बिहार : 31 दिसंबर से 02 जनवरी तक सभी पार्क एवं उद्यान रहेंगे पूर्णतः बंद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 29 दिसंबर 2021

बिहार : 31 दिसंबर से 02 जनवरी तक सभी पार्क एवं उद्यान रहेंगे पूर्णतः बंद

  • * सामाजिक/राजनीतिक/मनोरंजन/खेलकूद/शैक्षणिक/सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों/कार्यक्रमों में मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग आदि कोविड अनुकूल व्यवहार एवं अद्यतन मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का अनुपालन अनिवार्य
  • * कोविड संक्रमण से बचाव हेतु मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोविड अनुकूल व्यवहार का अनुपालन करें जिलेवासी : जिलाधिकारी।
  • * जिलेवासी कोविड-19 टीका का दोनों डोज अवश्य लें

all-park-closed-till-2-january
बेतिया।  कोविड-19 संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते प्रसार को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग को सभी तैयारियां अपडेट रखने का निर्देश जारी किया गया है। साथ ही की जा रही तैयारियों की लगातार समीक्षा की जा रही है ताकि जिलेवासियों को कोविड संक्रमण के संभावित खतरे से बचाया जा सके। इसी परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि ऐहतियातन जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त रखी जाय। किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि अविलंब जिले के सभी वयस्कों को टीका के दोनों डोज दिलाना सुनिश्चित किया जाय। साथ ही निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप टेस्टिंग कराना सुनिश्चित किया जाय।  उन्होंने कहा कि गृह विभाग द्वारा जारी निर्देश के आलोक में जिले के सभी पार्क एवं उद्यान (जैविक उद्यान सहित) दिनांक-31.12.2021 से दिनांक-02.01.2022 तक पूर्णतः बंद रहेंगे। साथ ही सभी प्रकार के सामाजिक/राजनीतिक/मनोरंजन/खेलकूद/शैक्षणिक/सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों/कार्यक्रमों में उपस्थित व्यक्तियों द्वारा मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग आदि कोविड अनुकूल व्यवहार एवं अद्यतन मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का अनिवार्य रूप से अनुपालन सुनिश्चित कराने का दायित्व आयोजन/कार्यक्रम के प्रबंधक को दिया गया है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी गृह विभाग द्वारा जारी अद्यतन दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे। जिलाधिकारी द्वारा जिलेवासियों से अपील की गयी है कि कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को देखते हुए सभी अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करें, सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन करें, सैनेटाईजर का उपयोग करें। इसके साथ अन्य कोविड अनुकूल व्यवहार का शत-प्रतिशत अनुपालन करें। उन्होंने अपील किया कि अबतक जिन व्यक्तियों द्वारा कोविड-19 टीका का दोनों डोज नहीं लिया गया है, वे तुरंत टीका लें। कोविड-19 टीका का दोनों डोज लेना अतिआवश्यक है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा, अपर समाहर्ता, श्री नंदकिशोर साह, श्री अनिल राय सहित सिविल सर्जन, स्वास्थ्य विभाग के सभी डीपीएम आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: