झारखंड : 957 पदों पर स्नातक स्तरीय बहाली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 25 दिसंबर 2021

झारखंड : 957 पदों पर स्नातक स्तरीय बहाली

jharkhand-vacancy
रांची/पटना : बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड में नौकरी पाने का युवाओं के लिए एक बंपर मौका आया है। झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन निकाला है। इसमें कुल 957 रिक्त पदों पर बहाली की जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी 2022 से शुरू हो जाएगी। आवेदन करने के लिए कैंडीडेट की आयु 1 अगस्त 2021 को कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के प्रतियोगियों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए और एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए 50 रुपए है। इस प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक प्रतिभागियों को 15 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। विशेष जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर आप लॉगइन कर सकते हैं। झारखंड सरकार की इस भर्ती के तहत असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर, जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट समेत कई रिक्त पदों को भरा जाएगा। असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर के 384 पद, जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट के 322 पद, ब्लॉक स्प्लाई ऑफिसर के 245 पद, प्लानिंग असिस्टेंट के 5 पद खाली हैं। कुल खाली पदों की संख्या 956 है। इन पदों पर 19900 रुपए से लेकर 74490 रुपए तक सैलरी मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: