जैविक खेती के लिए अमलीपाड़ा के किसान बने प्रेरणा स्त्रोत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 29 दिसंबर 2021

जैविक खेती के लिए अमलीपाड़ा के किसान बने प्रेरणा स्त्रोत

  • राज्यस्तरीय एवं जिलास्तरीय अधिकारीयों का आमलीपाड़ा गाँव में दौरा

organic-farming
कुशलगढ़ के आमलीपाड़ा गाँव में राज्यस्तरीय एवं जिलास्तरीय अधिकारीयों का दौरा जैविक खेती को व्यापक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए नई योजना निर्माण के उद्देश्य हेतु चिप मिनिस्टर राजस्थान इकॉनमी ट्रांसमिशन एडवाइजरी कॉन्सिल द्वारा किया गया | राज्य सरकार द्वारा गठित यह टीम राज्य में चार अलग जिलो में गैर सरकारी संस्थाओ द्वारा जैविक खेती के लिए किये जा रहे कार्यों का मूल्यांकन कर सीधे मुख्य मंत्री कार्यलय को रिपोर्ट करेंगे | बांसवाडा जिले में वाग्धारा संस्था द्वारा समन्वित खेती तंत्र को विकसित करने हेतु किये जा रहे प्रयासों को देखा |इस टीम में शामिल अधिकारी जिसमें राज्य सरकार से खाद्य सुरक्षा विभाग से सुनीता शर्मा, पशुपालन विभाग से डॉ. विशाल मेहता, कृषि विभाग से अर्जुन चौधरी , डॉ. किशन लाल व बांसवाड़ा जिले से मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, एक्सेन महत्मा गाँधी रोजगार नटवर लाल, जॉइंट डायरेक्टर पशुपालन विभाग डॉ. अनुज बगेल, राजिका से जिला परियोजना अधिकारी दीनबंदु भट्ट, प्रबंधक सरस डेयरी कमलेश कुमार , उद्यानिकी विभाग से जलज उपाध्याय शिक्षा विभाग से  शलेन्द्र भट्ट , जिला बाल सुरक्षा अधिकारी जयमल राठोड़, जिला रसद अधिकारी हजारी लाल, राजस्थान स्टेट सीड कारपोरेशन से योगेश , कृषि विभाग से रामकिशन वर्मा, कमलेश कुमार मीना डॉ. के .सी . शर्मा , श्याम लाल सालवी एवं कुशलगढ़ पंचयत समिति के विकास अधिकारी के नेतृत्व में संबंधित विभाग के अधिकारी, सरपंच अमलीपाडा मौजूद रहे | यह अध्यन CEEW संस्था द्वारा किया जा रहा है और साथ नेशनल कोल्लीजन फॉर नेचुरल फार्मिंग नेटवर्क द्वारा इस अध्यन में सहायता की जा रही है, इसी नेटवर्क से वाग्धारा भी जुड़ा है | संस्था सचिव जयेश जोशी , सच्ची खेती थीम के पी.एल.पटेल, सच्चा बचपन थीम के माजिद खान , स्वराज थीम के परमेश पाटीदार ने अथितियों का स्वागत कर वाग्धारा संस्था द्वारा जनजाति क्षेत्र में खेती के लिए किये जा रहे प्रयासों को साझा किया गया | कुशलगढ़ – सज्जनगढ़ क्षेत्र की विधायक श्रीमती रमिला खड़िया ने भी अधिकारीयों से चर्चा कर सुझाव दिए | क्षेत्र जैविक खेती करने वाले किसान श्री प्रकाश डामोर, मान सिंह ,कन्नू डामोर  डामोर के  यहां जैविक पोषण बगिया , जैविक खाद , जैविक दवाई, जैविक किट प्रबधन , फलदार पौधे, फलदार पौधों की कलम से तैयार किए गए अच्छी गुणवत्ता वाले तैयार पौधे, गन्ने, आम, अमरूद, पपीता, हल्दी, अदरक,मिर्ची , केला, परिवार के स्तर पर बीज प्रबंधन, खाद्य सुरक्षा, पोषण एवं जैविक खेती में पशुपालन की भूमिका, जैव विभिताता, कृषि में महिलाओं की भूमिका, जैविक खेती करने में आ रही बाधा जैसे पशुपालन में उत्पादकता में कमी , प्रारभिक 03 वर्षो में जैविक खेती के उत्पादन में कमी, ढालू जमीन से मिटटी , सिंचाई के लिए संसाधन एवं स्रोत की कमी, उन्नत नस्ल में सिरोही ब्रीड की बकरी एवं उन्नत नस्ल की मुर्गीपालन की मांग हुई आदि को देखा गया एवं चर्चा रही, महात्मा गाँधी नरेगा के अंतर्गत पशु शेड निर्माण, भूमि समतलीकरण , जल मृदा संरक्षण के कार्य आदि की मांग की गई  |  


organic-farming
इसके बारे में इन किसानों से जयपुर, दिल्ली एवं बांसवाड़ा से आए सभी अधिकारियों ने जानकारी ली और बताया गया कि यह तरीका काफी अच्छा है और हमारी तरफ से कोशिश रहेगी कि वाग्धारा संस्था का यह कृषि मॉडल राजस्थान में सब जगह लागू हो और किसानों को ज्यादा से ज्यादा जैविक खेती के लिए प्रेरणा मिले इसी के साथ श्रीमान अर्जुन जी ने गांव स्तर पर एक समूह चर्चा में भी सभी किसानों को जैविक खेती में और नया जोड़ने के लिए जानकारी दी गई उपस्थित पशुपालन विभाग कृषि विभाग आईसीडीएस विभाग शिक्षा विभाग एवं मनरेगा विभाग से आए अधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए हुए किसानों को आगे किस प्रकार की आवश्यकता है खेती व जीविकोपार्जन के लिए इस बारे में किसानों के साथ चर्चा की गई वह किसानों ने भी खेती में आने वाली समस्याओं के लिए बढ़-चढ़कर बताया वह सरकार की तरफ से अलग अलग तरह की मांग रखी गई इस विजिट में वह बैठक में वागधरा की अहम भूमिका किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा दिलाने की रही एवं समूह चर्चा के बाद सभी अधिकारियों द्वारा बीज उपचार, बीज रखरखाव एवं बीज सहेजना को लेकर अमलीपाड़ा के किसान कल सिंह, डामोर प्रकाश डामोर, अनीता डामोर के यहां अलग-अलग बीज, सब्जी बीज, अनाज, धान व सुखमनी रजन, चना भाजी, ठीमडा , मेथी, काचरी की सुखमणि देख जानकारी ली गई इसी के साथ पोषण बगिया में दशपर्णी दवाई, वर्मी खाद, कम्पोस्ट खाद , जीवा अमृत का उपयोग व उसको तैयार करने की विधि के बारे में चर्चा की गई बैठक में वागधरा से डॉ.प्रमोद रोकडिया,पी.एल.पटेल, सोहन नाथ जोगी, दीपक कुमार पारीक, दिनेश डिंडोर, हिरण इकाई के सहेजकरता एवं ग्रामीण किसान उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं: