दरभंगा : स्नातक तृतीय खंड सत्र(2018-2021) विज्ञान का परीक्षाफल प्रकाशित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021

दरभंगा : स्नातक तृतीय खंड सत्र(2018-2021) विज्ञान का परीक्षाफल प्रकाशित

lnmu-bsc-third-part-result-announce
दरभंगा, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के स्नातक तृतीय खंड सत्र(2018-2021)के विज्ञान संकाय का परीक्षाफल आज प्रकाशित कर दिया गया,परीक्षाफल जारी करते हुए परीक्षा नियंत्रक डा.आनन्द मोहन मिश्र ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 19418 अभ्यर्थियों ने परीक्षा प्रपत्र भरा,जिसमें 19185 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।73.32 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं।इसमें 9590(49.39%) प्रथम श्रेणी, 4640(23.90%) द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। 06 परीक्षार्थी जी ई एस में सम्मिलित होकर उत्तीर्णता पायी है।स्नातक प्रथम खंड और द्वितीय खंड के परीक्षा प्राप्तांक के अनुपलब्धता के कारण 2506 परीक्षार्थियों  का परीक्षाफल लंबित रखा गया है,प्रथम खंड और द्वितीय खंड का परीक्षा परिणाम आने के बाद उत्तीर्णता की स्थिति में इन सबों का भी परीक्षा फल घोषित कर दिया जायेगा। कला एवं वाणिज्य संकाय के परीक्षाफल भी शीघ्र प्रकाशित कर दी जायगी।माननीय कुलपति प्रो. सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने सफल परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नये वर्ष में सभी मनपसन्द रास्ते का चयन कर सफलता अर्जित करें...!!

कोई टिप्पणी नहीं: