बिहार : पादरी दुसैया में काफी चहलपहल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 4 दिसंबर 2021

बिहार : पादरी दुसैया में काफी चहलपहल

church-betiya
दुसैया. पश्चिम चंपारण जिले में है बेतिया.आज बेतिया धर्मप्रांत के बानूछापर में स्थित पादरी दुसैया में काफी चहलपहल रहा. दुसैया चर्च के फादर क्लाउड कार्ड्स ने कहा है कि कोरोना काल के कारण केवल दुसैया पल्ली के भक्तों के लिए यात्रा आयोजित किया जा रहा है. यह ग्वादालूपे मां मरियम का वार्षिक उत्सव है.जो 12 दिसम्बर को है.इसके पूर्व इस अवसर नोवेना प्रार्थना कर रहे हैं.इसका थीम है "मां मरियम के द्वारा येसु के पास".यह आज 03 दिसम्बर से शुरू हो गया है.आज का विषय था मां मरियम विश्वास की मां. निवेदन सभी विश्वासियों के लिए.अनुष्ठानकर्ता फादर हेनरी फर्नाडो थे. नोवेना के प्रथम दिन दुसैया पल्ली के विश्वासीगण बड़े गिरजाघर में आए.यहां पर मां मरियम के झंडा पर आशीष पुरोहित ने दिया.इसके बाद जुलूस के शक्ल में विश्वासीगण छोटा गिरजाघर के सामने गये.वहां पर झंडोत्तोलन हुआ.बेतिया पल्ली के प्रधान पल्ली पुरोहित फादर हेनरी फर्नाडो ने झंडा लहराया.उसके बाद विश्वासीण बड़ा गिरजाघर में लौट आए.वहां मिस्सा और नोवेना की प्रार्थना की गयी.फादर क्लाउड, फादर अल्फोंस,फादर राज आदि विराजमान थे.इस बीच शालू और मनीषा ने मिलकर रंगोली  बनाएं.जिसे विश्वासीगण पसंद किये.

कोई टिप्पणी नहीं: