कर्नाटक में कोविड के 301 नए मामले, सात की मौत\ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 6 दिसंबर 2021

कर्नाटक में कोविड के 301 नए मामले, सात की मौत\

301-new-covid-in-karnataka
बेंगलुरु, छह दिसंबर, कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस के 301 नए मरीज मिले तथा सात संक्रमितों की मौत हो गई। इसके बाद कुल मामले 29,98,400 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 38,237 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज 359 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है जिसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 29,53,067 पहुंच गई है। बेंलगुरु शहरी क्षेत्र में 162 नए मामले मिले हैं और तीन संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं 116 मरीजों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है। राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 7,067 रह गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: