मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर स्थित एक फैक्ट्री में हुए हादसे में छह मजदूरों की मौत की सूचना मिल रही है। यह घटना बेला इंडस्ट्रियल एरिया के एक निजी फैक्ट्री की है। जानकारी के मुताबिक, रोज की तरह रविवार की सुबह भी कंपनी के अंदर मजदूर काम कर रहे थे इसी दौरान जोरदार धमाके के साथ बॉयलर फट गया और इसकी चपेट में मजदूर आ गए। यह घटना सुबह 10 बजे की बताई जा रही है। वहीं, घटनास्थल पर एसएसपी जयंतकांत पहुंचे हैं। वहीं, बॉयलर फटने से ही फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई है। इस घटना में कई मजदूर घायल हैं। इन सभी का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस हादसे में और कितने लोगों की मौत हुई है या फिर कितने लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं, इसका आंकड़ा फिलहाल नहीं मिल पाया है। वहीं, इस तेज धमाके के कारण बगल के चूड़ा और आटा फैक्ट्री भी क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि बॉयफर फटने के दौरान हुआ धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज 5 किलोमीटर तक सुनी गई है। तेज धमाके के कारण बगल के चूड़ा और आटा फैक्ट्री को भी नुकसान पहुंचा है और दोनों क्षतिग्रस्त हो गए।
रविवार, 26 दिसंबर 2021

मुजफ्फरपुर : एक फैक्ट्री में ब्लास्ट, 6 की मौत!
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें