नयी दिल्ली 24 दिसंबर, देश में कोविड टीकाकरण अभियान के 343 वें दिन मंगलवार को 59 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गये। इसके साथ ही कोविड टीकाकरण 140 करोड़ के पार हो गया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने देर शाम यहां बताया कि देश में कोविड टीकाकरण अभियान के तहत आज शाम सात बजे तक 140 करोड 93 लाख 45 हजार 905 कोविड टीके लगाये जा चुके है। आज 59 लाख 53 हजार 621कोविड टीके दिये गये। आंकड़ों के अनुसार 83 करोड 42 लाख 98 हजार 291 लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक दी गयी है, जबकि 57 करोड 50 लाख 42 हजार 614 को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है। मंत्रालय ने कहा है कि टीकाकरण देर शाम तक जारी रहा। इसलिए अंतिम संख्या में वृद्धि होने की संभावना है। मंत्रालय के अनुसार टीकाकरण की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जाती है।
शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021
कोविड टीकाकरण में 140 करोड़ के पार
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें