पटना. युवाओं और समाज के लिए नैतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है स्वैच्छिक संगठन "प्रयास".इसमें सहयोग करने के लिए पटना वीमेंस कॉलेज की छात्राएं सामने आयी हैं. पटना वीमेंस कॉलेज की सिस्टर मेरी रश्मि नेतृत्व करेंगी. विस्तार से बातचीत के दरम्यान सिस्टर रश्मि ने कहा कि प्रत्येक शनिवार, पटना वीमेंस कॉलेज (पीडब्ल्यूसी), राज्य शिक्षा विभाग की साझेदारी में, पटना सदर क्षेत्र के 20 चुने हुए स्कूलों के वरिष्ठ छात्रों को सलाह देगा.कॉलेज छात्रों को कक्षा IX से लेकर कक्षाओं में दाखिला लेने के लिए चयनित स्कूलों में भेजेगा.प्रयास (युवाओं और समाज के लिए नैतिक गतिविधियों को बढ़ावा देना) के तहत विभिन्न विषयों में बारहवीं तक। पीडब्ल्यूसी प्रमुख बहन एम रेश्मी ने बताया कि स्कूलों, विषयों, कक्षाओं और सलाहकारों का विवरण पहले ही तय किया जा चुका है.पीडब्ल्यूसी विभागों के प्रमुखों ने शनिवार को चयनित स्कूलों का दौरा किया और स्कूल प्रमुखों के साथ बातचीत की, प्रिंसिपल के अनुसार, जिन्होंने कहा कि कक्षाएं अगले साल जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू होंगी. इसके अलावा, कॉलेज की छात्राओं को अध्यापन में कुछ अनुभव प्राप्त होगा, उनके अनुसार द्वारका हाई स्कूल-मंदरी, श्री रघुनाथ प्रसाद गर्ल्स हाई स्कूल-कंकड़बाग, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल-राजेंद्र नगर, राम लखन यादव सर्वोदय स्कूल-पुनाईचक, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल-शास्त्री नगर, गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल-राजेंद्र नगर, गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल- कदमकुआं, बापू स्मारक महिला हाई स्कूल कदमकुआं.इंटरमीडिएट में सामान्य कला, विज्ञान और वाणिज्य स्ट्रीम सहित लगभग 20 विषय पढ़ाए जाने हैं। इसके अलावा, रश्मि के अनुसार, स्कूली छात्रों को उनके ट्यूटर्स द्वारा प्रयोगशाला अभ्यास में पढ़ाया जाएगा.
बुधवार, 22 दिसंबर 2021

बिहार : पटना सदर क्षेत्र के 20 स्कूलों का चयन
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें