रांची/पटना : बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड में नौकरी पाने का युवाओं के लिए एक बंपर मौका आया है। झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन निकाला है। इसमें कुल 957 रिक्त पदों पर बहाली की जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी 2022 से शुरू हो जाएगी। आवेदन करने के लिए कैंडीडेट की आयु 1 अगस्त 2021 को कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के प्रतियोगियों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए और एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए 50 रुपए है। इस प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक प्रतिभागियों को 15 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। विशेष जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर आप लॉगइन कर सकते हैं। झारखंड सरकार की इस भर्ती के तहत असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर, जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट समेत कई रिक्त पदों को भरा जाएगा। असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर के 384 पद, जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट के 322 पद, ब्लॉक स्प्लाई ऑफिसर के 245 पद, प्लानिंग असिस्टेंट के 5 पद खाली हैं। कुल खाली पदों की संख्या 956 है। इन पदों पर 19900 रुपए से लेकर 74490 रुपए तक सैलरी मिलेगी।
शनिवार, 25 दिसंबर 2021
झारखंड : 957 पदों पर स्नातक स्तरीय बहाली
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें