झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 18 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 18 दिसंबर 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 18 दिसंबर

बजरंग दल ने जिले में 23, 24 एवं 25 दिसंबर को होने वाले मेले को निरस्त करने की कलेक्टर से की मांग, नारेबाजी के साथ कलेक्टोरेट पहुंचकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


झाबुआ। बजरंग दल जिला इकाई झाबुआ द्वारा जिले में आगामी 23, 24 एवं 25 दिसंबर को लगने वाले मेले पर रोक लगाने की मांग को लेकर 17 दिसंबर, शुक्रवार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन एसडीएम झाबुआ एलएन गर्ग को सौंपा। इससे पूर्व कलेक्ट्रोरेट परिसर में एकत्रित होकर जमकर नारेबाजी भी की। ज्ञापन का वाचन विहिप धर्म प्रसार के जिला मंत्री राजूभाई निनामा ने किया। वहीं ज्ञापन आदिवासी समाज सुधारक समिति के संरक्षक आजाद प्रेमसिंह, विहिप से जुड़े रमेश निनामा, जोगाभाई सिंगाड़, हिमांशु त्रिवेदी, जिला मंत्री आशीष सोनी, बजरंग दल के जिला प्रखंड संयोजक कैलाश भाबोर आदि के नेतृत्व में सौंपा गया। जिसमें उल्लेख किया गया कि झाबुआ जिले में 23, 24 एवं 25 दिसंबर को मेले का आयोजन होता है, जिसमें प्रतिवर्ष आदिवासी जनजाति समाज को विभिन्न प्रलोभन देकर उनका अवैध धर्मांतरण कर उन्हें एक धर्म विशेष से जोड़ने का कार्य किया जाता है, जो गैर कानूनी है।


मेला लगा, तो बजरंग दल करेगा उग्र आंदोलन

ज्ञापन में कहा कि यदि मेले की अनुमति शासन-प्रशासन द्वारा दी जाती है, तो बजरंग दल द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी। इस दौरान बजरंग दल से जुड़े जीतू भट्ट रायपुरिया, भूरूभाई खतेड़िया सहित बडी संख्या में अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा आदिवासी समाज के संत और समाज के लोग उपस्थित थे।


आर्मी एवं पुलिस आरक्षक भरती के लिये प्रतिदिन प्रातः बिलवाल युवाओं को दे रहे निषुल्क फिटनेस प्रषिक्षण, कडकडाती ठंड में भी पसीना बहा  युवा वर्ग


jhabua news
झाबुआ । सामान्यतः शारीरिक फिटनेस व्यायाम, सही आहार और पर्याप्त आराम के द्वारा हासिल हो जाती है। इन दिनों, शारीरिक फिटनेस को कार्य और आराम की गतिविधियों को दक्षता और प्रभावी ढंग से करने, स्वस्थ होने, बीमारियों की प्रतिरोधक शक्ति, तथा आकस्मिक स्थितियों का सामना करने की शारीरिक क्षमता का मापदंड माना जाता है। सरकार द्वारा आये दिन सेना एवं पुलिस विभाग में जवानों एवं आरक्षकों के चयन के लिये भर्तिया की जारही है। फिजीकल फिटनेस यदि हेै तो निसन्देह उस युवा का चयन होता ही है। और इसी उद्देश्य को लेकर स्थानीय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मैेदान पर प्रातः 5-30 बजे से 7-15 बजे तक सीनियर बालक छात्रावास क्रमांक 2 के छात्रावास अधीक्षक उदय बिलवाल बतौर कोच एवं प्रशिक्षक बन पिछले एक माह से अधिक समय से युवाओं एवं युवतियों को फिजिकल फीटनेस का निशुल्क प्रशिक्षण दे रहे है। माह जनवरी  2022 में महू में होने वाली सेना एवं पुलिस आरक्षकों की भर्ती के लिये नगर के 60 से अधिक युवाओं की फीजिकल फिटनेस की तैयारी जोर शोर से चल रही है । इसमें आर्मी अर्थात सेना के लिये 1600 मीटर एवं पुलिस आरक्षक के लिये 800 मीटर की रनिंग अर्थात दौड के प्रशिक्षण के साथ ही गोला फेंक, लम्बी कूद का भी प्रशिक्षण कोच उदय बिलवाल द्वारा दिया जारहा है । कडकडाती ठंड के मौसम में भी युवा एवं स्वयं प्रशिक्षक बिलवाल कठोर परिश्रम करके इस प्रशिक्षण में भागीदार हो रहे है। गुड मार्निग क्लब के अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा के अनुसार पिछले एक माह से कालेज मेैदान पर श्री बिलवाल के मार्गदर्शन में युवा वर्ग प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है । प्रतिदिन डेढ घंटे अधिक समय तक इस ठंड के मौसम में भी युवाओं के साथ ही श्री बिलवाल भी पसीना बहा रहे है। ज्ञातव्य है कि फरवरी 2021 में देवास में आर्मी एवं पुलिस आरक्षकों की भर्ती में श्री बिलवाल द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं ने अपना टेस्ट दिया था तथा झाबुआ के इतिहास में पहली बार श्री बिलवाल द्वारा प्रशिक्षित किये गये 6 युवकों का आर्मी की फिटनेस में चयन हो गया था तथा अब वे लिखीत परीक्षा में शामील होने वाले है । वर्तमान में युवकों में प्रशिक्षण को लेकर काफी सन्तोष दिखाई दे रहा हे तथा महू में आयोजित होने वाले आर्मी के फिजीकल टेस्ट एवं पुलिस भर्ती में अपने चयन को लेकर आशान्वित दिखाई दे रहे है । कोच एवं प्रशिक्षक उदय बिलवाल का कहना है कि इस बार  फिर से झाबुआ के युवक अधिक से अधिक संख्या में चयनीत होगें तथा उन्हे सेना एवं पुलिस आरक्षक भर्ती में निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी ।


मप्र के पेंशनरों को पेंशन पर महंगाई भत्ता स्वीकृत करने पर सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी पेंशनस महासंघ एवं वरिष्ठ नागरिक परिसंघ ने सरकार का माना आभार


झाबुआ। मप्र के पेंशनरों को पेंशन पर महंगाई भत्ता स्वीकृत करने के आदेश विगत 14 दिसंबर को मप्र शासन वित्त विभाग की ओर से जारी किए गए है। मप्र सरकार की इस सराहनीय पहल के लिए सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी पेंशनर्स महासंघ एवं वरिष्ठ नागरिक की ओर से प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया गया है। जानकारी देते हुए सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी पेंशनर्स महासंघ के जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नागरिक परिसंघ के पूर्व संभागीय संयोजक गोपालकृष्ण शर्मा निवासी गोपाल कॉलोनी झाबुआ ने बताया कि प्रदेशभर के पेंशनर महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग को लेकर पिछले लंबे समय से आंदोलनरत एवं प्रयासरत थे। जिसके सार्थक परिमाण सामने आए। मप्र शासन वित्त विभाग की ओर से उप-सचिव पीके श्रीवास्तव द्वारा जारी किए गए पत्र में दिनांक 1 अक्टूबर 2021 से महंर्गा राहत में वृद्धि की दर छटवे वेतनमान में 10 प्रतिशत एवं सातवे वेतनमान में 5 प्रतिशत की गई है। इस प्रकार वृद्धि के परिणाम स्वरूप महंगाई राहत की दर प्रतिशत में छटवां वेतनमान में कुल 164 प्रतिशत और सातवे वेतनमान में 17 प्रतिशत वृद्धि हो गई है। जिस पर प्रदेश के समस्त पेंशनरों ने हर्ष व्यक्त करते हुए मप्र के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं उनकी सरकार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है।


कन्या परिसर में पढ़ने वाली बालिका का अपहरण होने पर अभिभावक ने खोजबीन के लिए जिला बाल कल्याण समिति (न्याय पीठ) के समक्ष लगाई गुहार

  • न्याय पीठ ने थाना प्रभारी को पत्र लिखकर बालिका को ढ़ूंढकर 7 दिवस में प्रस्तुत करने हेतु किया आदेशित

jhabua news
झाबुआ। जिले के शासकीय कन्या परिसर थांदला से गुम हुई एक बालिका का करीब डेढ़ माह बाद भी कोई पता नहंी चलने पर एवं माता-पिता द्वारा बालिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाने पर दर्ज करवाए जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से परेशान अभिभावक ने जिला बाल कल्याण समिति (न्याय पीठ) के समक्ष गुहार लगाई। न्याय पीठ ने तत्काल ही मामले की गंभीरता को देखते हुए बालिका की अतिशीघ्र खोजबीन कर उसे 7 दिवस के भीतर सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु संबंधित थाना प्रभारी को पत्र के माध्यम से आदेशित किया है। पूरा मामला इस प्रकार है कि ग्राम काकनवानी तहसील थांदला निवासी जवानसिंह बारिया की पुत्री का विगत 28 अक्टूबर को शासकीय कन्या परिसर थादंला में अध्ययन करने एवं वहां रहते हुए अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपहरण कर लिया गया। जिसकी तलाश करने के लिए श्री बारिया ने पुलिस थाना काकनवानी एवं थांदला 2 नवंबर को एफआईआर दर्ज करवाई, किन्तु आज तिथि तक करीब डेढ़ माह बीतने के बाद बालिका का कोई पता नहंी चलने पर अंततः पीड़ित परिवार ने इस बीच चाईल्ड लाईन के हेल्प लाईन नंबर 1098 पर सूचना दी। जहां से चाईल्ड लाईन झाबुआ की टीम ने माता-पिता की काउंसिलिंग कर बाद दोनो को जिला बाल कल्याण समिति के युवा सदस्य प्रदीप ओएल जैन एवं विजयकुमार चौहान के समक्ष प्रस्तुत किया।


थाना प्रभारी को किया आदेशित

इस दौरान अभिभावक ने न्याय पीठ को सारी घटना की जानकारी देते हुए बालिका के अभी तक नहंी मिलने से अपनी पीढ़ा एवं व्यथा जाहिर की। जिसके बाद न्याय पीठ के सदस्य श्री जैन एवं श्री चौहान ने इस संबंध में तत्काल ही थाना प्रभारी के नाम पत्र लिखकर बालिका की अतिशीघ्र खोजबीन कर उसे 7 दिवस के भीतर न्याय पीठ के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु आदेशित किया है।


त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शासकीय कन्या उमा विद्यालय झाबुआ में चल रहा दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम, निर्वाचन में लगने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को मास्ट्रर टेªनर दे रहे जानकारी

  • दो सत्रों में दिया जा रहा प्रशिक्षण, तहसीलदार एवं राजस्व अधिकारी ने किया निरीक्षण

jhabua news
झाबुआ। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में होने वाले मतदान एवं मतगणना को लेकर जिला मुख्यालय झाबुआ पर शासकीय कन्या उमा विद्यालय झाबुआ मंे चुनाव में ड्यूटी में लगने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण दो दिनांे का होकर दो सत्रों में संचालित हो रहा है। जिसमें कर्मचारियों को ईव्हीएम मशीन एवं मत पेटियों का प्रेक्ट्रीक्ल करवाने के साथ एलईडी पर प्रोजेक्टर के माध्यम से थ्योरी की भी जानकारी दी जा रहंी है। जानकारी देते हुए सीओ जयनारायण बैरागी एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रभारी जफरउल्ला खान ने बताया कि प्रशिक्षण का समय सुबह 10 से शाम 4 बजे तक है। कन्या विद्यालय में यह प्रशिक्षण कुल 8 कमरोे में कुल 409 प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे है। जिन्हें 216 पीठासीन अधिकारी एवं 193 मतदान अधिकारी पंचायत चुनाव में ड्यूटी के समय पर बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों की जानकारी दे रहे है। प्रशिक्षण लेने वालों में केंद्र एवं राज्य सरकार से जुड़ी सरकारी स्कूलों के शिक्षक, व्याख्यााता, प्राध्यापक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी सम्मिलित है।


18 दिसंबर को होगा समापन

प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन 17 दिसंबर, शुक्रवार को दोपहर तहसीलदार झाबुआ आशीष राठौर एवं राजस्व विभाग से जुड़े वरिष्ठ श्री राणा ने पहुंचकर अवलोकन कर व्यवस्थाएं देखी। वहीं प्रशिक्षण स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से 25 कोटवारों की भी ड्यूटी लगाई गई है। समापन 18 दिसंबर, शनिवार शाम 4 बजे होगा।


जिला अभिभाषक संघ ने वरिष्ठ अभिभाषक स्व. जगदीष नारायण सक्सेना की 11वीं पुण्यतिथि पर  अभिभाषक कक्ष में किया श्रद्धांजलि कार्यक्रम, सक्सेना परिवारजनों के साथ सभी अधिवक्ताओं ने भी दी भावभानी श्रद्धांजलि


jhabua news
झाबुआ। जिले के वरिष्ठ अभिभाषक स्व. जगदीश नारायण सक्सेना की 11वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जिला अभिभाषक संघ की ओर से 17 दिसंबर, शुक्रवार को दोपहर जिला न्यायालय परिसर के समीप निर्मित अभिभाषक कक्ष मंे श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया। जिसमें स्व. सक्सेना की कक्ष में स्थापित तस्वीर पर सक्सेना परिवारजनों के साथ सभी अधिवक्तगणों ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर इस दौरान वरिष्ठ अभिभाषकों ने उनके पूर्व कार्यकाल पर संक्षिप्त प्रकाश भी डाला। प्रारंभ में जिला अभिभाषक संघ के वरिष्ठ संरक्षक रमेश डोशी ने कहा कि स्व. सक्सेना भैया के नाम से प्रसिद्ध थे। सभी अधिवक्ता उन्हें प्रेम से भैया कहते थे। आज उनकी 11वीं पुण्यतिथि पर हम सभी नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित करते है। जिला अभिभाषक संघ के मार्गदर्शक जगदीशचन्द्र नीमा ने कहा कि स्व. सक्सेना स्वभाव में काफी सरल और विनम्र थे और उन्हें विधि तथा कानून का अच्छा ज्ञान था। वरिष्ठ अभिभाषक अशोकसिंह राठौर ने बताया कि उन्हें स्व. सक्सेना के साथ कार्य करने का अवसर मिला। उन्होंने कभी जूनियर-सीनियर एडवोकेट्स में भेदभाव नहीं किया। श्री राठौर ने कहा कि उनके उनसे परिवार जैसे संबंध थे।


तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी

बाद स्व. सक्सेना के परिवारजनों में धर्मपत्नि श्रीमती शारदा सक्सेना, भतीजे वरिष्ठ अभिभाषक दिनेश सक्सेना पुत्र युवा अभिभाषक मुकुल सक्सेना, पोते तनिश और पेाती नेहा सक्सेना, वरिष्ठ अभिभाषक उमंग सक्सेना, स्वपनिल एवं सौरभ सक्सेना आदि ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी। बाद उपस्थित सभीजनों ने भी उनकी तस्वीर पर नमन किया। श्रद्धांजलि अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभाषकगण मौजूद रहे। संचालन अभिभाषक संघ के अध्यक्ष दीपक भंडारी ने किया एवं आभार सचिव शरतचन्द्र शुक्ला ने माना।


“संगठीत चोर गिरोह का पर्दाफाश”


jhabua news
झाबुआ । पेटलावद क्षेत्र में लगातार हो रही चोरीध्नकबजनी की वारदातों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को हाई अलर्ट मोड पर प्रभावी रात्री गश्त करने एवं गश्त बढ़ाने के निर्देश लगातार दिये जा रहे थे। साथ ही साथ थाना पेटलावद, चौकी सारंगी, चौकी करवड़ एवं चौकी बामनिया में जहां ऐसी चोरी की घटनाएं प्रकाश में आयी थी, उनका जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिये गये।  इन वारदातों की मॉनिटरिंग भी हर दिन की जा रही थी। इस हेतु अति संवेदनशील स्थलों को चिंहित किया गया एवं अचानक जगह बदल-बदलकर सघन चेकिंग पोस्ट लगाये जाने के निर्देश दिये गये। इस हेतु एक विस्तृत योजना बनाई गयी।दिनांक 14.12.2021 को चौकी सारंगी की पुलिस टीम प्रभात गश्त कर रहीं थी, पुलिस टीम द्वारा सक्रिय होकर दूर-दूर तक नाकाबंदी पॉइंट बनाये गये थे। पुलिस टीम टार्च की सहायता से सुनसान जगहो एवं रास्तो पर गश्त कर रही थी व सभी आने-जाने वाले व्यक्तियों की सघन जांच कर रहीं थी। इतने में संदेही पांच व्यक्ति करवड़ तरफ से आते हुए दिखे जो कि पुलिस को देखकर पलटकर भागने लगे लेकिन दूर-दूर तक नाकाबंदी पॉइंट होने से पुलिस टीम द्वारा बड़ी ही सूझबूझ से घेराबंदी कर पकड़ा। उनका नाम पता पुछने पर उन्होने अपना नाम 01. गुड्डु उर्फ नवलसिंह पिता बाबु मुणिया उम्र 19 वर्ष निवासी भाण्डनकुआ, 02. संदीप पिता रतनसिंह अरड उम्र 22 वर्ष निवासी जामुकुंडी, 03. रोहित पिता धन्ना मावी उम्र 21 वर्ष निवासी उमरकोट, 04. लक्ष्मण पिता टेटिया बारिया उम्र 19 वर्ष निवासी उमरकोट, 05. महेश पिता सकरा मोरी उम्र 19 वर्ष निवासी उमरकोट का होना बताया। चौकी लाकर पुछताछ करने पर उनके द्वारा शुरू में तो पेटलावद मेले में एवं मेहमान के यहां जाने की घुमा-फिराकर बात कर रहे थे। संदेह होने पर सख्ती से पुछताछ करने पर उन्होनें सारा राज खोल दिया। आरोपियों ने बताया कि उनका एक संगठीत गिरोह है जो कि सुने मकान में ताला तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। साथ ही साथ जिस दिन कोई सुना मकान नहीं मिलता उस दिन जो हाथ लगे उसी को चुरा ले जाते है। आरोपियों से पुछताछ करने पर उनके द्वारा वारदात करने का तरीका बताया गया कि गिरोह का एक सदस्य पहले वारदात वाले इलाके में रेकी कर आता है व देखता है कि कहा-कहा सुना घर है। फिर उसके बाद मोटर सायकल पर रात में आते है व 1 किलोमीटर पहले सुनी जगह देखकर झाड़ियों में अपनी मोटर सायकल खड़ी करके वहां से वारदात करने पेदल-पेदल आते है। फिर सुना घर देखकर घर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम देते है। साथ ही साथ एक ही जगह पर दो-तीन घरों को टारगेट करते है। पुछताछ के दौरान अभी तक आरोपियों के द्वारा कबूल की गई घटनाओंमे  थाना पेटलावद, जिला झाबुआ:- दिनांक 17.11.2021 की रात्री में अज्ञात बदमाशों ने मनोज पुरोहित के घर का ताला तोड़कर सामान चुराकर ले गया। चौकी बामनिया, जिला झाबुआ:- दिनांक 23.11.2021 की रात्री में अज्ञात बदमाशों ने फरियादी गणपतसिंह के घर का ताल तोड़कर सोना, चाँदी के आभुषण एवं नगदी चुराकर ले गये थे। चौकी बामनिया, जिला झाबुआ:- दिनांक 22-23.11.2021 की रात्री में फरियादी मखना के किराना की दुकान का अज्ञात बदमाशों द्वारा ताला तोड़कर एंव उसी रात में प्रवीण, मूलचंद एवं जगदीश की दुकान का भी ताला तोड़कर नगदी व सामान चुराकर ले गये थे। चौकी करवड़, जिला झाबुआ:- दिनांक 27.11.2021 को फरियादी दशरथ प्रजापति का ईंजन जो कि गंगाखेड़ी खार के पार पर पड़ा हुआ था जिसे कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। चौकी सारंगी, जिला झाबुआ:- दिनांक 05-06.12.2021 की रात्री में फरियादी अरूण गोयल के चौकी सारंगी स्थित शासकीय क्वाटर में अज्ञात बदमाशों द्वारा ताला तोड़कर घर में घुसकर सोना, चाँदी के आभुषणों को चुराकर भाग गये थे। . थाना वाशीम सिटी, जिला वाशीम महाराष्ट्र:- थाना वाशीम सिटी क्षेत्र से एक पल्सर मोटर सायकिल क्रमांक डभ्-37-।।-8846 अज्ञात बदमाश चुराकर ले गये। जिस पर थाना वाशीम सिटी पर अपराध क्रं. 1220ध्2021 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध है।  आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां पर उनकी विधिवत पुलिस रिमांड ली जाकर सघनता एवं सख्ती से पुछताछ करने पर आरोपियों की निशादेही पर निम्न सामग्री जप्त की गई:- एक पल्सर मोटर सायकिल क्रमांक डभ्-37-।।-8846 किमती 1,05,000ध्- नगदी 2,06,500ध्-रू.  सोने के आभुषण किमती 2,15,650ध्-रू.चाँदी के आभुषण किमती 1,28,670ध्-रू. घटना में प्रयुक्त एक स्टील की राड़ एक पेंचकसकुल किमती मश्रुका 6,55,800ध्-रू.पुछताछ अभी भी जारी है। आरोपियों के और घटनाओं में संलिप्त होने की प्रबल संभावना है। आरोपी के नाम गुड्डु उर्फ नवलसिंह पिता बाबु मुणिया उम्र 19 वर्ष निवासी भाण्डनकुआ (गिरफ्तार) संदीप पिता रतनसिंह अरड उम्र 22 वर्ष निवासी जामुकुंडी (गिरफ्तार)रोहित पिता धन्ना मावी उम्र 21 वर्ष निवासी उमरकोट (गिरफ्तार)लक्ष्मण पिता टेटिया बारिया उम्र 19 वर्ष निवासी उमरकोट (गिरफ्तार)महेश पिता सकरा मोरी उम्र 19 वर्ष निवासी उमरकोट(गिरफ्तार) बहादुर पिता अनसिंह मुनिया, उम्र 28 वर्ष निवासी भाण्डनकुंआ (फरार) नेहरू उर्फ नरेन्द्र पिता नाना मुणिया उम्र 40 वर्ष निवासी भाण्डनकुंआ (फरार) सुरेश पिता दीप्ता चरपोटा उम्र 40 वर्ष निवासी सात बिल्ली (फरार) हरू मेडा उम्र 45 वर्ष निवासी महुड़ी (फरार)  संपुर्ण घटनाक्रम का खुलासा करने में निरी. संजय रावत, चौकी प्रभारी सारंगी उनि अशोक बघेल, उनि राम सिंह चौहान, सउनि आनंदीलाल चौहान, सउनि नीरज, प्रआर. दिनेश, आर. कांतीलाल, आर. 23 भूपेन्द्र, आर. रवि, आर. महिपाल, आर. कमल, प्रआर. 152 रमेश मीनावा, आर. 524 मनोहर भूरिया, आर. 30 गमतू, आर. 100 मुकेश एवं सैनिक 74 मनजीत का सराहनीय योगदान रहा। उक्त घटना का खुलासा करने में आर. महिपाल एवं सैनिक 74 मनजीत की मुख्य भूमिका रही। उक्त सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की।


त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 हेतु नाम निर्देशन पत्र जिला पंचायत सदस्य हेतु अभ्यर्थियांे द्वारा आज 10 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए


jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा नाम निर्देशन पत्र जिसमें त्रि-स्तरीय पंचायतों के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य हेतु नाम निर्देशन पत्र जिला मुख्यालय पर प्राप्त किए गए। आज दिनंाक 18 दिसंबर 2021 (शनिवार) को प्रथम एवं द्वितीय चरण हेतु नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक पेटलावद के जिला पंचायतों के सदस्यों के नाम निर्देशन पत्र प्रथम चरण में निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-12 अजजा (मुक्त), निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-13 (अनारक्षित मुक्त), निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-14 अजजा (महिला) इसी तरह द्वितीय चरण के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक थांदला एवं मेघनगर में निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-07 अजजा (महिला), निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-8 अजजा (मुक्त), निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-9 अजजा (मुक्त), निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-10 अजजा (महिला), निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-11 अजजा (मुक्त) है। आज जिला पंचायत सदस्य के 10 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए है। आज प्रथम चरण के पेटलावद क्षेत्र से कोई भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। द्वितीय चरण जिसमें थांदला एवं मेघनगर से प्राप्त हुए है। जिसमें वार्ड क्रमांक-07 से श्रीमती शांति तोलसिंह ग्राम दौलतपुरा पोस्ट परवलिया थांदला जिला झाबुआ एवं वार्ड क्रमांक-07 में ही श्रीमती मंजुला डामोर पति श्री माजू ग्राम वट्ठा पोस्ट हरिनगर तहसील थांदला जिला झाबुआ, वार्ड क्रमांक-08 श्रीमती सुषमा पति राजेश ग्राम नाहरपुरा खेजडा पोस्ट थांदला जिला झाबुआ एवं वार्ड क्रमांक-08 में ही राजेश पिता भुण्डिया ग्राम नाहरपुरा खेजडा पोस्ट थांदला जिला झाबुआ, वार्ड क्रमांक-10 श्रीमती रमिला भूरिया पति श्री कालूसिंह भूरिया ग्राम बावडीपाल पोस्ट कचलदरा तहसील मेघनगर जिला झाबुआ इसी तरह वार्ड क्रमांक-10 में नेहा डामोर पिता श्री रमेश डामोर ग्राम तोरनिया पोस्ट कचलदरा तहसील मेघनगर जिला झाबुआ, वार्ड क्रमांक-11 श्री तानसिंह मईडा पिता कल्ला मईडा ग्राम परनाली पोस्ट मदरानी तहसील मेघनगर जिला झाबुआ इसी वार्ड क्रमांक-11 में कुवरसिंह पिता जवला ग्राम सजेली नरसिंहपुरा मेघनगर जिला झाबुआ, इसी वार्ड क्रमांक-11 में श्री बहादुरसिंह हटिला पिता श्री पाग्ला हटिला ग्राम सजेली मालजीसाथ तहसील मेघनगर जिला झाबुआ, इसी वार्ड क्रमांक-11 में सुमित्रा राजू ग्राम बेडावली पोस्ट पंचकुई तहसील मेघनगर जिला झाबुआ , इस तरह कुल 10 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए हैं। यह अपर कलेक्टर एवं सहायक जिला रिटर्निंग अधिकारी श्री जे.एस.बघेल के समक्ष प्रस्तुत किए गए हैं। नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तारिख प्रथम एवं द्वितीय चरण के निर्वाचन हेतु 20 दिसंबर 2021 सोमवार को प्रातः 10.30 से अपरान्ह 3.30 बजे तक निर्धारित की गई है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) प्रथम एवं द्वितीय चरण में 21 दिसंबर मंगलवार प्रातः 10.30 बजे से प्रारम्भ होगी। अभ्यर्थियों द्वारा प्रथम एवं द्वितीय चरण में नाम वापस लेने की तारिख 23 दिसंबर 2021 गुरूवार अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित की गई है। निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना तथा निर्वाचन प्रतिकों का आवंटन प्रथम एवं द्वितीय चरण में 23 दिसंबर 2021 गुरूवार को अभ्यर्थी से नाम वापसी के ठीक बाद होगा। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं सहायक जिला रिटर्निंग अधिकारी श्री जे.एस.बघेल, निर्वाचन का स्टॉफ श्री रणजीत मिश्रा, श्री जान भूरिया, सुश्री कुसुम कनेश, श्री राघवेन्द्र सिंह सिसोदिया, श्री महेशचन्द्र पाटीदार उपस्थित थे।


अब वैध नहीं तो खैर नहीं, खनिज विभाग की देर रात, चली कार्यवाही में 5 डंपर और 1 ट्रक जब्त


jhabua news
झाबुआ, । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के आदेश एवं खनिज अधिकारी धर्मेंद्र चौहान के निर्देशन में जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन,परिवहन तथा भंडारण की रोकथाम हेतु खनिज विभाग द्वारा जिले की प्रशासनिक सीमा से परिवहीत हो रहे वाहनों की सघन जांच तथा अवैध खनिज गतिविधियों में संलिप्त संधिग्धों को चकमा देते हुए 17 दिसम्बर की सुबह से लेकर 18 दिसम्बर की देर रात तक जिले की विभिन्न तहसीलों और सीमांत क्षेत्रों का औचक निरीक्षण करने हेतु दो दलों का गठन करते हुए अलग अलग परिवहन मार्गो पर दबिश दी गई। पहले दल का नेतृत्व श्री धर्मेंद्र चौहान खनिज अधिकारी द्वारा किया गया,जिसमे  शंकर कनेश खनिज निरीक्षक तथा सुरक्षा बल सम्मिलित रहे।दल द्वारा जिले की मेघनगर व थांदला तहसील के विभिन्न क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर खनिजो के अवैध परिवहन में संलिप्त वाहनों की जांच की गई।देर रात तक चली कार्यवाही में अधिकांश वाहनों में खनिज परिवहन हेतु अनिवार्य अभिवहन पारपत्र (रॉयल्टी) होना पाया गया।उक्त दल द्वारा जिले के सीमांत इलाके काकनवानी थांदला मार्ग पर जांच दौरान दो डंपर ळर20ग्0837, ळश्र20ट9037 बगैर रॉयल्टी के खनिज रेत का परिवहन करते पाए जाने से ग्राम परवलया में जब्त किया गया।दल को जांच दौरान एक अन्य डंपर ळर20 ग्5555 जिसमें खनिज रेत परिवहन किया जा रहा था,रुकवाकर खनिज की रॉयल्टी चाही गई।वाहन में खनिज की ओवरलोड मात्रा पाते हुए, वाहन को जब्त किया गया।उक्त तीनों वाहनों को आगामी आदेश पर्यन्त थाना प्रभारी थांदला की अभिरक्षा में रखवाया गया है। दूसरे दल का नेतृत्व श्री राकेश कनेरिया सहायक खनिज अधिकारी  द्वारा किया गया जिसमें विवेकानंद यादव खनिज निरीक्षक और सुरक्षा बल शामिल रहे।उक्त दल ने झाबुआ राणापुर तहसील क्षेत्रों में औचक दबिश दी गई, पारा,ढेकलबाड़ी और अवैध परिवहन के गुप्त मार्गो पर जांच दौरान अधिकांश वाहनों में विधिवत अभिवहन पास  होना पाया गया। किंतु दो डंपरों ळश्र18ठज्2766 एवं डच् 09भ्भ्4608 में परिवहित खनिज रेत की मात्रा ओवरलोड पाई जाने पर वाहनों को जब्त कर आगामी आदेश पर्यंत थाना प्रभारी राणापुरकी अभिरक्षा में खड़ा कराया गया है।बगैर वैध अभिवहन पारपत्र के खनिज रेत का एक अन्य ट्रक डच्-09 भ्भ् 1046 थाना  प्रभारी कोतवाली झाबुआ की अभिरक्षा में खड़ा कराया गया है।उक्त जब्तशुदा वाहनों पर मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम 1996 व मध्य प्रदेश रेत नियम 2019 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही कर अर्थदंड की कार्यवाही की जावेगी।


झाबुआ के सज्जन रोड़ पर चलती मारूति कार में लगी आग, बोनट जलकर हुआ खत्म, मौके पर लोगों में मची अफरा-तफरी

  • पेट्रोल की पाईप फटने से हुआ हादसा, बाल्टियों से पानी डालकर आग पर पाया गया काबू

jhabua news
झाबुआ। शहर के सज्जन रोड़ पर टेकरी पर एक मारूति कार में 18 दिसंबर, शनिवार दोपहर करीब 3 बजे अचानक से आग लग गई। आग लगने का कारण पेट्रोल की नली फटना रहा। जिसके कारण वाहन का आगे का बोनट पूरी तरह से जल गया। आग लगते ही वाहन में सवार चालक तत्काल ही उतर गए। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी सी मच गई। आसपास के दुकानदारों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग पर समय पर काबू पाने से बड़ा हादसा होने से भी टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय न्यू टीचर्स कॉलोनी में दुकान संचालक दिनेश सक्सेना अपनी मारूति कार क्रमांक एमपी-09, सीसी-1798 से उदयगढ़ (आलीराजपुर) से होते हुए अपने घर लौट रहे थे। तभी सज्जन रोड़ पर कार को टेकरी से नीचे उतारते समय अचानक से कार के अगले बोनट में तेज आग लग गई। आग लगने के बाद सड़क पर चल रहे लोगांे में भगदड़ सी मच गई और भीड़ जमा हो गई। आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकानो से बाल्टी में पानी भरकर आग पर काबू पाया। इस बीच मौके से ही फायर ब्रिगेड को सूचना देने पर नगरपालिका की फायर ब्रिगेड पहुंची। फायर ब्रिगेड चालक बाबुभाई बसोड़ एवं उनकी टीम ने पूरी मुश्तैदी दिखाई, लेकिन इससे पूर्व ही आग पर काबू पा लिया गया था। यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो बड़ी घटना भी हो सकती थी। श्री सक्सेना ने बताया कि उनके द्वारा दो-तीन दिन पूर्व ही पेट्रोल की नली बदलवाई गई थी, लेकिन मेकेनिक द्वारा ठीक ढ़ंग से कार्य नहीं रहने से उसमें आग लग गई।


आज 40 हजार लक्ष्य के विरूद्ध लगभग 22 हजार लोगों को टीकाकरण किया गया

  • टीकाकरण विशेष महा अभियान में प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज शत प्रतिशत करवाए - कलेक्टर

झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देश पर टीकाकरण विशेष अभियान में आज प्रातः 8 बजे से ही सभी जिला अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला टीकाकरण के लिए फिल्ड में निकल चुका था। कलेक्टर महोदय द्वारा जिला अधिकारियों से सेल्फी लेकर व्हाटसप पर मैसेज डालने के निर्देश थे। हर घंटे कितने लोगों का टीकाकरण किया गया इसकी सतत मॉनिटरिंग कलेक्टर महोदय के द्वारा व्यक्तिगत रूप से की जा रही थी एवं अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस. ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. श्री राहुल गणावा, डिप्टी कलेक्टर डॉ. श्री अभयसिंह खराडी, जिले के सभी अनिविभागीय अधिकारी राजस्व, समस्त जिला अधिकारी, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, स्वास्थ्य विभाग का समस्त अमला इस विशेष अभियान में अपना योगदान दे रहे है। श्री मिश्रा के द्वारा निर्देश दिए की जिले के सभी ग्रामों एव शहर के सभी वार्डो में शत प्रतिशत टीकाकरण टोकन देकर अनिवार्य रूप से करवागें। जो आपको लक्ष्य दिया गया है उसे शत प्रतिशत पूर्ण करें। आज आप सहयोग के लिए स्थानीय वालेटियर्स को लेकर ग्रामों का भ्रमण कर शत प्रतिशत टीकाकरण करवाएंगे। शासन की मंशा है कि कोरोना-19 के संक्रमण को रोकने का सुरक्षा कवच टीकाकरण के दोनो डोज अनिवार्य है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा वृहद स्तर पर सेकण्ड डोज कवरेज हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन के नेतृत्व में टीकाकरण महाअभियान पूनः प्रारम्भ किया जा रहा है। जिले में आज दिनांक 18, तारिख को टीकाकरण विशेष महाअभियान में लक्ष्य लेकर काम करें एवं जब तक पूर्ण न हो अपनी कार्यवाही सतत जारी रखें। इस अभियान के पश्चात दिनांक 20 दिसंबर और 1 जनवरी को भी विशेष महा अभियान चलाया जाएगा। आज टीकारण हेतु 310 सेंटर स्थापित किए है एवं जिला स्तर के अधिकारियों को निरंतर फिल्ड में रहकर शतप्रतिशत टीकाकरण करवाए जाने के निर्देश कलेक्टर महोदय के द्वारा दिए गए हैं। आज लगभग 22 हजार के उपर टीके लग चुके थे एवं रात्रि में भी यह विशेष अभियान जारी रहेगा। टीकाकरण के लिए 18 दिसंबर को जो 40 हजार टीकाकरण करने का लक्ष्य दिया गया है उसमें झाबुआ शहर हेतु 520, कल्याणपुरा-6240, मेघनगर- 5520, थांदला- 8520, पेटलावद-8400 , रामा- 6240, राणापुर - 4560 टीकाकरण कर लोगों को सुरक्षित किया जाना था। जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि आज शनिवार को भी टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए थे। पिछले 3 दिवस से दिन और रात दोनों समय विशेष टीकाकरण अभियान के अंतर्गत गांव-गांव में फलियो में खेतों में खलिहानों में टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के अधिकारी निरंतर कार्य कर लक्ष्य पूर्ण करने हेतु सतत प्रयास कर रहे थे। जिसमें प्रथम डोज में जिला 104 प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण कर एक मिसाल कायम की है व जिले को सुरक्षित करने में सफलता प्राप्त की है। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा सभी को बधाई प्रेषित की है एवं जहां शत प्रतिशत दोनों डोज पूर्ण हुए है उन्हें अच्छे अवसर पर पुरूस्कृत भी किया गया है। आगामी 20 दिसंबर से पूनः अभियान चलाया जाएगा। जिसमें द्वितीय डोज पूर्ण करने के लक्ष्य को प्राप्त करना सर्वोच्च प्राथमिकता निर्धारित की गई है। आज ग्राम पंचायतों में आने वाली समस्त कार्यकर्ताओं जिसमें एएनएम, सीएचओ, ऑगनवाडी कार्यकर्ताओं, आशाकार्य कर्ताओ, आशा सहयोगिनी, ग्राम पंचायत सचिव रोजगार सहायक, पटवारी, कोटवार, शिक्षक, सेल्समैन, स्वयं सहायता समूह, सहकारी समितियों के सेल्समैन आदि एकजुट होकर इस विशेष टीकाकरण महाअभियान में अपना योगदान देकर द्वितीय डोज के शेष बचे लोगों को टीकाकरण करवाएगें। आज के इस विशेष अभियान में भी इन सभी का योगदान रहा है। जिसकी कलेक्टर महोदय द्वारा सराहना की गई है। आज के लक्ष्य 40 हजार टीके लग जाना चाहिए। यह कार्यवाही रात्रि को भी प्रारम्भ रहेगी। अभियान में जिला अधिकारी आज प्रातः 8 बजे से फिल्ड में निकल चुके थे। आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, एएनएम, ग्राम पंचातय सचिव, जीआरएस एवं उस गंाव से जुडे अधिकारी को लक्ष्य पूर्ण करने का उत्तरदायित्तव दिया गया है। इस अभियान में टोका टोकी अभियान चलाया जाएगा। ग्रामांे के वार्ड एवं शहरों के वार्ड में यह सुनिश्चित किया जाएगा की किन लोगों के द्वारा टीका लगवाया गया है या नहीं लगवाया गया है जो लोग टीका नहीं लगवा रहे हैं उन्हे सूचीबध कर कार्यवाही की जाएगी। इन लोगों में जिनके द्वारा एक भी टीका नहीं लगवाया गया है या एक टीके के बाद दूसरा टीका नहीं लगवाया गया है या वह पलायन पर चले गए है इन्हे सूचीबद्ध कर कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: