पटना. जब से वार्ड नम्बर - 22 सी की वार्ड पार्षद रजनी देवी डिप्टी मेयर बनी हैं तब से वार्ड पार्षद रजनी देवी और उनके प्रतिनिधि पप्पू राय दोगुना उत्साह से जन सेवा करने में लग गये हैं.इस क्रम में आज से डिप्टी मेयर रजनी देवी के चैम्बर के सामने ई-श्रम कार्ड बनाने का शिविर शुरू कर दिया गया है.यह शिविर लगातार जारी रहेगा. डिप्टी मेयर रजनी देवी का प्रतिनिधि पप्पू राय ने कहा कि ई-श्रम कार्ड बनाने का शिविर में राशन कार्ड बनवाने,पेंशन देने के अलावे जनहित का भी कार्य किया जाएगा.त्वरित कार्रवाई व आवेदनों में अनुशंसा करने के लिये चैम्बर में माननीय डिप्टी मेयर रजनी देवी उपलब्ध रहेगी. इस शिविर की खासियत है कि आने वाले लोगों को डिप्टी मेयर के प्रतिनिधि पप्पू राय के द्वारा ई-श्रम कार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी दे रहे हैं.श्रमिकों के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बिहार सरकार द्वारा 60,000 रूपये की सहायता दी जाएगी.60 साल से अधिक उम्र के श्रमिकों को 1,000 रूपये पेंशन प्रदान की जाएगी.उन्होंने कहा कि मजदूर कार्ड पर सरकार द्वारा कार्डधारकों को बहुत सी सहायता प्रदान की जाती है.इसमें ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिक को 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर (Accidental Insurance Cover) दिया जाएगा. पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिक यदि दुर्घटना का शिकार होता है तो मृत्यु या फिर पूर्ण विकलांगता की स्थिति में 2 लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि डिप्टी मेयर रजनी देवी 22 सी की वार्ड पार्षद हैं.मेडम के कहने पर जनहित के प्रकाश में 22 बी के लोगों के लिए शिविर का द्वार खोल दिया गया है.अब 22 बी और 22 सी के लोग शिविर से फायदा उठा सकते हैं.इस काम में आधे दर्जन लोगों को लगा दिया गया है.इसमें उत्तरी मैनपुरा ग्राम पंचायत के पूर्व पंचायत समिति के सदस्य उमाशंकर आर्या के नेतृत्व में बेहतर ढंग से काम हो रहा है. पूर्व पंचायत समिति के सदस्य उमाशंकर आर्या ने कहा कि हमलोग वह सभी श्रमिक जो दैनिक मजदूरी करते हैं,उनका ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड कर रहे हैं.इनमें सभी बेलदार,असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक मजदूर,पेंटर, बढ़ई,लोहार,राजमिस्त्री,खोमचा रोड पर काम करने वाले मजदूर हैं. डिप्टी मेयर के प्रतिनिधि पप्पू राय ने कहा कि कुल मिलाकर श्रमिक कार्ड पंजीकृत होने पर श्रमिक मजदूरों को पेंशन योजना,चिकित्सा योजना,दुर्घटना सहायता योजना,एक्सीडेंटल लाइफ इंश्योरेंस,मातृत्व शिशु एवं हितलाभ योजना,घर निर्माण के लिए ऋण राशि योजना, शिक्षा सहायता योजना और कौशल विकास में मिलने वाली योजना से लाभ मिलेगा.
बुधवार, 15 दिसंबर 2021

बिहार : ई-श्रम कार्ड बनाने का शिविर शुरू
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें