राजकुमार महासेठ मेमोरियल पटना फुटबॉल लीग में मोकामा और मिराकल जीता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 15 दिसंबर 2021

राजकुमार महासेठ मेमोरियल पटना फुटबॉल लीग में मोकामा और मिराकल जीता

mokama-miracle-won-in-raj-kumar-mahaseth-memorial-football
पटना। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में खेली जा रही साकार कंस्ट्रक्शन प्रा. लिमिटेड द्वारा प्रायोजित राजकुमार महासेठ मेमोरियल पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में आज खेले गए मैच में एलेवन स्टार मोकामा और मिराकल एफसी ने अपने—अपने मैच में जीत दर्ज की। बुधवार को जीएसी ग्राउंड पर एलेवन स्टार मोकामा एंव पटना एकेडमी का संघर्षपूर्ण मुकाबला देखने को मिला। मध्यांतर तक मोकामा की टीम 2—1 से आगे थी। मोकामा के लिए अजय कुमार ने 7वें मिनट और विपिन कुमार ने खेले के 36वें मिनट पर गोल दाग कर टीम को बढ़त दिलाई। वहीं मध्यांतर के एक मिनट पूर्व पटना के लिए रवि ने गोल दाग कर स्कोर 2—1 कर दिया। खेल के दूसरे हाफ में दोनों टीमें बढ़त के लिए जूझती रही। मैच समाप्ति तक पहले हाफ का स्कोर लिए मोकामा ने मैच को अपने नाम कर लिया। मैच रेफरी कैलाश प्रसाद ने पटना एकेडमी के रवि कुमार सिंह, संजय सिंह, एवं रंजीत को पीला कार्ड दिखाया। इधर, गांधी मैदान ग्राउंड पर मिराकल एफसी ने इंम्पिरियल शॉकर क्लब को 1—0 से पराजित किया। मिराकल एफसी के लिए एकमात्र गोल खेल के 10वें मिनट में अजय शैतव ने दागा। मैच रेफरी मिथिलेश कुमार ने मिराकल के 23वें मिनट पर संकल्प दोगल, 29वें मिनट पर हिमांशू पांडेय, 51वें मिनट पर अजय शैतव को पीला कार्ड तथा इम्पिरियल के अभय प्रताप को लाल कार्ड दिखाया।


कल का मैच: 

जीएसी ग्राउंड: पार्क माउंट बनाम गांधी मैदान एफसी

गांधी मैदान : राज मिल्क बनाम दानापुर यूनाईटेड: समय 2:00 बजे अपराह्न।

कोई टिप्पणी नहीं: