लोहरदगा (झारखंड), नौ जनवरी, झारखंड के लोहरदगा जिले से पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर सतबरवा से लोहरदगा कथित तस्करी कर लाए जा रहे 28 गोवंश को बरामद किया। हालांकि इस दौरान तस्कर फरार होने में सफल रहे। सूत्रों ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पेशरार थाना क्षेत्र के कौआटांड़ में पुलिस ने 28 मवेशियों को पशु तस्करों से मुक्त कराया एवं जिम्मानामा बनाकर स्थानीय लोगो के बीच उन्हें देखरेख के लिए बांट दिया। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई के दौरान तस्कर फरार होने में सफल रहे। सूत्रों के मुताबिक कथित पशु तस्कर इन मवेशियों को ट्रक व पिकअप में लादकर झारखंड के बाहर ले जाने की फिराक में थे। उन्होंने बताया कि मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पेशरार थाना के प्रभारी ऋषिकांत ने बताया कि सूचना मिली थी कि पशु तस्कर लातेहार थाना क्षेत्र के सतबरवा से पेशरार थाना क्षेत्र के जंगलों से होते हुए लोहरदगा एवं अन्य जगहों पर मवेशियों को ले जा रहे हैं जिसके आधार पर कार्रवई की गई। उन्होंने बताया कि फरार पशु तस्करों की तलाश की जा रही है।
रविवार, 9 जनवरी 2022
झारखण्ड : लोहरदगा में तस्करी कर ले जाए जा रहे 28 गोवंश बरामद
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें