मधुबनी : जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 1 दिसंबर 2021

मधुबनी : जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाया

flag-hoist-to-awareness-caimpagn
मधुबनी, आज दिनांक 01 दिसंबर 2021 को श्री अमित कुमार भा. प्र. से. जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा जिले में नशा मुक्ति अभियान के समर्थन में जन जागरूकता जागृत करने के लिए जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बताते चलें कि इस जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को एल ई डी स्क्रीन पर जागरूकता संदेश दिखाया जाएगा। साथ ही लोगों को जानकारी दी जाएगी कि बिहार में शराब बंदी कानून लागू है। यदि कहीं भी शराब का सेवन, निर्माण अथवा अवैध व्यापार किया जा रहा है तो इसकी सूचना कॉल सेंटर नंबर 18003456268 तथा 15545 पर दी जाए। इतना ही नहीं, यदि कोई व्यक्ति उनकी सूचना पर की गई कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं तो  इसकी शिकायत अपर मुख्य सचिव, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन के मोबाइल नंबर 9473400600 पर व्हाट्सएप अथवा एसएमएस द्वारा दी जा सकती है। जिलाधिकारी ने बताया कि यह जागरूकता रथ दो महीने के लिए जिले के सभी पंचायतों के प्रमुख स्थलों पर भ्रमण करेगा और इससे जिले के लोगों में नशा मुक्ति अभियान के प्रति जागरूकता फैलेगी। मौके पर श्री गणेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक, मधुबनी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: