अलावा सहायक ग्रेड तीन श्री संजय जैन, श्री अखिलेश दीक्षित, श्री श्रुत चतुर्वेदी और श्री नितिन सक्सेना को जबकि कम्प्यूटर संबंधी कार्य के लिए जितेन्द्र रघुवंशी तथा प्रकोष्ठ हेतु भृत्य श्री सनमान सिंह को तैनात किया गया हैं। सहायक नोडल अधिकारी द्वारा समय-समय पर बताए गए एवं पंचायत निर्वाचन 2021 अंतर्गत प्राप्त शिकायतो की पंजी संधारित कर त्वरित निवारण कराना सुनिश्चित करेंगे। 


जोनल एवं सेक्टर अधिकारी नियुक्त


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021 के लिए जनपद पंचायतवार जोनल एवं सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है। जिले में कुल 180 सेक्टर अधिकारी नियुक्त गए है जिसमें 30 रिजर्व भी शामिल है। जनपद  पंचायतवार नियुक्त सेक्टर अधिकारी तदानुसार विदिशा जनपद पंचायत में कुल 23 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है जिसमें दो रिजर्व भी शामिल है। इसी प्रकार बासौदा में 41 सेक्टर अधिकारी जिसमें आठ रिजर्व, ग्यारसपुर जनपद पंचायत में 16 सेक्टर अधिकारियों में दो रिजर्व, नटेरन जनपद पंचायत में 27 सेक्टर अधिकारी में चार रिजर्व, कुरवाई में 20 सेक्टर अधिकारी जिसमें तीन रिजर्व, सिरोंज में 30 सेक्टर अधिकारी जिसमें सात रिजर्व के अलावा लटेरी जनपद पंचायत में कुल 23 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है जिसमें चार रिजर्व भी शामिल है। 


च्वाईस फिलिंग एवं रजिस्ट्रेशन कार्य जारी


औद्योगिक प्रशिक्षण संचानालय द्वारा वर्ष 2021 में प्रवेश की तिथि में वृद्धि किए जाने के फलस्वरूप आवेदकों को पुनः अवसर प्रदाय किया गया है, जिसके तहत आईटीआई में सीएनसी राउण्ड के लिए च्वाईस फिलिंग एवं नए रजिस्ट्रेशन का कार्य प्रारंभ हो गया है। जिसकी अंतिम तिथि 7 नवम्बर है। आईटीआई के प्रचार एवं नोडल अधिकारी एपी श्रीवास्तव ने बताया कि आईटीआई में कॉलेज लेवल पर काउंसलिंग का कार्य रिक्त स्थानों पर प्रवेश एवं नए रजिस्ट्रेशन तथा रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार संबधी कार्य सात नवम्बर तक क्रियान्वित किए जाएंगे। उन्होंने किसी संस्था में प्रवेश लेना चाहते हैं कि च्वाइस फिलिंग कर इस अवसर का लाभ उठाने की अपील इच्छुक महिला/पुरूष अपने आवेदन एमपी ऑनलाईन के पोर्टल से रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए आईटीआई विदिशा से कार्यालयीन दिवसों अवधि या मोबाईल नंबर 9425488456 पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। 

कोई टिप्पणी नहीं: