बिहार : बेरोजगारी महारैली के नाम पर प्रदेश के युवाओं को ठगना बंद करे तेजस्वी : मोर्चा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 5 दिसंबर 2021

बिहार : बेरोजगारी महारैली के नाम पर प्रदेश के युवाओं को ठगना बंद करे तेजस्वी : मोर्चा

morcha-attack-tejaswi
पटना 5 दिसम्बर, राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सह वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश महतो एव राष्ट्रीय प्रवक्ता सह भाजपा नेता नीलमणि पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी के सवाल पर महारैली आयोजित करने के नाम पर ठगना बंद करे। नेता प्रतिपक्ष को यह ज्ञात नही है कि प्रदेश की एनडीए सरकार ने युवाओं के विकास एव रोजगार के लिए कृतसंकल्पित होकर काम कर रही है। युवाओं को रोजगार देने व उनके कौशल विकास के लिए एनडीए सरकार ने कयी महत्वपूर्ण योजनाओं को लागू किया है।  युवाओं का विकास व रोजगार का सृजन ही एनडीए सरकार की प्रथम प्राथमिकता है,जिसे लेकर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार काफी गंभीर है। तेजस्वी यादव को युवाओं के विकास को ले चिन्ता करने की जरुरत नही है। एनडीए सरकार युवाओं के विकास व रोजगार के सवाल पर  तत्तपड़ता के साथ काम कर रही है। मोर्चा नेताओं ने कहा कि राजद के पूर्वती शासनकाल मे युवाओं की क्या स्थिति थी यह किसी से छिपी हुई नही है। लालू जी के कार्यकाल मे कितने युवाओं को रोजगार मिला व युवाओं के विकास के लिए कौन कौन से कार्य किये गये यह सवाल आज प्रदेश का प्रत्येक युवा तेजस्वी जी से जानना चाहता है। लालू जी राज मे युवाओं के विकास को ले किये गये कार्यो पर तेजस्वी यादव जी श्वेत पत्र जारी कर बताये कि युवाओं के विकास हेतु राजद की सरकार ने कितना काम किया। तेजस्वी जी कोई भी महारैला कर ले किन्तु बिहार के युवा उनके झासे मे फसने वाले नही है।

कोई टिप्पणी नहीं: