विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 21 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 21 दिसंबर

ईव्हीएम मशीनों का प्रथम रेण्डमाइजेशन हुआ


vidisha news
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के तहत विदिशा जिले में प्रथम एवं द्वितीय चरण के तहत सम्पादित होने वाले मतदान के उपयोग में लाई जाने वाली ईव्हीएम मशीनों का प्रथम रेण्डमाइजेंशन आज प्रेक्षक श्री रमेश भण्डारी की उपस्थित में सम्पन्न हुआ। एनआईसी के व्हीसी कक्ष में ईव्हीएम के सीयू एवं बीयू के रेण्डमाइजेंशन के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए रेण्डमाइजेशन के दौरान बताया गया कि ईव्हीएम मशीनों का उपयोग जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के मतदान प्रक्रिया क्रियान्वयन में किया जाएगा। प्रथम चरण के तहत बासौदा एवं विदिशा में मतदान के लिए उपयोग में लाई जाने वाली ईव्हीएम के संबंध में कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि विदिशा जनपद पंचायत के अंतर्गत 1027 सीयू व 969 बीयू जबकि बासौदा में 499 सीयू तथा 763 बीयू मशीनों का उपयोग किया जाएगा। उपरोक्त में रिजर्व संख्या भी शामिल है। कम्प्यूटर से हुए रेण्डमाइजेशन के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के अलावा अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग के अलावा विदिशा एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा मौजूद रहें। कम्प्यूटर के माध्यम से रेण्डमाइजेशन का कार्य एनआईसी के डीआईओ श्री एमएल अहिरवार के द्वारा पूर्व उल्लेखितों की उपस्थिति में किया गया है।


जनसुनवाई में आवेदनों का हुआ निराकरण   


vidisha news
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में आज कुल 34 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से मौके पर 12 आवेदनों का निराकरण किया गया है। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव, जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री दयाशंकर सिंह के अलावा अन्य विभागो के अधिकारियों द्वारा पंक्तिबद्व-रो में बैठकर आवेदको से आवेदन प्राप्ति के उपरांत निराकरण की कार्यवाही की गई है। 


सफलता की कहानी : अस्थि बाधित आवेदक को बैशाखी मिलने से हुई सहूलियत


vidisha news
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के मार्गदर्शन में आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान 50 वर्षीय अस्थि बाधित आवेदक श्री अर्जुनसिंह कुशवाह द्वारा बैशाखी के लिए आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई गई थी। जिसके चलते आवेदक को मौके पर ही चलने-फिरने के लिए बैशाखी प्रदाय की गई। बैशाखी मिलने से आवेदक अर्जुनसिंह प्रसन्न मुद्रा में घर को रवाना हुए हैं। आवेदक की पुरानी बैशाखी टूट-फूट की अवस्था में थी जिससे वह चलने-फिरने में असहाय महसूस कर रहा था। जनसुनवाई में जैसे ही आवेदक ने आवेदन देकर अपनी समस्या बताई। आवेदक की समस्या को प्राथमिकता से लेते हुए जनसुनवाई में सामाजिक न्याय विभाग के द्वारा उपलब्ध कराई गई बैशाखी को हितग्राही श्री अर्जुन सिंह को जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ ने प्रदाय किया। आवेदक श्री अर्जुनसिंह ने जनसुनवाई में मौजूद अधिकारियों का अभिवादन किया। इसके बाद वह खुशी-खुशी घर के लिए रवाना हो गए।


जिला पंचायत सदस्य के सभी नाम निर्देशन पत्र वैध पाए गए


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने प्रेक्षक श्री रमेश भण्डारी की उपस्थिति में मंगलवार 21 दिसम्बर को जिला पंचायत सदस्य हेतु प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की। संवीक्षा के दौरान सभी 77 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र वैध  पाए गए है। इस दौरान सहायक रिटर्निंग आफीसर द्वय डॉ योगेश भरसट और श्री वृदांवन सिंह के अलावा संवीक्षा के दौरान संबंधित अभ्यर्थी अथवा उनके द्वारा मौजूद ऐजेन्ट मौजूद रहें।


जनपद सदस्य हेतु 410 अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए है


त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के तहत नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि सोमवार 20 दिसम्बर तक जिले में प्रथम एवं द्वितीय चरण अंतर्गत जनपद पंचायत क्रमशः विदिशा, बासौदा, ग्यारसपुर एवं कुरवाई में निर्वाचन प्रक्र्रिया सम्पन्न होगी। उपरोक्त जनपद पंचायतों में जनपद सदस्य हेतु कुल 410 अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए है। जिसमें पुरूष 187 तथा महिला अभ्यर्थी 223 शामिल है। विदिशा जनपद पंचायत में कुल 92 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए है जिसमें पुरूष 42 तथा महिला 50 शामिल है। इसी प्रकार बासौदा में 101 नाम निर्देशन पत्रों में पुरूष 40 व महिला 61, ग्यारसपुर में 113 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए है जिसमें 51 पुरूष व 62 महिला शामिल है। जबकि कुरवाई जनपद पंचायत में जनपद सदस्य हेतु 104 नाम निर्देशन पत्र अभ्यर्थियों के द्वारा दाखिल किए गए है जिसमें पुरूष 54 तथा 50 महिला अभ्यर्थी शामिल है।


सरपंच

सरपंच पद हेतु जिले में प्रथम एवं द्वितीय चरण के तहत संपादित होने वाले निर्वाचन प्रक्रिया में कुल 1435 अभ्यर्थियों के द्वारा सरपंच पद हेतु नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए है जिसमें विदिशा जनपद पंचायत में सरपंच पद हेतु 402, बासौदा में 476, ग्यारसपुर में 174, तथा कुरवाई जनपद पंचायत में 383 अभ्यर्थियों के द्वारा सरपंच पद हेतु नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए है।


पंच

पंच पद हेतु जिले में प्रथम एवं द्वितीय चरण के तहत संपादित होने वाले निर्वाचन प्रक्रिया में कुल 2315 अभ्यर्थियों के द्वारा पंच पद हेतु नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए है जिसमें विदिशा जनपद पंचायत अंतर्गत पंच पद हेतु 824, बासौदा में 186, ग्यारसपुर में 419, तथा कुरवाई जनपद पंचायत में 885 अभ्यर्थियों के द्वारा पंच पद हेतु नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए है।


लंबित आवेदनों की समीक्षा


vidisha news
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने मंगलवार को विभिन्न विभागों में लंबित आवेदनो की समीक्षा नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में की। उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह के अलावा डिप्टी कलेक्टर द्वय श्रीमती अमृता गर्ग, श्रीमती अनुभा जैन के अलावा विभिन्न  विभागों के अधिकारी मौजूद रहें। कलेक्टर श्री भार्गव ने सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज आवेदनों के निराकरणों पर विशेष बल देते हुए कहा कि जिला अभी ‘ए’ ग्रेड की सूची में शामिल है अतः इस स्थिति को बनाए रखें। उन्होंने ऐसे विभाग जो ‘डी’ ग्रेड सूची में शामिल है उन विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है कि निराकरण के मामलों में विशेष पहल करें। कलेक्टर श्री भार्गव ने पीएम स्ट्रीट वेण्डर योजना के तहत सभी हितग्राहियों को वित्त पोषण की कार्यवाही इसी माह सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि ऐसे हितग्राही जिनके द्वारा प्रथम चरण में लिए गए दस हजार रूपए बैंको को लौटाए गए है ऐसे सभी हितग्राहियों को द्वितीय चरण का ऋण अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाए ताकि वे बैंक की साख के प्रति उनका विश्वास बढें। उचित मूल्य दुकानों से कार्डधारियों को प्रदाय किए जाने वाले राशन के आवंटन व पुर्नवंटन के संबंध में भी आवश्यक निर्देश कलेक्टर द्वारा नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों को दिए गए है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह की 27 तारीख तक आगामी माह का खाद्यान्न उचित मूल्य दुकानों में भण्डारण कराया जाना सुनिश्चित हो। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। यदि कोई ट्रांसपोर्टर द्वारा इस कार्य में कोताही बरती जाती है है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही का प्रस्ताव प्रस्तुत करें। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने जिले में जारी कोविड वैक्सीन टीकाकरण अभियान के द्वितीय चरण के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु की गई पहल संबंधी कार्यो की भी समीक्षा की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह ने बताया कि प्रथम डोज के तहत जिले में 95 प्रतिशत टीकाकरण कार्य संपन्न हुआ है जबकि द्वितीय डोज अंतर्गत अब तक 88 प्रतिशत नागरिकों का टीकाकरण कार्य किया जा चुका है। संबंधित सात प्रतिशत गेप की पूर्ति के लिए विशेष कार्ययोजना तय कर मूर्तरूप देने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए है। कलेक्टर श्री भार्गव ने छात्रवृत्ति वितरण, जल मिशन के तहत कनेक्शन देने की कार्यवाही तथा टेम परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण तथा नीति आयोग से प्राप्त पांच करोड की राशि स्वास्थ्य कार्यो पर व्यय करने हेतु प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए है। बैठक में डब्ल्यूएचओ की प्रतिनिधि श्रीमती पुष्पा अवस्थी के द्वारा जिले में गर्भवती महिलाओं की देखभाल और संस्थागत प्रसव के लिए किए जाने वाले प्रबंधो के ंसंबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर किन बिन्दुओं के क्रियान्वयन हेतु एक मात्र विदिशा जिले का चयन किया गया है। उन बिन्दुओं पर गहन प्रकाश डाला है। समीक्षा बैठक के दौरान जिन विभागों के अधिकारियों द्वारा अपडेट जानकारी से अवगत कराया गया है उनमें कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, खाद्य, कॉ-आपरेटिव, ऊर्जा, पीएचई, जिला पंजीयक, जिला योजना, गर्ल्स कॉलेज, मार्कफेड, सामाजिक न्याय विभाग, सम्राट अशोक सागर, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन, उद्यानिकी, पशु चिकित्सा, श्रम विभाग, के अलावा आरईएस विभाग में लंबित आवेदनों पर की गई कार्यवाही से संबंधित विभागीय अधिकारी के द्वारा अवगत कराया गया है।


आज टीकाकरण महा अभियान, 70 हजार हितग्राहियों के टीकाकरण का रखा गया लक्ष्य


vidisha news
राज्य स्तर  से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार 22 दिसंबर 2021 को जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह के निर्देशन में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ डीके शर्मा के द्वारा सभी विभागों के समन्वय से कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान संचालित किया जावेगा। जिसमें जिले में लगभग 255 सत्र आयोजित किए जाएंगे। जो घर-घर जाकर टीकाकरण से वंचित व्यक्तियों को प्रथम एवं द्वितीय कोविड-19 टीकाकरण के डोज लगाएंगे। वर्तमान में प्रथम डोज लगभग 95 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है एवं द्वितीय डोज 84 प्रतिशत लोगों को लगाया जा चुका है। 22 दिसंबर 2021 को लगभग 70 हजार पात्र हितग्राहियों को टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। जिसको पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा। शासन की मंशा अनुरूप दिसंबर माह के अंत तक शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को सेकेंड डोज लगाया जाना है। इसके प्रयास हेतु सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर ड्यू लिस्ट उपलब्ध कराई है। इसके पश्चात टीमें गठित तैयारिया पूर्ण करली गई हैं। 


नवीन जिला अस्पताल में रैन बसेरा शुरु


vidisha news
आज जिला चिकित्सालय मे मरीजों के परिजनों को रात मे ठहरने के लिए रैन बसेरा जिला कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ,पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला, सिविल सर्जन श्री संजय खरे, एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा की उपस्थिति मे प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर रैन बसेरा मे उपयोग होने के लिये एआरएनपी कम्पनी द्वारा 50 कंबल, 50 चादर, 50 तकिया कवर भेंट किये। जिसमे कम्पनी की ओर से श्री राजेश जैन ,श्री संजय भंडारी, श्रीमती सपना जैन, श्रीमती रश्मि भंडारी ने उक्त सामग्री प्रदान की गई। भेंट कार्यक्रम मे अरविन्द श्रीवास्तव, विशाल वेतुलै, वीरेंद्र राणा, विप्पे रघुवंशी ,प्रभात शर्मा,  प्रदीप यादव सहित कई पत्रकारबंधु उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: