पटना : 02 दिसम्बर, ऊर्जा मंत्रालय और ऊर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए एक दिसंबर से शरू हुये राष्ट्रीय जागरूकता अभियान के आज दूसरे दिन नोट्रेड्रम स्कूल एनटीपीसी बाढ़, पटना और केन्द्रीय विद्यालय एवं बाल भारती पब्लिक स्कूल एनपीजीसी, नवीनगर, औरंगाबाद में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्रों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर ऊर्जा संरक्षण विषयक पर पेंटिंग बनायी। राज्य स्तर की पेंटिंग प्रतियोगिता में आज नोट्रेड्रम स्कूल एनटीपीसी बाढ़, पटना के 178 छात्रों ने भाग लिया वहीँ केन्द्रीय विद्यालय, एनपीजीसी, नवीनगर में 121 छात्रों ने और बाल भारती पब्लिक स्कूल, एनपीजीसी, नवीनगर, औरंगाबाद में 54 छात्रों ने भाग लिया। अगले चरण में डीएवी स्कूल एवं केन्द्रीय विद्यालय में ऊर्जा संरक्षण की आवश्यकता के संदेश को फैलाने के लिए राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जायगी। राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस हर साल देश भर में चित्रकला प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन करके ऊर्जा संरक्षण के संदेश को फैलाने के लिए मनाया जाता है। ये ऊर्जा खपत को कम करने और ऊर्जा हानि को रोकने तथा हरित ऊर्जा उपयोग को बढ़ावा के लिए लोगों को प्रोत्साहित करते हैं। एनटीपीसी द्वारा आयोजित की जा रही पेंटिंग प्रतियोगिता छात्रों को उनकी रचनात्मकता दिखाने के लिए मंच प्रदान करने और उन्हें ऊर्जा संरक्षण के बारे में जागरूक करने के लिए एक अनुकरणीय प्रयास है।
गुरुवार, 2 दिसंबर 2021
बिहार : राज्यस्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन सैकड़ों छात्रों ने लिया हिस्सा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें