बेतिया : बिशप पीएस गोवियस का पुरोहित बने 38 साल हो गया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 12 दिसंबर 2021

बेतिया : बिशप पीएस गोवियस का पुरोहित बने 38 साल हो गया

betiyah-prist-bishop
बेतिया. बेतिया धर्मप्रांत के बिशप हैं पीटर सेबेस्टियन गोवियस.अभी 66 साल के हैं.उनका पुरोहिताभिषेक 9 दिसंबर, 1983 को हुआ.उनका पुरोहित बने 38 साल हो गया.पुरोहित से बिशप 19 अक्टूबर, 2017 को बने.इस तरह बेतिया धर्मप्रांत के चार साल से बिशप हैं. बिशप पीटर सेबेस्टियन गोवियस का जन्म 8 फरवरी, 1955 को दक्षिण भारत के कर्नाटक राज्य में होसबेट्टू, होस्पेट, मैंगलोर में हुआ था.उन्होंने अपना माध्यमिक विद्यालय पूरा करने के बाद, उन्होंने भागलपुर धर्मप्रांत के फादर बनने के लिए सेंट जॉन्स रीजनल माइनर सेमिनरी, भागलपुर में प्रवेश किया.उन्होंने सेंट अल्बर्ट कॉलेज, रांची और मॉर्निंग स्टार कॉलेज, बैरकपुर, पश्चिम बंगाल राज्य में दर्शनशास्त्र का अध्ययन किया और सेंट अल्बर्ट कॉलेज, रांची में उनका धर्मशास्त्र था.उनका पुरोहिताभिषेक 9 दिसंबर, 1983 को हुआ.2013 में नियुक्ति के समय बिशप गोवियस भागलपुर धर्मप्रांत के वाइसर जनरल थे. वेटिकन ने 22 जुलाई, 2017 को फादर पीटर सेबेस्टियन गोवियस को नए बिशप बेतिया के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की.फादर पीटर सेबेस्टियन गोवियस का धर्माध्यक्षीय अभिषेक 19 अक्टूबर 2017 को हुआ.तब से बेतिया के बिशप के रूप में कार्यशील हैं. बिशप पीटर सेबेस्टियन गोवियस 'दी नैटिविटी ऑफ ब्लेस वर्जिन मेरी चर्च' से संबंधित हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: