झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 21 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 21 दिसंबर

केरल में भाजपा पिछड़ा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष की हत्या के विरोध में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने केरल के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका, पूतले की जूतों और लात-घुंसों से की पिटाईर्

  • केरल सरकार हाय-हाय के जमकर लगाए नारे

jhabua news
झाबुआ। देश के केरल राज्य में तृणमूल कांग्रेस सरकार के राज में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ अभिभाषक रंजित श्रीनिवासन की निर्मम हत्या के विरोध में मप्र भाजपा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश स्तरीय आव्हान पर सभी जिला मुख्यालयांे पर पुतला दहन के अंतर्गत 21 दिसंबर, मंगलवार को दोपहर 12.30 बजे भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला इकाई ने भी जिला मुख्यालय झाबुआ पर बस स्टेंड फव्वारा चौक पर जमकर नारेबाजी की। बाद केरल के मुख्यमंत्री के पुतले की लात-घुंसों और जूतों से पिर्टाइ कर पुतला दहन किया। जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि इस दौरान सभी ने एकमत होक भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिंदाबाद नारों के साथ केरल सरकार हाय-हाय के भी नारे लगाए। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, जिला महामंत्री महामंत्री सोमसिंह सोलंकी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष सोनू विश्वकर्मा, मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय चौहान, भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश शर्मा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर, जिला कार्यालय मंत्री मनोहर मोदी, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुलदीप चौहान, भाजपा मंडल झाबुआ अध्यक्ष अंकुर पाठक, मंडल महामंत्री एवं पार्षद जुवानसिंह गुंडिया, मंडल कोषाध्यक्ष एवं पार्षद नरेन्द्र राठौरिया, वरिष्ठ भाजपा नेता कल्याणसिंह डामोर, भाजपा मंडल झाबुआ के पूर्व महामंत्री हेमेन्द्र नाना राठौर, भाजयुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मांगीलाल भूरिया, प्रमोद कोठारी, भाजपा मंडल झाबुआ आईटी सेल संयोजक विपिन गंगराड़े, पार्षद जितेंद्र पंचाल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा से जुड़े आशीष बाविस्कर एवं लक्ष्मीनारायण पाटीदार पेटलावद, दिनेश राठौड़ राणापुर, संदीप सोनी पारा, युवा कार्यकर्ताओं में मयूर पवार, नयन ट्वली, स्वीट गोस्वामी, राजेश निनामा (पेटलावद) सहित बड़ी संख्या में अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।


केरल में हुई घटना अत्यंत निंदनीय, आरोपियों पर सख्त कार्रवाई हो

इस दौरान अपने उद्बोधन में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नायक एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने कहा कि केरल राज्य में भाजपा पिछड़ा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रंजित श्रीवास्तव की हुई निर्मम हत्या की घटना का हम सभी कड़ा विरोध करते है। केरल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प हो गई है। साथ ही मांग करते है कि इस घटनाक्रम में जो भी दोषी हो, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो, अन्यथा संपूर्ण मप्र सहित देश मंें भी भाजपा और पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा मिलकर उग्र आंदोलन का रूख अख्तीयार किया जाएगा।


झाबुआ के बस स्टेंड के पीछे नाले पर अवैध रूप से बन रहे रिर्टनिंग वाल और पुलिया के निर्माण कार्य तत्काल रोकने हेतु भाजपा द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, नगरपालिका हाय-हाय के लगाए नारे


jhabua news
झाबुआ। शहर के बस स्टंेड के पीछे नगरपालिका के समीप पिछले कुछ दिनांे से नाले पर चल रहे रिटर्निंग वाल औरपुलिया के निर्माण कार्य को तत्काल रूकवाएं जाने की मांग को लेकर भाजपा द्वारा रैली निकालकर नारेबाजी के साथ नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर यहां मुख्य नगरपालिका अधिकारी एलएस डोडिया को अतिशीघ्र उक्त निर्माण कार्य रूकवाएं जाने हेतु ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन का वाचन नगरपालिका में नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा मंडल झाबुआ के महामंत्री तथा पार्षद जुवानसिंह गुंडिया ने किया। जिसमें उल्लेख किया गया कि नगरपालिका परिसर के समीप वर्षों पुराने नाले के ऊपर अवैध निर्माण कार्य करते हुए रिर्टनिंग वाल और पुलिया बनाकर निजी व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे है। निर्माण कार्य के तहत हरे-भरे पेड़ों को काटकर शहर का सौंदर्यीकरण खत्म करने के प्रयास किए गए है। इस कार्य में मिलीभगत एवं भ्रष्टाचार की साफ तौर पर बू आ रहीं है। इस कार्य से शहर की जनता को भविष्य में कोई भी लाभ नहीं होना है। अतः निर्माण कार्य को तत्काल ही बंद करवाए जाने की मांग ज्ञापन में की गई।


यह रहे उपस्थित

ज्ञापन सौंपते समय भाजपा के पिछड़ा वर्ग के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व नपा उपाध्यक्ष विजय चौहान, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष सोनू विश्वकर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुलदीपसिंह चौहान, पूर्व जिला उपाध्यक्ष मांगीलाल भूरिया, भाजपा मंडल झाबुआ अध्यक्ष अंकुर पाठक, मंडल उपाध्यक्ष अमित शर्मा, मंडल कोषाध्यक्ष एवं पार्षद नरेन्द्र राठौरिया, पूर्व मंडल महामंत्री हेेमेन्द्र नाना राठौर, युवा कार्यकर्ता नयन टवली, स्वीट गोस्वामी आदि सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


थांदला में सर्व सुविधा युक्त विशाल सर्व रोग निदान शिविर 26 दिसम्बर को रोटरी क्लब संजीवनी द्वारा आयोजित शिविर में गुजरात इंदौर के विशेषज्ञ डॉक्टर देंगे अपनी सेवाएंत्र

  • समाजसेवी कमलेश जैन (दायजी) उठा रहे है शिविर का खर्च

थांदला। इतिहास में पहली बार सर्व सुविधा युक्त सर्वरोग निदान शिविर का आयोजन आगामी 26 दिसम्बर 2021, रविवार को स्थानीय महाराजा होटल पर हो रहा है, प्रातः 9 बजे से 3 बजे तक लगने वाले एक दिवसीय शिविर में  बड़ोदा एवं इंदौर के विशेषज्ञ डाक्टर्स अपनी सेवाएँ प्रदान करेंगे।


ये विशेषज्ञ डॉक्टर देंगे अपनी सेवाएं

जानकारी देते हुए शिविर संयोजक रोटे. पवन नाहर, अध्यक्ष नीरज सौलंकी व सचिव पंकज चौरड़िया ने बताया कि इस ऐतिहासिक शिविर में जहाँ आने वाले मरीजों की लेबोरेटरी, ईसीजी, शुगर, सोनोग्राफी व एक्सरे के साथ दवाई भी फ्री दी जा रही है उसमें सभी मरीजों को रिदम हॉस्पीटल बड़ौदा के डॉ. अरविंद शर्मा (हृदय रोग विशेषज्ञ), शेल्बी हॉस्पिटल बड़ौदा के न्युरों सर्जन डॉ. नरेश डामेशा, जाने माने नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. जी एस अवास्या, बड़ौदा स्वास्थ्य हॉस्पिटल के डॉ. चेताली कोठीवाला (एम.डी.), डॉ . हार्दिक भोकेन (जर्नल सर्जन), डॉ. निलय कुमार (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. प्रियांक निसार्ता (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ. मेहूल अग्रावत (छोटी आंत सर्जन), डॉ . सुरभि नियल कुमार (चर्म रोग विशेषज्ञ), एवं डॉ. मीत शाह (स्त्री रोग विशेषज्ञ) तथा डॉ . के. एल. पाटीदार (नाक , कान, गला रोग विशेषज्ञ) द्वारा उचित मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा।


पंजीयन कर्ताओं व गम्भीर मरीजों को प्राथमिकता

रोटरी क्लब संजीवनी द्वारा आयोजित शिविर के लिए रोटेरियन दिनेश सौलंकी, सचिन सौलंकी ने 11-11 हजार रुपये, रोटे. राजेन्द्र व्होरा, श्रेणिक गादिया, प्रफुल्ल श्रीमाल ने 5-5 हजार रुपये, अंकित भंसाली ने एक्सरे का सम्पूर्ण खर्च उठाया है वही समाजसेवी कमलेश जैन (दायजी) मित्र मंडल ने दवाई, भोजन के साथ शेष सारा खर्च वहन करने की उदारता दिखाई है। इसके लिए सभी मरीजों के लिए शिविर स्थल के साथ ऑन लाइन पंजीयन करने के लिए  सम्पर्क उपलब्ध सुविधाएँ ऽ सभी की जाँच फ्री- पंजीयन निःशुल्क ऽ लेबोरेटरी की फ्री सुविधा ई . सीजी , शुगर , सोनोग्राफी , एक्सरे फ्री ऽ सभी दवाइयों फ्री ध् नम्बर के चश्में फ्री दो गज की दूरी मास्क है जरूरी त्व्ज्।त् ऽ बाहर से आये मरीजों के लिए हेल्प लाइन नम्बर - 9424567444 जारी किया है वही रोटरी सदस्यों को 8319001941, 8827049237, 9770180699 पर भी अपना नाम लिखवाकर पंजीयन करवाने की सुविधा दी गई है।


ई.वी.एम. का प्रथम रेण्डमाइजेशन सम्पन्न, निर्वाचन प्रेक्षक श्री रामेश्वर गुप्ता भी उपस्थित रहे

  

jhabua news
झाबुआ,। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2021-22 के लिए आज ई.वी.एम. का प्रथम रेण्डमाइजेशन कलेक्टर कार्यालय झाबुआ के सभा कक्ष में सम्पन्न हुआ। निर्वाचन प्रेक्षक श्री रामेश्वर गुप्ता, जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे.एस.बघेल, जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड, एनआईसी डीआईओ श्री कपील कुमावत एवं निर्वाचन कार्यालय के अधीक्षक श्रीमती जीवनबाला जैन एवं स्टॉफ उपस्थित था।


खुशियां बांटने से बड़ा धर्म नहीं, कंबल बैंक-कलेक्टर झाबुआ के अभिनव पहल



झाबुआ 21 दिसंबर 2021। कड़ाके की ठंड से राहत उन लोगों के लिए जो अस्पताल के निकट, बस स्टैंड के सराय में रात्रि बिताते हैं। उनके कष्टों को हम सभी समझ सकते हैं। आज कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जिला अस्पताल एवं बस स्टेशन झाबुआ में रोटरी क्लब आजाद,  रेड क्रॉस सोसाइटी एवं नगरपालिका झाबुआ के जन सहयोग से कंबल बैंक का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्रीमती मिश्रा भी उपस्थित थी। श्री मिश्रा की  इस अभिनव पहल का मुख्य उद्देश्य इस कड़ाके की ठंड से बचने के लिए कुछ अच्छा कर सके।  जो लोग अस्पताल के निकट बस स्टेशन मैं रात गुजारते  हैं , उन्हें रात्रि में कंबल, इस बैंक से प्राप्त हो जाए एवं ठंड से राहत का अनुभव करें। इसके अतिरिक्त यहां पर अलाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। कलेक्टर महोदय द्वारा यह निर्देश दिए गए एक टीम रात्रि में भ्रमण कर यह देखें कि जो लोग बाहर सो रहे हैं , उन्हें रेन बसेरा मे लाकर ठहराया जाए। कलेक्टर महोदय के द्वारा नगर पालिका परिषद मैं जाकर रैनबसेरा का भी अवलोकन किया। लोगों को यह सुविधा निःशुल्क प्रदान की जावेगी। जो लोग बाहर  रात गुजारते हैं, उन्हें यह सुविधा के लिए आमंत्रित कर कंबल दिया जाएगा। कंबल  आप रात्रि में  ले जा सकेंगे एवं कंबल सुबह वापस जमा कर दें। जिसे आवश्यक हो तत्काल प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कलेक्टर महोदय द्वारा निर्देश दिए गए कि प्रतिदिन सायं लगभग 6ः00 बजे शहर में भ्रमण कर सुनिश्चित करेंगे कहां की लाइट बंद है। तत्काल सुधारने के लिए टीम को भेजा जाए। अंधेरे में अपराध ज्यादा पनपते हैं। इसे गंभीरता से लिया जाए। कंबल बैंक जिला अस्पताल एवं बस स्टेशन की सराय में खोला गया है , जो  रोटरी क्लब आजाद, रेट क्रॉस सोसाइटी और नगरपालिका के संयुक्त भागीदारी से किया जाएगा। कलेक्टर महोदय एवं उनकी धर्मपत्नी के द्वारा कंबल पात्र लोगों को देकर कंबल बैंक का शुभारंभ किया। इस अभिनव पहल की सभी ने सराहना की है। वास्तव में खुशियां बांटने से बड़ा धर्म नहीं है। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल एन गर्ग, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे पी एस ठाकुर, सिविल सर्जन बी एस बघेल , मुख्य नगरपालिका अधिकारी एल एस डोडिया , रोटरी क्लब आजाद के अध्यक्ष श्री संजय जी काठी, अजय जी रामावत, श्री देवेंद्र पटेल, श्री अशोक शर्मा, श्री रविंद्र सिंह सिसोदिया, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

निर्वाचन प्रेक्षक श्री रामेश्वर गुप्ता द्वारा प्रथम ई.वी.एम.रेण्डमाइजेशन में निर्वाचन व्यवस्था का जायजा लिया

  

झाबुआ । त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2021-22 के लिए नियुक्त  निर्वाचन प्रेक्षक श्री रामेश्वर गुप्ता झाबुआ में दिनंाक 19 दिसंबर की रात्रि को पहुच गए थे।  पश्चात श्री गुप्ता  का मोबाइल नंबर - 94250 57333 है। जो भी मिलना चाहता है, वह कल प्रातः 9ः00 से 10ः00 बजे तक सर्किट हाउस झाबुआ में मिल सकता है। श्रीमान प्रेक्षक महोदय द्वारा आज जिला स्तर पर ईवीएम के प्रथम रेण्डमाईजेशन में उपस्थित रहे। पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत प्रेक्षक महोदय से कोई भी व्यक्ति प्रातः 9 से 10 बजे सर्किट हाउस झाबुआ के कक्ष क्रमांक-3 में मिल सकता है। उनके लाइजनिंग अधिकारी श्री राहुल सुर्यवंशी एस.डी.ओ. पी.एच.ई. झाबुआ जिनका मोबाईल नंबर 8839147006 है।


समस्त कारखानों एवं प्रतिष्ठानों में कार्यरत कामगारों को मताधिकार की सुविधा


झाबुआ,। समस्त कारखानों एवं प्रतिष्ठानों में कार्यरत कामगारों को म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम/उप निर्वाचन-2021-22 में मताधिकार का उपयोग करने की सुविधा देने की दृष्टि से समस्त कारखानों के अधिभोगीगणों एवं प्रबंधको से यह अपेक्षा की जाती है कि वे अपने-अपने क्षैत्र में निर्धारित निर्वाचन दिन अर्थात दिनांक को मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग निर्वाचन भवन भोपाल का आदेश क्रमांक 681 दिनांक 04.12.2021  की सूची में दिये गये दिनांक अनुसार अपने कामगारों के लिए कारखाना अधिनियम 1948 की धारा 52 को प्रयोग में लाते हुए साप्ताहिक अवकाश घोषित करेंगे। इसी प्रकार दुकान एवं वाणिज्यक संस्थानो के नियोजको से भी यह अपेक्षा है कि वे कामगारों को मतदान के लिए सुवधिा देने की दृष्टि से म.प्र. दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 के अन्तर्गत निर्धारित दिन अवकाश न रखकर उसके स्थान पर निर्धारित मतदान दिनांक को छुटटी/ अवकाश देंगे। ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातो दिन कार्य करते है । उनसे अपेक्षा की जाती है कि पुर्व परिपाटी अनुसार प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिको को मतदान हेतु दो-दो घण्टे की सुविधा देंगे। ताकि कामगारों को मतदान के लिए कठिनाई न हो और वे मताधिकार का उपयोग कर सके।


निर्वाचन लड़ने वाले विभिन्न पदों के लिये मतपत्रों का रंग इस प्रकार होगा


झाबुआ । पंचायतों के आम निर्वाचन 2020-21 के लिये पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन प्रत्यक्ष मतदान प्रणाली से संपन्न होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा ने बताया कि पंच, सरपंच पद का निर्वाचन मतपत्र पर मतांकन उपरांत मतपेटी के माध्यम से एवं जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन ईव्हीएम के माध्यम से संपन्न होगा। जिला पंचायत सदस्य के लिये मतपत्र गुलाबी, जनपद पंचायत सदस्य के लिये मतपत्र पीला, सरपंच पद के लिये मतपत्र नीला और पंच पद के लिये मतपत्र सफेद रंग का होगा। समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदान का समय प्रातः 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। मतदान हेतु मतदाता को आयोग द्वारा विहित 23 पहचान पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र साथ में लाना अनिवार्य होगा।   मतगणना सारणी एवं परिणाम की घोषणा जिसमें जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य की मतगणना विकासखंड स्तर पर की जायेगी। जनपद सदस्य का सारणीकरण एवं परिणाम की घोषणा विकासखंड स्तर पर की जायेगी। जिला सदस्य का सारणीकरण विकासखण्ड स्तर पर करते हुये निर्वाचन परिणाम की घोषणा जिला मुख्यालय पर की जायेगी।


होटलों, लॉज, धर्मशाला में रुकने वाले व्यक्तियों की जानकारी देना अनिवार्य, सराय अधिनियम-1967 की धारा-8 के तहत आदेश जारी


झाबुआ। त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा की गई है। चुनाव की घोषणा के साथ ही जनपद पंचायत पेटलावद , थांदला, मेघनगर, झाबुआ, रामा, राणापुर में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। निर्वाचन क्षेत्रों के राजस्व सीमा में आने वाले सराय, होटलों, लॉज, धर्मशाला में रूकने वाले व्यक्तियों की जानकारी देने के संबंध में जिला दण्डाधिकारी, जिला  झाबुआ श्री सोमेश मिश्रा द्वारा सराय अधिनियम-1967 की धारा-8 के तहत आदेश जारी किये गये हैं।  जारी आदेशानुसार जनपद पंचायत क्षेत्र के राजस्व सीमा में आने वाले समस्त सराय, धर्मशालाओं, होटलों तथा लॉज के मालिकों, प्रबंधकों को आदेशित किया गया है कि वे अपने होटल, लॉज, सराय एवं धर्मशाला में ठहरने वाले व्यक्तियों की दैनिक जानकारी संबंधित थाना प्रभारी एवं निकटतम कार्यपालिक दण्डाधिकारी को लिखित में प्रस्तुत करे। उक्त सूचना संबंधित अधिकारियों के पास अगले दिवस सांयकाल पांच बजे तक भेजना अनिवार्य रहेगा। उक्त आदेश 4 दिसम्बर 2021 से 23 फरवरी 2022 तक लागू रहेगा।


मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 हेतु जो कार्यक्रम घोषित किए गए हैं, उसमें प्रथम चरण, द्वितीय चरण  एवं तृतीय चरण की दिनांक एवं समय की स्थिति      


झाबुआ। मध्य प्रदेश पंचायत राज निर्वाचन 2021-22 हेतु कार्यक्रम जो निर्धारित किए गए हैं उसमें (1) निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना, स्थानों (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन , मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन, प्रथम चरण  एवं द्वितीय चरण में 13 दिसंबर ,2021 (सोमवार) प्रातः 10ः30 बजे से, तृतीय चरण हेतु 30 दिसंबर, 2021 (गुरुवार) प्रातः 10ः30 बजे से। (2) नाम निर्देशन - पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण में 20 दिसंबर, 2021 (सोमवार) एवं तृतीय चरण में. 6 जनवरी, 2022 (गुरुवार)प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक! (3) नाम निर्देशन पत्रों की सवीक्षा (जांच). प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण में 21 दिसंबर, 2021 (मंगलवार) एवं तृतीय चरण में 7 जनवरी, 2022 (शुक्रवार) प्रातः 10ः30 बजे से ,(4) अभ्यर्थियों से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख प्रथम एवं द्वितीय चरण में 23 दिसंबर, 2021 (गुरुवार) तृतीय चरण  में 10 जनवरी, 2022 (सोमवार) अपराह्न  3ः00 बजे तक। (5) निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना तथा निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन प्रथम चरण में द्वितीय चरण में 23 दिसंबर ,2021 (गुरुवार ) एवं तृतीय चरण में 10 जनवरी, 2022 (सोमवार) अभ्यर्थियों से नाम वापसी के ठीक बाद (6) मतदान (यदि आवश्यक हो ) प्रथम चरण में 6 जनवरी, 2022 (गुरुवार), द्वितीय चरण में 28 जनवरी, 2022.( शुक्रवार) तृतीय चरण में 16 फरवरी, 2022 (बुधवार) प्रातः 7ः00 बजे से अपरान्ह 3ः00 बजे तक। (7) मतगणना, सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा (प) मतदान केंद्र पर की जाने वाली मतगणना (केवल पंच/सरपंच पद के लिए) प्रथम चरण 6 जनवरी, 2022 (गुरुवार)। द्वितीय चरण 28 जनवरी, 2022 (शुक्रवार) तृतीय चरण 16 फरवरी, 2022 (बुधवार) मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात ! (पप) जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकासखंड  मुख्यालय पर ई.वी.एम. से की जाने वाली मतों की गणना  ! प्रथम चरण हेतु 10 जनवरी, 2022 (सोमवार) द्वितीय चरण हेतु 1 फरवरी , 2022  (मंगलवार) तृतीय चरण हेतु 20 फरवरी , 2022 ( रविवार) प्रातः 8ः00 बजे से। (पपप) पंच /सरपंच पद की मतदान केंद्र पर की गई मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा  एवं (पअ) पंच/सरपंच पद की विकासखंड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना, सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा !  प्रथम चरण हेतु 11 जनवरी, 2022 (मंगलवार) द्वितीय चरण हेतु 2 फरवरी, 2022 (बुधवार) तृतीय चरण हेतु 21 फरवरी, 2022 (सोमवार) प्रातः 10ः30 बजे से। (अ) जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा । एवं  (अप) जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का विकासखंड स्तरीय सारणीकरण प्रथम चरण हेतु 22 फरवरी, 2022 (मंगलवार)   द्वितीय चरण हेतु 22 फरवरी, 2022 (मंगलवार)  तृतीय चरण हेतु 22 फरवरी , 2022 (मंगलवार) प्रातः 10ः30 बजे से।  (अपप). जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषण। प्रथम चरण हेतु 23 फरवरी, 2022 (बुधवार) द्वितीय चरण हेतु 23 फरवरी ,2022 (बुधवार) तृतीय चरण हेतु 23 फरवरी, 2022(बुधवार) प्रातः 10ः30 बजे से होगा।                            

त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021- 22 में अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु आरक्षित पदों के निर्वाचन के कार्यवाही स्थगित किए जाने के संबंध में    

                                 

झाबुआ। शासन के पत्र दिनांक 18/12/ 2021 के निर्देशानुसार दिनांक 4/12/ 2021 के अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु आरक्षित पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के पदों की निर्वाचन प्रक्रिया आयोग के पत्र क्रमांक/एफ-37/ पीएन-1/ 839/ दिनांक 17/12/2021 के द्वारा स्थगित की गई है। अतः प्रथम एवं द्वितीय चरण हेतु अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु आरक्षित पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के पदों हेतु दिनांक 17/12/2021 तक प्राप्त हुए नाम निर्देशन पत्रों एवं उनके संलग्न अभिलेखों को सील बंद कर सुरक्षित अभिरक्षा में रखा जावे । इन पदों के निर्वाचन के संबंध में पृथक  से निर्देश जारी किए जाएंगे  ! शेष प्रवर्गो एवं अनारक्षित पदों पर निर्वाचन प्रक्रिया पूर्व में जारी समय अनुसूची (कार्यक्रम) अनुसार यथावत जारी रहेगी। इस संबंध में निम्न निर्देश का पालन अनिवार्य रूप से किया जाना सुनिश्चित करेंगे संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर/सहायक रिटर्निग आफिसर/विकासखंड और ग्राम पंचायतों की सूचना फलक पर इस आशय की सूचना चस्पा की जाए कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश दिनांक 17/12/ 2021 के परिपेक्षय में अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु आरक्षित पंच, सरपंच , जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के पदों हेतु निर्वाचन की कार्यवाही स्थगित की गई है। ऑनलाइन हेतु बनाए गए आर.ओ. सुविधा केंद्र/लोक सेवा केंद्र/एमपी- ऑनलाइन किओस्क में इस आशय की सूचना चस्पा करें कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश दिनांक 17/12 /2021 के परिपेक्षय में अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु आरक्षित पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के पदों हेतु ऑनलाइन नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्रवाई वर्तमान में स्थगित रहेगी। प्रथम एवं द्वितीय चरण हेतु अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु आरक्षित पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के पदों हेतु दिनांक 17/12/2021 तक प्राप्त हुए नाम निर्देशन पत्रों एवं उनके संलग्न अभिलेखों को सीलबंद कर सुरक्षित अभिरक्षा में रखे जावे !  प्म्डै में प्रथम एवं द्वितीय चरण के अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु आरक्षित पंच, सरपंच ,जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के पदों हेतु अब तक प्राप्त किए गए नाम निर्देशन पत्रों की प्रविष्टि प्म्डै में न की जावे। इस पत्र की प्रति जिले के समस्त रिटर्न ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया गया है।                                  


आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र झाबुआ की ओर से किसान भाइयों को सलाह


झाबुआ,। आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र झाबुआ की मौसम वेधशाला में दर्ज किये गए तापमान के आकड़ों के अनुसार न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वर्तमान में जिले में लगातार उत्तर-पूर्व दिशा से आ रही ठण्डी हवाओं के कारण शीतलहर चल रही है जिसे देखते हुए तापमान में और गिरावट की स्थिति में चना, कपास, सरसों, सब्जियों आदि में पाला पड़ने की संभावना बन सकती है स किसान भाई फसलों में पाला पड़ने से बचाव हेतु निम्न उपाय अपनाकर पानी फसल बचा सकते है 1.  सभी फसलों की रात के समय सिं्प्रकलर से हल्की सिंचाई करें। 2. रात में तीसरे व चौथे प्रहर खेत के उत्तर-पश्चिम दिशा में 5-6 जगह कचरा जलाकर धुआं करें। 3.फसलों में थायो यूरिया 0.5 ग्राम प्रति लीटर या घुलनशील सल्फर 3.0 ग्राम प्रति लीटर या गंधक के तेजाब के 0.05 से 0.1 प्रतिशत के घोल का छिड़काव करें। आवश्यकता पड़ने पर 15 दिन के अंतराल पर पुनः छिड़काव करें। 4. नर्सरी में पौधों को रात के समय प्लास्टिक की चादर से ढके, जिससे चादर के अन्दर का तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक बना रहेगा। 5. मुर्गी पालक किसान भाई मुर्गीगृह में पल रही मुर्गियों व चूजों को ठण्ड से बचने हेतु मुर्गीगृह की खिडकियों को टाट पट्टी से ढककर रखें एवं रात के समय बल्ब या हीटर जलाकर मुर्गीगृह का उचित तापमान बनाये रखे। 6. गाय, भैंस व अन्य पशुओं को पशुगृह के अन्दर रखें एवं पशुगृह की फर्श पर सूखा चारा बिछाए एवं खिडकियों को टाट पट्टी से ढककर रखें व पशुओं को भी टाट पट्टी से ढके।


अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत अत्याचार से पीडित व्यक्तियों को राहत राशि स्वीकृत


झाबुआ,।  जिला स्तरीय समिति द्वारा अनुमोदित सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग के आदेश क्रमांक/राहत/अत्या.निवा./2021-22/6359 झाबुआ दिनांक 17 दिसम्बर 2021 के अनुसार म.प्र. शासन आदिम जाति अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के ज्ञाप क्रमांक/एफ-23-23/95/4/25/दिनांक 13.03.96 द्वारा प्रसारित आकस्मिकता योजना के प्रावधानों के अनुसार  कार्यालय उप पुलिस अधीक्षक अजाक जिला झाबुआ से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार एवं जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत अत्याचार से पीडित व्यक्तियों को आकस्मिकता योजना नियम 1995 के नियम 10 एवं संशोधित नियम 2014-15 (1) तथा संशोधित नियम 2016 अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए पीडित व्यक्ति के नाम के समक्ष दर्शाई गई राहत राशि स्वीकृत की गई है एवं म.प्र. शासन के वित्त विभाग के निर्देश क्रमांक/ई-4/8/82/सी/चार दिनांक 15.07.96 एवं संशोधन आदेश क्रमांक एफ-23-13/12/2012/4/25 भोपाल दिनांक 01 अगस्त 2016 अनुसार दिए गए अधिकारों को प्रयोग में लाते हुए पीडित/आश्रितजन/हितग्राहियों को राशि रू. 8,25000 का एफआइआर/शव परीक्षा के पश्चात 50 प्रतिशत राशि रूपयें 4,12,500 का संबंधित 4 आश्रितजनों को समान रूप से प्रथम किश्त राशि रू. 1,03,125 अक्षरी रू. एक लाख तीन हजार एक सौ पच्चीस मात्र प्रत्येक आश्रित के मान से कुल 4,12,500 मात्र संबंधितों के बैंक खाते में ई-पेमेन्ट के माध्यम से ग्लोबल मद 33-2225-02-800-0702-5191-42-007 से विकलयीन होकर भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें मृतक विनोड मेडा पिता श्री मीठु मेडा अनु.जनजाति वर्ग उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम कालिया बडा चौकी पिटोल, तहसील व जिला झाबुआ के 4 आश्रितजन मृतक के प्रथम आश्रित पिता श्री मीठु पिता श्री मुलिया मेडा अजजा वर्ग उम्र 49 वर्ष को 1 लाख 3 हजार 125 रू , मृतक की द्वितीय आश्रित माता श्रीमती कसाबाई पति श्री मीठु मेडा अजजा वर्ग उम्र 47 वर्ष को 1 लाख 3 हजार 125 रू, मृतक की तृतीय आश्रित पत्नि श्रीमती सुकमा पति स्व. श्री विनोड मेडा अजजा. वर्ग उम्र 24 वर्ष को 1 लाख 3 हजार 125 रू, मृतक का चतुर्थ आश्रित पुत्र श्री संस्कार पिता स्व. श्री विनोड मेडा, अजजा. वर्ग, उम्र 3 वर्ष को 1 लाख 3 हजार 125 रू इसी तहर कुल 4,12,500 रू. की राशि स्वीकृत की गई है।  मध्यप्रदेश राजपत्र प्राधिकार में प्रकाशित अनुसूचित जाति कल्याण विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन भोपाल के ज्ञापन क्रमंाक एफ 23-13/2012/4/25 भोपाल दिनांक 01 अगस्त 2016 में दिए गए निर्देशानुसार राहत सहायता राशि पीड़ित व्यक्ति, उनके परिवार या आश्रितों को नियमों के प्रावधान अनुसार सहायता/राहत राशि सेविंग बैंक खाते में जमा की जावेगी। शेष द्वितीय किश्त 50 प्रतिशत माननीय न्यायालय में आरोप पत्र चालान भेज दिए जाने के उपरांत प्रकरण प्राप्त होने पर पृथक से स्वीकृति की कार्यवाही की जावेगी।


त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021-22 को स्वत्रंत एवं निष्पक्ष कराए जाने के लिए विकासखण्ड पेटलावद हेतु सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया


झाबुआ,।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था.निर्वा.) जिला झाबुआ के आदेश क्रमांक/507/स्था.निर्वा./2021 झाबुआ, दिनांक 20 दिसंबर 2021 के तहत त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021-22 को स्वत्रंत एवं निष्पक्ष कराए जाने के लिए मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के पत्र क्रमांक एफ-42-पीएन-01/2021/तीन/800 दिनांक 14/12/2021 एवं म.प्र.शासन विधि और विधायी कार्य विभाग की अधिसूचना क्रमांक 3953/2021/21-ब (दो) दिनंाक 14/12/2021 के परिप्रेक्ष्य में विकासखण्ड पेटलावद जिला झाबुआ हेतु अधिकारियों को सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है। जिसमें पेटलावद हेतु श्री जगदीश वर्मा, प्रभारी तहसीलदार, श्री अजय चौहान, नायब तहसीलदार, श्री देवेन्द्र डावर, अनुविभागीय अधिकारी जलसंसाधन, सुश्री रेशम गामड, अनुविभागीय अधिकारी लोकनिर्माण विभाग, श्री शैलेश बघेल, अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, श्री विरेन्द्र ढकीते, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, श्री धीरज जामौद, अनुविभागीय अधिकारी माही, श्री मोहम्मद शेख उदद्ीन कुरैशी, अनुविभागीय अधिकारी मही, श्री संजय हुक्कु, खण्ड शिक्षा अधिकारी, श्री सियाराम रायपुरिया, खण्ड स्त्रोत समन्वयक, श्री दिलीप निनामा, खण्ड पशु चिकित्सा अधिकारी, श्री देवदत्त मिश्रा, प्राचार्य बालक उ.मा.वि., श्री योगेन्द्र प्रसाद प्राचार्य कन्या शिक्षा परिसर, श्री पी.सी.मीणा बामनिया, प्राचार्य शा.उ.मा.वि.सांरगी, श्री एस.कुमार, प्राचार्य शा.क.उ.मा.वि. थांदला, श्री पी.एन.अहिरवार, प्राचार्य शा.उ.मा.वि.थांदला, श्री रामबिहारी रायपुरिया, बी.आर.सी.थांदला, श्री निलेश भयडिया, पशुचिकित्सालय काकनवानी, श्री महेन्द्र मण्डलोई, उपयंत्री जनपद पंचायत थांदला, श्री गंगासिंह रावत, सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी झाबुआ, श्री धर्मेन्द्र जानी, वरिष्ठ अध्यापक शा.उ.मा.वि.परवलिया, श्री एम.के. अग्रवाल, उपयंत्री जल संसाधन विभाग थांदला, श्री अंतिम वर्मा, उपयंत्री जल संसाधन विभाग थांदला, श्री दिलीप भूरिया, सहा.यंत्री आर.ई.एस.थांदला, डॉ. बी.एल.डावर, सहा.प्राध्यापक शा.स्नाकोत्तर महाविद्यालय थांदला, श्री करण डामोर, उपयंत्री जनपद पंचायत थांदला, श्री मनीष भट्ट ए.वी.एफ.ओ, पशु चिकित्सालय थांदला, श्री प्रेम प्रकाश डामोर, वरिष्ठ अध्यापक शा.क.उ.मा.वि.खवासा, डॉ. मनोज देवडा, पशु चिकित्सालय थांदला, श्री योगेश मोदी, प्राचार्य बा.उ.मा.वि.खवासा, श्री अमजद खान, वरिष्ठ अध्यापक शा.बा.उ.मा. वि.खवासा, डॉ. महेश खराडी, पशु चिकित्सालय थांदला उक्त अधिकारियों को विकासखण्ड पेटलावद जिला झाबुआ हेतु सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है


रिक्तत सीटों पर दिनांक 31.12.2021 तक आईटीआई में प्रवेश एवं पंजीयन

      

झाबुआ। प्रवेश सत्र 2021-22 हेतु डीजीटी नई दिल्लीं द्वारा रिक्त सीटों पर आईटीआई में प्रवेश की तिथि दिनांक 31.12.2021 तक बढ़ाई गई है। संचालित ट्रेड अनुसार उपलब्ध  रिक्त  सीटों की जानकारी इस प्रकार है- मशीनिष्ट1-18, स्वीनईंग टेक्नोटलॉजी-27, मैकेनिक मोटर व्हीकल-11, वेल्डर-6, फिटर-5 एवं  इलेक्ट्रा निक्स मैकेनिक-3 पर प्रवेश देने की कार्यवाही प्रचलित है। एमपी ऑनलाईन पोर्टल पर पूर्व से रजिस्टर्ड ऐसे आवेदक जिनकी आयु 01अगस्त -2021 को 14 वर्ष से कम ना हो तथा 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण हों एवं मेरिट सूची में नाम नहीं आने के कारण जिनका प्रवेश नहीं हुआ है वे नई च्वॉ ईस फिलींग कर उसी दिन प्रवेश ले सकते हैं अथवा ऐसे आवेदक जिनका एमपी ऑनलाईन पोर्टल पर रजिस्ट्रे शन नहीं हैं वे भी आईटीआई में सम्प र्क कर प्रत्येकक दिवस में उपलब्ध रिक्त सीटों की अपडेटेड  जानकारी प्राप्त करने के उपरांत स्पॉट रजिस्ट्रेशन एवं च्वॉनईस फिलींग कर प्रवेश ले सकते हैं। एमपी ऑनलाईन पोर्टल पर एक बार पंजीयन के पश्चात प्रवेश हेतु प्रत्येक दिवस के लिये नई च्वॉ‍ईस फिलींग मान्य होगी।   


त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 हेतु नाम निर्देशन पत्र जिला पंचायत सदस्य हेतु अभ्यर्थियांे द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए

  • कलेक्टर की अभिनव पहल जिसमें अभ्यर्थियों से वैक्सीनेशन प्रमाण प्राप्त किया गया

झाबुआ,। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा आज त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 हेतु नाम निर्देशन पत्र  जिला पंचायत सदस्य हेतु अभ्यर्थियांे से प्राप्त किए गए। इस दौरान निर्वाचन प्रेक्षक श्री रामेश्वर गुप्ता भी उपस्थित थे एवं व्यवस्था का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिले में जो भी अभ्यर्थी नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने आ रहे हैं उनसे कोविड-19 वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र भी लिया गया है। वैक्सीनेशन जागरूकता के लिए यह अत्यंत ही आवश्यक प्रतित हुआ है। आज अंतिम दिवस में प्रथम एवं द्वितीय चरण हेतु जो नाम निर्देशन प्राप्त हुए उसकी स्थिती इस प्रकार है।


निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक पेटलावदः-

आज जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक-12 (अजजा मुक्त) हेतु अभ्यर्थी (1.) श्री शांतीलाल मुनिया पिता श्री नारजी मुनिया ग्राम रताम्बा तहसील पेटलावद पोस्ट बनी जिला झाबुआ, (2.) श्रीमती शारदा डामोर पति श्री अमरसिंह डामोर निवासी ग्राम तलावडा पोस्ट रायपुरिया तहसील पेटलावद, (3.) श्री प्रकाश डामोर पिता श्री थावरिया डामोर ग्राम मोहनकोट पेटलावद, (4.) श्रीमती शारदा डामोर पित श्री अमरसिंह डामोर ग्राम तलावडा पोस्ट रायपुरिया, (5.) श्री रमेश कटारा पिता श्री मांगुडा कटारा ग्राम नरसिंहपूरा हमिरगढ़ भीलकोटडा पेटलावद, (6.) श्री उदयसिंह बारिया ग्राम रूपाखेडा आमलीपाडा रामा, (7.) श्री हिरालाल सोहन ग्राम आम्बापाडा पेटलावद पिटडी, (8.) श्री बाथु वास्केल मंगु वास्केल ग्राम झिरी पोस्ट पालेडी वार्ड क्रमांक-13 (अनारक्षित मुक्त) (1.) श्री चन्द्रवीर सिंह राजसिंह राठौर ग्राम सांरगी पोस्ट सांरगी पेटलावद, (2.) श्री कृष्णपालसिह पिता श्री नारायणसिंह राठौर ग्राम गंगाखेडी पेटलावद, (3.) श्री ईश्वर लाल गरवाल पिता श्री वेस्या जी गरवाल ग्राम कोटडा पेटलावद माण्डन (4.) श्री कृष्णपालसिह पिता श्री नारायणसिंह राठौर ग्राम गंगाखेडी पेटलावद, (5.) श्री गजेन्द्र वसुनिया पिता श्री रामचन्द्र वसुनिया ग्राम छोटा बोलासा पेटलावद, (6.) श्री कलसिंह भूरिया पिता श्री मेहजी भूरिया ग्राम उन्नई कोदली पेटलावद, वार्ड क्रमांक-14 (अनारक्षित मुक्त) (1.) श्रीमती कांता पति श्री निलेश ग्राम कुडवास पोस्ट रायपुरिया पेटलावद, (2.) श्रीमती अल्का मेडा विक्रमसिंह मेडा ग्राम झकेला खरडुबडी रामा, (3.) श्रीमती कलावती पति नारायण ग्राम बावडी पोस्ट बावडी पेटलावद, (4.) निर्मला भूरिया प्रेेम ग्राम उन्नई पोस्ट कोदली पेटलावद (5.) अल्का मेडा विक्रमसिंह मेडा ग्राम झकेला खरडुबडी रामा


निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक थांदला एवं मेघनगर:-

वार्ड क्रमांक-7 (अजजा महिला) थांदला (1.) श्रीमती शांति डामोर पति श्री राजेश डामोर ग्राम पोस्ट काकनवानी थांदला, (2.) श्रीमती शांति तोलसिंह ग्राम दौलतपुरा परवलिया थांदला, (3.) श्रीमती मंजूला डामोर पति श्री माजू डामोर ग्राम वट्ठा पोस्ट हरिनगर थांदला, (4.) श्रीमती बाबूडी पति श्री मन्नू ग्राम मोरझिरी पोस्ट मोरझिरी थांदला, (5.) श्रीमती निर्मला डामोर पति श्री कमलेश डामोर ग्राम मोरझिरी पोस्ट मोरझिरी थांदला, (6.) लतिका गणावा कपिल गणावा ग्राम परवलिया थांदला, वार्ड क्रमांक-8 (अजजा मुक्त) थांदला (1.) श्री राजेश गेंदाल ग्राम पोस्ट काकनवानी थांदला, (2.) श्रीमती सुषमा पति श्री राजेश ग्राम नाहरपूरा खेजडा थांदला नवापाडा कस्बा, (3.) श्री राजेश पिता भुण्डिया ग्राम नाहरपुरा खेजडा थांदला नवापाडा कस्बा, (4.) श्री जशंवन्त पिता रतन ग्राम खजुरी थांदला, (5.) श्रीमती भावना निनामा संजय निनामा ग्राम खवासा थांदला, (6.) श्री बच्चू सिंह मईडा कसना मईडा ग्राम उदयपुरिया थांदला, वार्ड क्रमांक-9 (अजजा मुक्त) थांदला (1.) श्री नाथु कटारा पिता श्री मल्ला कटारा ग्राम भेरूगढ़ थांदला, (2.) श्री उमेश भाबर कालू भाबर ग्राम चेनपुरा शिवगढ़,(3.) श्री जोशफ उर्फ रामसिंह मारसेल ग्राम नवापाडा नवीन थांदला, (4.) श्री मनोहरसिंह बारिया शंकरसिंह बारिया ग्राम खवासा थांदला, (5.) श्री संजय निनामा रामसिंह निनामा ग्राम खवासा थांदला (6.) श्रीमती जानवी भाबर कमलेश भाबर ग्राम चेनपुरा पोस्ट शिवगढ़ थांदला (7.) श्री राजेन्द्र गरवाल नाहरसिंह गरवाल ग्राम मकोडिया थांदला, (8.) श्रीमती रमिला गरवाल राजेन्द्र गरवाल ग्राम मकोडिया थांदला वार्ड क्रमांक-10 (अजजा महिला) मेघनगर (1.) श्रीमती रमिला भूरिया कालूसिंह भूरिया ग्राम वडलिपाडा कचलदरा मेघनगर, (2.) नेहा डामोर रमेश डामोर ग्राम तोरनिया कचलदरा मेघनगर, (3.) नेहा डामोर रमेश डामोर ग्राम तोरनिया कचलदरा मेघनगर वार्ड क्रमांक-11 (अजजा मुक्त) मेघनगर (1.) श्री रमसु पारगी कसना पारगी ग्राम तांदलादरा मेघनगर, (2.) श्री तानसिंह मईडा कल्ला मईडा ग्राम परनाली पोस्ट मदरानी मेघनगर ओचका, (3.) श्री कुअरसिंह पिता जवला ग्राम सजेली नरसिंहपुरा मेघनगर, स.ते.भी.साथ,(4.)श्री बहादुरसिंह हटिला पांगला हटिला सजेलीमालजी साथ मेघनगर,(5.)श्रीमती सुमित्रा राजु ग्राम बेडावली पोस्ट पंचकुई मेघनगर,(6.) श्री विलियम भाबोर वेस्ता भाबोर ग्राम बेडावली मेघनगर, (7.) श्रीमती शीला डामोर राजू डामोर ग्राम गुजरपाडा अगराल मेघनगर, (8.) श्री अनुराग भग्गा ग्राम सजेली नान्यासाथ मेघनगर, (9.) श्री कलसिंह नाकु ग्राम बेडावली पंचकुई मेघनगर,(10.) श्री उदयसिंह पिता पारसिंह मचार बेडावली पंचकुई मेघनगर (11.) श्रीमती पल्लवी कटारा रमेश कटारा तलावली मेघनगर, इस दौरान अपर कलेक्टर एवं सहायक जिला रिटर्निंग अधिकारी श्री जे.एस.बघेल, निर्वाचन का स्टॉफ श्री रणजीत मिश्रा, श्री जान भूरिया, सुश्री कुसुम कनेश, श्री राघवेन्द्र सिंह सिसोदिया, श्री महेशचन्द्र पाटीदार उपस्थित थे।


निर्वाचन प्रेक्षक श्री रामेश्वर गुप्ता द्वारा निर्वाचन व्यवस्था का जायजा लिया

  

झाबुआ। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2021-22 के लिए नियुक्त  निर्वाचन प्रेक्षक श्री रामेश्वर गुप्ता झाबुआ में दिनंाक 19 दिसंबर की रात्रि को पहुच गए थे।  पश्चात श्री गुप्ता  का मोबाइल नंबर - 94250 57333 है। जो भी मिलना चाहता है, वह कल  दिनांक 21 दिसंबर, 2021 ( मंगलवार ) को प्रातः 9ः00 से 10ः00 बजे तक सर्किट हाउस झाबुआ में मिल सकता है ।  श्रीमान प्रेक्षक महोदय द्वारा आज जिला स्तर पर नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया का जायजा लिया एवं रिटर्निंग अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर सुश्री अंकिता प्रजापति के कक्ष में भी व्यवस्था का जायजा लिया एवं थांदला क्षेत्र में रिटर्निंग अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अनिल भाना के कक्ष में भी व्यवस्था का आज जायजा लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: