मधुबनी : भोगेन्द्र झा के 14 वीं पुण्यतिथि के अवसर श्रद्धांजलि सभा आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 20 जनवरी 2022

मधुबनी : भोगेन्द्र झा के 14 वीं पुण्यतिथि के अवसर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

tribute-comred-bhogendra-jha
मधुबनी, महान स्वतंत्रता संग्रामी , गरीबों के मशीहा , मिथिलांचल में वामपंथी आंदोलन के प्रणेता , देश के जाने माने प्रख्यात कम्युनिस्ट पूर्व सांसद स्मृतिशेष भोगेन्द्र झा के 14 वीं पुण्यतिथि के अवसर सीपीआई जिला कार्यालय शहीद भवन मधुबनी के प्रांगण में श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा आयोजित की गई । पार्टी जिला  सचिवमण्डल सदस्य सूर्यनारायण महतो की अध्यक्षता में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए पार्टी राज्य सचिव एवं पूर्व विधायक रामनरेश पांडेय ने कहा सामंती शोषण एवं जमींदारी जुल्म को समाप्त करने , सामाजिक विषमता को दूर करने एवं देश के आज़ादी के लड़ाई को मजबूत करने का श्रेय सीपीआई के झंडे के साथ भोगेन्द्र झा , श्रीमोहन झा , मांझी साहू , चतुरानंद मिश्र , तेजनारायण झा , पलटू यादव , सन्त खतवे , सन्तु महतो एवं दर्जनो के शहादत -कुर्बानियों का है । मिथिलांचल में सामाजिक न्याय के संघर्ष को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाते हुए भोगेन्द्र झा बाढ़-सुखाड़ से स्थायी समाधान के लिए बहुउद्देश्यीय हाई डैम निर्माण , पश्चिमी कोशी सहित कई नहर सिंचाई परियोजनाओं को संसद के अंदर और बाहर आंदोलन के माध्यम से जमीन पर उतारने का काम किये । अभी भी इस योजनाओं  को पूरा करने के लिए मजबूत संघर्ष की जरूरत है । उन्होंने कहा गुलाम देश मे भोगेंद्र झा एवं कम्युनिस्ट पार्टी शोषित पीड़ितों का आवाज बनकर गरीबो , भूमिहीनों को सम्पूर्ण जिला 24 हजार एकड़ से भी ज्यादा जमींदारों का भूमि वितरण करबाइये । सीपीआई के संघर्ष के इतिहास को याद करते हुए आज के राजनीतिक परिस्थिति के खिलाफ वामपंथी आंदोलन को मजबूत कर ही हम भोगेंद झा को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते है ।

       

अपने श्रद्धांजलि सम्बोधन में पार्टी जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा आज जब हम श्रधेय भोगेंद झा को श्रद्धांजलि दी रहे देश एवं समाज में अशहिष्णुता का वातावरण व्याप्त है । निजीकरण के दौर में पूंजीवादी शक्तियां देश को आर्थिक गुलाम बनाने को आमादा है । केंद्र एवं राज्य सरकार मजदूर विरोधी , किसान विरोधी गतिविधियों को लागू करने में आगे है । वामपंथियों को एकजुट होकर सड़क पर बेरोजगारी , निजीकरण , मंहगाई एवं भ्रस्टाचार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन संगठित करने की आवश्यकता है । सीपीआई मधुबनी में भोगेंद झा के अधूरे कामों को पूरा करने , संगठन को मजबूत करने , गाँवों में जाकर जरूरतमन्दों के बीच पार्टी सदस्यता नवीकरण एवं नई भर्ती के कामों को 31 जनवरी तक पूरा करने , सभी 388 पंचायतों में सीपीआई कार्यकर्ताओं का एक कमिटी बनाकर प्रखंडों अंचलों पर जनान्दोलन को तेज करने का संकल्प भोगेंद झा के 14 वीं पुण्यतिथि पर लेते हुए श्रद्धांजलि देते हूं । बिहार महिला समाज के महासचिव राजश्री किरण , पार्टी राज्य परिषद सदस्य उपेंद्र सिंह, अरविंद प्रसाद , लक्ष्मण चौधरी ,राकेश कुमार पांडेय, कृपानंद आजाद , रामनारायण यादव , जिला कार्यकारिणी सदस्य रामटहल पूर्वे , अशेश्वर यादव ,मोतीलाल शर्मा , हेमचंद्र झा , विलटू प्रसाद महतो , ट्रेड यूनियन जिला सचिव सत्यनारायण राय , मंतोर देवी , राज नारायण बनरैत , मंगल राम , उमेश कुमार पांडेय , अरुण कुमार ठाकुर , जुबेर अंसारी सहित अनेक पार्टी के कार्यकर्ता श्रद्धांजलि देते हुए अपनी विचार रखे ।  सीपीआई बिहार के पूर्व सचिवमण्डल सदस्य ,बिजली यूनियन एवं ट्रेड यूनियन बिहार के पूर्व महासचिव चक्रधर प्रसाद सिंह का आज निधन की जानकारी मिलने के कारण उन्हें भी श्रधांजलि दी गई एवं जिला कार्यालय में पार्टी का झंडा झुका कर दिन दिनों का शोक घोषित कियागया । 

कोई टिप्पणी नहीं: