जलते हुए कोयले पर चलने को क्यों मजबूर हुए शिवराज? - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

जलते हुए कोयले पर चलने को क्यों मजबूर हुए शिवराज?

  • दंगल टीवी के शो रक्षाबंधन में आया मेजर टर्न और ट्विस्ट

shivraj-on-dangal
दंगल टीवी के शो रक्षाबंधन रसाल अपने भाई की ढाल में शिवराज को जलते हुए कोयले पर से चलकर गुजरना होगा और यह सब कुछ वह अपनी बहन के लिए कर रहा है। रक्षाबंधन की शूटिंग के दौरान शिवराज बने निशांत मल्कानी ने बताया कि बड़ी रसाल अपनी जिंदगी की लड़ाई अस्पताल में लड़ रही है। डॉक्टर ने जवाब दे दिया है और उसके भाई शिवराज को बोला है कि अब कोइ चमत्कार ही उसे बचा सकता है। दादी उसे बताती है कि ऐसा एक मंदिर है जहां जमीन पर लोटते हुए जाएं, और उसके बाद जलते हुए कोयले पर चलते हुए अपनी मुराद मांगे तो मातारानी माँगने वाले की मुराद पूरी कर देती हैं। मैं इसीलिए अपनी लाडो के लिए अपनी जान की बाज़ी लगाकर यह सब कर रहा हूँ ताकि उसकी जान बच जाए। इस सीन की शूटिंग वह काफी मुश्किल मानते हैं, उन्होने कहा "एक्टिंग कोई आसान काम नही है, राइटर्स जो भी लिखते हैं हमें करना पड़ता है। मैं यहां स्टुडियो में देर तक जमीन पर लोट रहा था, यहां कोयला भी असली है। कोयले पर चलना मुश्किल रहा और वह भी कई एंगल से शूट किया गया जब मैं कोयले पर चल रहा हूँ।" सीरियल रक्षाबंधन में छोटी रसाल का रोल कर रही हार्दिका शर्मा ने बताया कि रक्षाबंधन शो ने हाल ही में 100 एपिसोड पूरे कर लिए हैं, यह इस बात का सबूत है कि ऑडियंस हमारे शो को खूब लाइक कर रही है। हम चाहते हैं कि यह शो 5 हजार एपिसोड पूरे करे। छोटी रसाल ने इस खास सीक्वेंस में अपनी मौजूदगी के बारे में बताया कि शिवराज यह सोच रहे हैं कि मैं यहां मंदिर में उनके साथ पूजा करने आई हुई हूँ। जब शिवराज कोयले पर चल के आ रहे थे तो एक जगह वह गिरने वाले थे कि मैंने उनका हाथ पकड़ कर उन्हें बचाया और फिर मातारानी की पूजा करवाई। निशांत मल्कानी ने आगे बताया कि इस शो में आगे बड़ा टर्न और ट्विस्ट यह होने वाला है कि रसाल के पति समर की लाइफ में एक लड़की की एंट्री होगी। दोनों साथ मे शिवराज के खिलाफ कोई साजिश रचेंगे ताकि शिवराज और कनक की शादी में मुश्किलें पैदा हो जाएं। उसके लिए आपको दंगल टीवी पर सीरियल रक्षाबंधन देखना होगा। बता दें कि चकोरी का रोल नायरा बनर्जी, शिवा का रोल निशांत मल्कानी कर रहे हैं जबकि रतन अजय शर्मा प्ले कर रहे हैं। कनक का रोल वैशाली ठक्कर, समर का रोल फरमान हैदर कर रहे हैं। वृंदा का किरदार अर्पणा अग्रवाल कर रही हैं। दंगल टीवी पर धारावाहिक रक्षाबंधन रसाल अपने भाई की ढाल सोमवार से शुक्रवार शाम 7:30 बजे देखा जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: