झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 29 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 29 दिसंबर 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 29 दिसंबर

‘‘रापी गैंग के सरगना अकरम का साथी, किशन झाबुआ पुलिस गिरफ्त में‘‘


jhabua news
झाबुआ । वर्ष 2019 में अज्ञात बदमाश झाबुआ और आसपास के प्रमुख मार्गो पर रात में आने-जाने वाले चार पहिया वाहनों को पत्थरों की रापी लगाकर टायर को पंचर कर देते थे। जब वाहन चालक टायर को बदलने के लिये गाड़ी रोकता था तो झाड़ीयों में छिपे गिरोह के अन्य सदस्य पत्थर और लाठी से अचानक हमला कर वाहन में बैठे यात्रियों को भयभीत कर उनसे लूटपाट करते थे और अंधेरे का फायदा उठाकर घटनास्थल से दूर जगंलो में भागकर छुप जाते थे। एक बार में दो-तीन वाहनों को निशाना बनाते थे। पुलिस टीम द्वारा उक्त वारदातों का खुलासा कर पूर्व में रापी गैंग के आरोपी अकरम, नाहरसिंह एवं अन्य साथियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की थी। रापी गैंग के बचे हुए आरोपियों को पकड़ने हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा पुलिस टीम को लगातार निर्देशित किया जा रहा था। जिसके कारण ही उक्त बचे हुए आरोपियों में से आरोपी धमेन्द्र उर्फ धर्मा, पारसिंह, धनसिंह को पुलिस टीम द्वारा पकड़ने में सफलता प्राप्त की थी। आरोपी किशन वर्ष 2019 घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था।आरोपी किशन को पकड़ने हेतु पुलिस टीम काफी अर्से से लगी हुई थी। इस हेतु पुलिस टीम द्वारा अपने विश्वसनीय मुखबीर भी लगा रखे थे। दिनांक 29.12.2021 को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी किशन को झाबुआ बाजार में घुमते हुए देखा गया है, जिस पर झाबुआ पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी किशन को पकड़ने में सफलता प्राप्त् की। आरोपी किशन कुख्यात डकैत होकर घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। आरोपी किशन को पकड़ने हेतु माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट भी जारी किया गया था। किशन पर 20,000 हजार रुपए का इनाम घोशित कर रखा था।किशन पिता मोहब्बत वाखला निवासी ग्राम माछलिया का अपराधिक रिकार्ड झाबुआ कोतवाली 522ध्2019 394,395 भादवि झाबुआ कोतवाली 793ध्2019 394,395 भादवि। संपूर्ण घटना का खुलासा करने में चौकी प्रभारी माछलिया उनि जेएस डावर, चौकी प्रभारी अंतरवेलिया सउनि राजेन्द्र शर्मा, आर. जितेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की।


स्व. कुशाभाऊ ठाकरे भाजपा के पितृ पुरूष और जनक थे -ः भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, भाजपा मंडल झाबुआ ने स्व. कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर किया उन्हें नमन

  • पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. अरूण जेटली को भी किया याद

jhabua news
झाबुआ। भाजपा के पितृ पुरूष एवं जनक कहे जाने वाले स्व. कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर भाजपा मंडल झाबुआ द्वारा 28 दिसंबर, मंगलवार को दोपहर भाजपा जिला कार्यालय पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमंें अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक एवं भाजपा मंडल झाबुआ अध्यक्ष अंकुर पाठक उपस्थित रहे। जानकारी देते हुए भाजपा मंडल झाबुआ के मीडिया प्रभारी प्रियंक तिवारी ने बताया कि प्रारंभ में अतिथियों ने स्व. कुशाभाई ठाकरे की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। अपने उद्बोधन में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नायक ने बताया कि स्व. कुशाभाऊ किसी नाम के मोहताज नहीं थे। उनके कार्य ही उनकी पहचान थी। वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पितृ पुरूष रहे। वह सगंठन शिल्पी थे। आज के दिन हम उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते है। भाजपा मंडल झाबुआ अध्यक्ष अंकुर पाठक ने बताया कि आज ही के दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व. अरूण जेटली की भी जयंती है, जिनका भी भाजपा को मजबूत तथा सशक्त बनाने के साथ ही केंद्रीय वित्त मंत्री रहते हुए उनकी सेवाओं को कभी भूलाया नहीं जा सकता है।


भाजपा पिछड़ा वर्ग जिला महामंत्री का किया स्वागत

कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल महामंत्री एवं सक्रिय पार्षद जुवानसिंह गुंडिया ने किया। इस दौरान भाजपा मीडिया सेल विभाग के जिला संयोजक जितेन्द्र जैन, भाजपा आईटी सेल जिला संयोजक अर्पित कटकानी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष यूसूफ बैग भारती मेघनगर, भाजपा मंडल झाबुआ आईटी सेल संयोजक विपिन गंगराड़े, पार्षद जितेन्द्र पंचाल, युवा कार्यकर्ता रवि थापा, महेन्द्रसिंह भूरिया सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन बाद हाल ही में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के बनाए गए नवीन जिला महामंत्री सोनू अली सैयद का भी सभी ने पुष्पमालाओं से स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।


’इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर हो रही है 24 घंटे वाहन चेकिंग’


jhabua news
पिटोल । नववर्ष के आगमन पर असामाजिक तत्वों द्वारा मध्यप्रदेश में घुसकर कोई घटना को अंजाम ना दें और शांति भंग नहीं करें इसलिए और कुछ समय पूर्व बेतूल अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर नेशनल पेट्रोल पंप पर एक संप्रदाय विशेष के लोगों द्वारा एक निर्दोष व्यक्ति की जघन्य हत्या कर दी गई थी तभी से पिटोल के ग्रामीण तथा आम जनता आक्रोश के साथ भय  भी व्याप्त हो गया था इसी भय को मद्देनजर रखते हुए झाबुआ पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता ने मामले को गंभीरता से के साथ लेकर पिटोल इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर पहले 12 घंटे पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की ड्यूटी लगाई गई थी परंतु अब इन वाहनों की चेकिंग के लिए 24 घंटे का समय कर दिया गया है क्योंकि आने वाले संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखी जा सके इस कार्य में रोज  दिन और रात में अलग-अलग पुलिस जवानों के साथ एक जिम्मेदार अधिकारी की भी ड्यूटी रहती है ड्यूटी के दौरान जवानों की व्यवस्था पिटोल चौकी के अंतर्गत की जाती है पिटोल चौकी प्रभारी रमेश कोली ने बताया कि जब से पिटोल में हत्या कांड हुआ है तब से पुलिस कप्तान द्वारा पिटोल क्षेत्र की रोजाना जानकारी ली जा रही है जिससे क्षेत्र में शांति बनी रहे कोई अप्रिय घटना घटित ना हो!


’जिम्मेदार बोले’

बॉर्डर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस द्वारा रोजाना भ्रमण किया जा रहा है जिसमें अवैध गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ की जाए चेकिंग के साथ चालानी कार्रवाई भी की जा रही है! : रमेश कोली  चौकी प्रभारी पिटोल


रोहतक (हरियाणा) में आयोजित पेंचाक सिलाट की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झाबुआ जिले के 8 खिलाड़ियों ने लिया भाग, प्रवीर सोलंकी ने जीता ब्रांज मेडल, बस स्टेंड पर पुष्पमालाओं और ढोल के साथ किया स्वागत


jhabua news
झाबुआ। विगत 23 से 28 दिसंबर-2021 तक रोहतक (हरियाणा) में आयोजित पेंचक सिलाट नेशनल प्रतियोगिता में झाबुआ जिले के 8 खिलाड़ियों का चयन हुआ था। जिन्होंने मप्र का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य एवं जिले के लिए प्रवीर सोलंकी ने ब्रांज मैडल हासिल किया। वहीं लक्ष्मी देवड़ा, अल्शिफ़ा खान, संगीता राठौड़, समर्थ चौरे, सर्वज्ञ अग्रवाल, किृश रुनवाल एवं गौरव शर्मा द्वारा भी स्पर्धा मंे शानदार प्रदर्शन कर हरियाणा में मप्र एवं झाबुआ जिले का गौरव बढ़ाया गया। टीम का नेतृत्व प्रशिक्षक बादल पांडे ने किया। 29 दिसंबर, बुधवार को सुबह रोहतक से झाबुआ बस से लौटे सभी खिलाड़ियों जिला कराते एसोसिएशन एवं पालकगणों द्वारा बस स्टैंड पर उनका स्वागत पुष्पमालाओं से तथा ढोल बजाकर किया गया। जिला कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष उमंग सक्सेना, सचिव एवं युवा कोच सूर्यप्रताप सिंह, कमल सोलंकी, राहुल चौहान, आयुष रावत, नयन ट्वली एवं सभी खिलाड़ियों के पालकगणों द्वारा टीम को शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।


नगरपालिका की राजस्व शाखा ने चलाया रोको-टोको अभियान, बिना मास्क राहगीर और वाहन चालकों के बनाए चालान, निःशुल्क मास्क का भी किया वितरण

  • सत्त जारी रहेगी कार्रवाई

jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के आदेश एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी एलएस डोडिया के निर्देश पर नगरपालिका की राजस्व शाखा ने 29 दिसंबर, बुधवार को स्थानीय आजाद चौक पर रोको-टोको अभियान संचालित किया। जिसके अंतर्गत बिना मास्क लगाए व्यक्तियों को निःशुल्क मास्क वितरण किए गए। वहीं इस दौरान दो व्यक्तियों क्रमशः हिमांशु गुप्ता एवं निलेश जैन को मास्क नहीं पहना होने पर उनके 100-100 रू. के चालान बनाए।  इस प्रकार कुल 200 रू. समन शुल्क वसूला गया। नपा की यह कार्रवाई करीब डेढ़ से दो घंटे तक यहां चली। उक्त कार्रवाई में विशेष सहयोग नपा के प्रभारी राजस्व निरीक्षक अयूब खान, सहायक राजस्व निरीक्षक रूपसिंह आदिवासी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर मुकेश चौहान आदि का सराहनीय सहयोग रहा।


कोविड के नियमों का करे पालन

राजस्व शाखा प्रभारी अयूब खान ने बताया कि उक्त कार्रवाई आगामी दिनों में भी सत्त जारी रहेगी। शहर के समस्त नागरिकों से अपील है कि कोरोना की तीसरी लहर अर्थात ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाए तथा बाजारांे में सोशल डिस्टेनसिंग का भी भी पालन करे।


स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 के अंतर्गत नगरपालिका ने शहर के स्वच्छ बाजार, स्वच्छ होटल, स्वच्छ अस्पताल एवं स्वच्छ विद्यालय को किया पुरस्कृत, प्रथ्यम एवं द्वितीय पुरस्कार प्रदान किए गए


jhabua news
झाबुआ। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत नगरपालिका परिषद् झाबुआ द्वारा स्वच्छ बाजार, स्वच्छ होटल, स्वच्छ अस्पताल एवं स्वच्छ विद्यालय की रेंकिंग की गई। इस संबंध में मूल्यांकन समिति द्वारा मूल्यांकन करने पर शासकीय प्राथमिक विद्यालय मोजीपाडा प्रथम एवं मिशन स्कूल (अंग्रेजी माध्यम) द्वितिय स्थान पर रहा। अस्पताल में वरदान हॉस्पिटल प्रथम तथा शासकीय जिला चिकित्सालय द्वितीय, स्वच्छ बाजार में राजवाडा़ क्षेत्र प्रथम तथा सुभाष मार्ग द्वितीय स्थान पर तथा स्वच्छ होटल में दादाजी होटल प्रथम एवं होटल स्वाद द्वितीय स्थान पर रहने से उन्हें प्रशस्ति-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।


इनकी रहीं उपस्थिति

उक्त रेंकिंग के पुरूस्कार मुख्य नगर पालिका अधिकारी एलएस डोडिया, ब्रांड एंबेसेडर सुश्री निधि ठाकुर, स्वास्थ्य अधिकारी युनूसउद्दीन कुरैशी, स्वच्छता निरीक्षक कमलेश जायसवाल, स्वच्छता पर्यवेक्षक टोनी मलिया, सहायक राजस्व निरीक्षक आशीष भाबर एवं सहायक ग्रेड-03 पंकज सोलंकी की उपस्थिति में प्रदान किए गए। ज्ञातव्य रहे कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 में भी एक बार पुनः झाबुआ शहर को मप्र एवं देश में प्रथम स्थान पर लाने के लिए नपा परिषद् सत्त कटिबद्ध है। जिसमें शहरवासियों से भी सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की है।


कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देश पर झाबुआ के बहादुर सागर तालाब की सफाई हेतु विभागवार सौंपी गई जिम्मेदारी, मंगलवार को होमगार्ड विभाग ने किया श्रमदान, 1 फरवरी तक चलेगा श्रमदान कार्य


jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देश पर विभिन्न विभागों की झाबुआ के बहादुर सागर तालाब की जलकुम्भी सफाई हेतु विभागवार श्रमदान का रोस्टर जारी किया गया है। जिसके तहत 28 दिसंबर मंगलवार को सुबह यहां होमगार्ड विभाग की टीम ने सामूहिक श्रमदान किया और तालाब से सैकड़ों जलकुंभीया बाहर निकाली। बाद नगरपालिका द्वारा ट्रैक्टरों से इन्हें अन्य स्थानों पर फिंकवाया गया। जानकारी देते हुए नगरपालिका सीएमओ एलएस डोडिया ने बताया कि सेक्टर श्री मिश्रा द्वारा निर्धारित किए गए शेड्यूल अनुसार श्रमदान का समय प्रतिदिन सुबह 9 से 10 बजे तक रखा गया है।  जिसमें 29 दिसंबर को वन विभाग, 30 दिसंबर को कलेक्टर एवं एसडीएम विभाग 31 दिसंबर को जिला पंचायत विभाग, 4 जनवरी-2022 को सामाजिक न्याय विभाग, जिला योजना विभाग, परिवहन विभाग आबकारी विभाग, खनिज विभाग 5 जनवरी को जिला कार्यक्रम विभाग, लोक निर्माण विभाग पीएचई, नगर तथा ग्राम निवेश विभाग, जल संसाधन विभाग, 7 जनवरी को शिक्षा विभाग 11 जनवरी को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ,12 जनवरी को सहकारिता, उद्यानिकी विभाग आयुष विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग, 18 जनवरी को श्रम निरीक्षक विभाग, आईटीआई कॉलेज, जिला आपूर्ति विभाग, वाणिज्य कर विभाग एवं भू-अभिलेख विभाग द्वारा बहादुर सागर तालाब पर श्रमदान किया जाएगा।


कॉलेजों एवं हाईव विभाग के स्टॉफ की भी लगाई डयूटी

इसी प्रकार 19 जनवरी को कन्या महाविद्यालय, शासकीय चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय, 21 जनवरी को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, 25 जनवरी को कृषि विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, डेयरी विभाग विपणन विभाग, मलेरिया विभाग 28 जनवरी को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग, सीसीबी विभाग, विद्युत विभाग, 1 फरवरी को जिला जेल विभाग तथा किसी को प्रधानमंत्री सड़क योजना, नेशनल हाईवे, सड़क परिवहन विभाग को शहर के बहादुर सागर तालाब पर श्रमदान हेतु नियत समय पर उपस्थित रहने हेतु कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देशित किया है। 


लगातार खुद रहा झाबुआ का राजवाड़ा, अव्यवस्थित पाईप लाइन के चलते हो रहे बार-बार गड्ढे


jhabua news
झाबुआ। शहर के मध्य राजवाड़ा पर सड़कों को कभी पाईप लाइन बिछाने के नाम पर तो कभी जर्जर पाइप लाइनों को व्यवस्थित करने तो कभी गड्ढों को भरने के लिए बार-बार खोद दिया जाता है। जिससे सड़क बदहाल हो रही है। 28 दिसंबर मंगलवार को भी एक निजी व्यक्ति का नल कनेक्शन क्षतिग्रस्त होने से नगरपालिका के माध्यम से सड़क की खुदाई करवाई गई। इस दौरान मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा। स्थानीय प्रशासन एवं पीएचई विभाग को चाहिए कि वह राजवाड़ा से होकर गुजर रही सभी पाइप लाईन, लीकेज वाल्व और नल कनेक्शनों को व्यवस्थित कर इन्हें एक ही बार में पूरी तरह दुरुस्त करवाएं ,ताकि राजवाड़ा पर सड़कों की बार-बार खुदाई की आवश्यकता ना पड़े।


जिला पत्रकार संघ का नव वर्ष मिलन समारोह आगामी 31 दिसंबर को मेवाड़ा कलाल समाज धर्मशाला मिंडल में, प्रख्यात कवि डॉक्टर ओम बैरागी उन्हेल एवं माधुरी वास्निक उज्जैन गीत गजलों से बांधेंगे समा


झाबुआ। जिला पत्रकार संघ द्वारा नूतन वर्ष-2022 के प्रवेश और भव्य आगमन को लेकर नए वर्ष का जश्न मनाते हुए 31 दिसंबर, शुक्रवार को संध्याकाल झाबुआ-अलीराजपुर जिले के समस्त पत्रकारों के लिए संयुक्त नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। यह मिलन समारोह इस दिन शाम 7 बजे से झाबुआ के समीपस्थ ग्राम मिंडल में मेवाड़ा कलाल समाज की धर्मशाला, वाटिका पर आयोजित होगा। समारोह में विशेष आकर्षण प्रख्यात कवि डॉक्टर ओम बैरागी उन्हेल एवं माधुरी वास्निक उज्जैन द्वारा गीतों और गजलों से समा बांधा जाएगा। उक्त समारोह में झाबुआ-अलीराजपुर जिले के समस्त पत्रकारों से उपस्थित रहकर इसे सफल बनाने की अपील जिला पत्रकार संघ झाबुआ के निवृतमान अध्यक्ष संजय भटेवरा ने की है। समारोह में सभी पत्रकार साथी कोविड के नियमों का पालन करते हुए मास्क पहनकर सम्मिलित हो एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे अनिवार्य रहेगा।


जल जीवन मिशन के कार्यों एवं टीकाकरण केन्द्र का अवलोकन करने कलेक्टर राणापुर पहुंचे


jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा राणापुर अनुभाग में पहुंचे। यहां पर टीकाकरण के संबंध में की जा रही कार्यवाही की व्यवस्था जो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राणापुर में की जा रही है, उनकी व्यवस्था का अवलोकन किया एवं इसे सुदृढ़ बनाए जाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात जल जीवन मिशन के कार्यों का अवलोकन करने ग्राम चुई पहुंचे। यहां पर व्यवस्थित कार्य होने पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं यहां के जल स्त्रोत पानी की टंकी का भी अवलोकन किया एवं गांव में पानी के नल को भी देखा एवं ग्रामीणों से चर्चा की  एवं जल जीवन मिशन में घर-घर नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है या नहीं इस संबंध में ग्रामीणों से जानकारी ली गई एवं स्वयं पानी पीकर भी देखा गया एवं इस गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में कलेक्टर महोदय द्वारा जानकारी ली गई प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास कार्यो को शीघ्र ही पूर्ण करवाने का निर्देश दिए गए। ग्रामीण आबादी को साफ स्वच्छ पेयजल नल के माध्यम से प्रदाय करने की भारत शासन की महत्वकांक्षी योजना है। यह योजना 15 अगस्त, 2019 को प्रारंभ की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को दूर से पानी नहीं लाना पड़े एवं घर पर ही नल से शुद्ध पेयजल प्राप्त हो। जिले की इस योजना को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से पूर्ण किया जा रहा है। ग्रामीणों को शीघ्र ही घरों में शुद्ध पेयजल नल के माध्यम से प्रदान करने की कार्यवाही प्रचलित है। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा इसके पूर्व सप्ताह में मेघनगर के ग्राम बड़ा घोसलिया एवं पेटलावद के ग्राम बरडिया में जल जीवन मिशन के कार्यों का अवलोकन किया था। इसके पश्चात कलेक्टर महोदय द्वारा मोरडुण्डिया में स्थित एकलव्य आदर्श विद्यालय एवं बालक छात्रावास, बालिका छात्रावास का भी निरीक्षण किया गया । कलेक्टर महोदय द्वारा ग्राम चुई में चल रहे टीकाकरण एवं ग्राम मोरडुण्डिया मे भी टीकारण केन्द्र का जायजा लिया एवं यहां पर शत प्रतिशत टीकाकरण करवाए जाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान कार्यपालन यंत्री पी.एच.ई श्री एन.एस.भिण्डे, सीईओ जनपद पंचायत राणापुर श्री जी.एस.मुजाल्दा एवं प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

उर्वरको के अनियमित वितरण करने पर टॉप 20 बॉयर के विक्रेताओ के विरूद्ध कार्यवाही


झाबुआ,। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के मार्गदर्शन मे कृषि एवं राजस्व विभाग के अमले द्वारा जिले में वर्ष 2021 मे विभिन्न सहकारी एवं निजी उर्वरक विक्रेताओं की डी.बी.टी.योजनान्तर्गत उर्वरक विक्रय की समिक्षा की गई। उपसंचालक कृषि श्री नगीन रावत ने बताया कि समीक्षा मे उर्वरको का अनियमित वितरण करना पाया गया है। उर्वरक विक्रेताओ के द्वारा पी.ओ.एस. मशीन से उर्वरक विक्रय करने पर एम.एफ.एम.एस. वेबसाईट पर टॉप 20 बॉयर की सूची बन जाती है। प्राप्त सूची की समीक्षा करने पर वर्ष 2021 मे अप्रैल 2021 से सितम्बर 2021 तक की अवधि मे 36 प्रकरण टॉप 20 बॉयर के पाए गए जिनमे से 9 उर्वरक विक्रेताओ के पंजीयन पत्र निलम्बित किये गये एवं 27 प्रकरणो मे उर्वरक विक्रेताओ को चेतावनी जारी की गई है। जिले मे वर्ष 2021-22 अंतर्गत अद्यतन स्थिति मे 398 उर्वरक नमूने लिये जा कर प्रयोगशाला को भेजे गये जिसमे से 340 नमूने मानक एवं 36 नमूने अमानक स्तर के पाये गये। अमानक उर्वरक नमूनो को विक्रय से प्रतिबंधित कर विक्रेताओ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये, 10 उर्वरक विक्रेताओ के पंजीयन पत्र निलम्बित किये गये। बीज के 290 नमूने लिये जा कर परिक्षण हेतु प्रयोगशालाओ को भेजे गए जिसमे से 222 मानक एवं 5 अमानक स्तर के पाए गए। अमानक बीज नमूनो को विक्रय से प्रबिंधित कर कारण बताओ सूचनापत्र जारी किये गए, 2 बीज विक्रेताओ के पंजियनपत्र निलम्बित किये गए। कीटनाशक के 35 नमूने प्रयोगशाला को विश्लेषण हेतु भेजे गये जिसमे से 15 मानक एवं 4 अमानक स्तर के पाए गए, अमानक कीटनाशको को विक्रय से प्रतिबंधित किया जा कर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गए।  इसी अनुक्रम मे अधिक दर पर उर्वरक विक्रय की सूचना प्राप्त होने पर 3 विक्रेताओं के विरूद्ध उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के तहत 3 एफ.आई..आर.दर्ज करवाई गई है। जिले के उर्वरक विक्रेताओ से आग्रह है कि वे डी.बी.टी. योजना के तहत नियमो का पालन करते हुए उर्वरको का वितरण कार्य करे। कृषको को उनके द्वारा धारित भूमि अनुसार आवश्यकता का आकलन कर उर्वरक का वितरण करें। कृषकों को आवश्यकता से अधिक उर्वरक विक्रय करने पर एम.एफ.एम.एस. पोर्टल के डेशबोर्ड पर क्रेता/विक्रेता का नाम एवं विवरण प्रकाशित हो जाता है, जिसकी समीक्षा शासन स्तर पर की जाती है एवं विभाग के द्वारा प्रकरणों की जाच की जाने पर तदुनसार कार्यवाही की जाती हैै। अतः यदि विक्रेता उपरोक्तानुसार नियमो का पालन करते हुए उर्वरक विक्रय करेगें तो उनका नाम एम.एफ.एम.एस. पोर्टल के डेशबोर्ड पर नही आएगा और उनके विरूद्ध किसी भी प्रकार की कार्यवाही की आवश्यकता नही होगी। डी.बी.टी. योजना का यही उद्देश्य है कि विक्रेता एवं क्रेता डी.बी.टी. योजना के नियमो का पालन करते हुए उर्वरकों का क्रय/विक्रय करंे। जिससे देश/प्रदेश मे उपलब्घ उर्वरक युक्ति युक्त विधी से अधिकतम् कृषकों मे उनकी आवश्यकता के अनुसार वितरण सुनिश्चित होवे। कोंई भी कृषक उर्वरक की उपलब्धता से वंचित न रहे एवं वे उर्वरकों के उपयोग से अधिकतम उपज प्राप्त कर लाभन्वित होवें।  इस प्रकार कृषक एवं विक्रेता प्रदेश/देश की प्रगति मे सहभागी बन सकेगें।

 

विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत ऑफलाइन और ऑनलाइन मॉक टेस्ट का आयोजन


jhabua news
झाबुआ,। उच्च शिक्षा विभाग भोपाल मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत उत्कृष्टता गतिविधियां सत्र 2021-22 में आयोजित स्टूडेंट सपोर्ट एक्टिविटी के तहत महाविद्यालय में अध्ययनरत  नियमित विद्यार्थियों के लिए आफलाइन एवं ऑनलाइन मॉक टेस्ट का आयोजन दिनांक 28 /12 /2021 को किया गया । संस्था प्रमुख डॉ. जे.सी. सिन्हा ने कार्यक्रम का शुभारंभ कर  अपने उद्बोधन में कहा कि आज के समय में परीक्षा पास करने के लिए परीक्षा का पैटर्न पता होने के साथ तय समय में परीक्षा को पूरा करना भी बहुत बड़ा टास्क है जिसमें हेल्प करता है मॉक टेस्ट। एवं महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ रविंद्र सिंह ने कहा कि ऐसे बहुत से विद्यार्थी हैं जो प्रतिभावान है लेकिन परीक्षा के समय  दबाव में पूरी तरह से बिखर जाते है इसका मुख्य कारण है अभ्यास में कमी वर्तमान डिजिटल युग में विद्यार्थी मॉक टेस्ट (दिखावटी परीक्षा) के माध्यम से इसमें सफलता प्राप्त कर सकते हैं। मॉक टेस्ट के संयोजक डॉ. कौशलेश पाठक ने बताया कि विद्यार्थी मॉक टेस्ट के माध्यम से परीक्षा में समय प्रबंधन कर मानसिक तनाव से मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं ऑनलाइन मॉक टेस्ट में 510 विद्यार्थियों ने भाग लिया और उन्हें ई-मेल पर ई सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया।  कार्यक्रम का संचालन डॉ संगीता मसानी ने किया एवं कार्यक्रम के समापन में प्रो. पंकज बारिया के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।  इस  कार्यक्रम के सफल  आयोजन में वरिष्ठ प्रा/;ापक डॉ0 अंजना मूवेल विश्व बैंक परियोजना प्रभारी डॉ. वी एस मेडा अन्य प्राध्यापकगण प्रो. अजय कुमार प्रो. रितेश तंवर, प्रो्. नारायण सिंह एवं  प्रो.  अंतिम कलवार ने उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं: