सुरेश वाडेकर सहित कई हस्तियों को महाराष्ट्राची गिरीशिखरे अवार्ड - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 28 दिसंबर 2021

सुरेश वाडेकर सहित कई हस्तियों को महाराष्ट्राची गिरीशिखरे अवार्ड

suresh-wadekar-awarded
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सुरेश वाडेकर, उषा मंगेशकर, डॉ मीरा बोरवणकर, रोहिणी हतंगिड़ी, तेजस्विनी सावंत, भीमराव पंचाले, अशोक पतकी, अनंत कुलकर्णी, आशा खाडिलकर सहित काफी हस्तियों को महाराष्ट्राची गिरीशिखरे अवार्ड से नवाजा। मुंबई में समाज के कई रचनात्मक व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए, महाराष्ट्राची गिरीशिखरे पुरस्कार का आयोजन 26 दिसंबर 2021 को महाराष्ट्र के डायमंड जुबली के अवसर पर पीपल स आर्ट सेंटर की ओर से रँगशारदा बांद्रा मुम्बई में आयोजित किया गया।   तमाम हस्तियों को अपने हाथों से ट्रॉफी देने के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं यहाँ सभी पुरस्कृत हस्तियों को बधाई देता हूँ। यह सभी अपने अपने क्षेत्रों के दिग्गज लोग हैं। जिन्हें भी सम्मानित किया गया न सिर्फ महाराष्ट्र बल्कि पूरा देश आप सभी पर गर्व महसूस करता है। समाज के कुछ लोग ऐसे होते हैं जो दूसरों के लिए उदाहरण पेश करते हैं। ऐसे ही लोगों को यह सम्मान दिया गया है जो आइकॉन हैं। पुरस्कार से प्रोत्साहन मिलता है। इसलिए समाज मे अच्छा काम करने वालों का समय समय पर सम्मान किया जाना जरूरी होता है।  हम सब भारत माता की संतान हैं और अपने देश का नाम ऊंचा करने की दिशा में हम सबको कार्य करना चाहिए। पीपल स आर्ट सेंटर से जुड़े तमाम लोगों का मैं अभिनंदन करता हूँ।"  आपको बता दें कि 1 मई 1960 को कोंकण, पश्चिमी महाराष्ट्र, विदर्भ और मराठवाड़ा के एक बहुभाषी राज्य मराठी भाषी लोगों के रूप में महाराष्ट्र के गठन तक लगभग डेढ़ दशक तक महाराष्ट्र का एक बहुमुखी इतिहास रहा है। इस शानदार कार्यक्रम में शास्त्रीय और लोक कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए। अवार्ड गैलरी द्वारा विशेष रूप से डिजाइन की गई यह ट्रॉफी माननीय महाराष्ट्र के राज्यपाल, श्री भगत सिंह कोश्यारी के हाथों से प्रदान की गई। इस विशेष अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों की लगभग 40 प्रतिष्ठित हस्तियों को महाराष्ट्राची गिरिशिखरे अवार्ड प्रदान किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: