झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 31 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 31 जनवरी 2022

झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 31 जनवरी

’भारतीय जनता युवा मोर्चा ने हस्ताक्षर अभियान चला कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया:-युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुलदीप चौहान’


jhabua news
’झाबुआ । भारतीय जनता युवा मोर्चा ने लाल किले पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद भाजपा  जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र  नाहर ने  बताया की  युवामोर्चा जिला अध्यक्ष  कुलदीप चौहान ने कहा की    लाल किले से सुभाष चंद्र बोस का गहरा नाता रहा है। और इसी किले में नेताजी के सबसे वफादार तीन सैन्य अधिकारी बंद रहे थे। उनका अंग्रेजों की सरकार ने कोर्ट मार्शल किया था।भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कुलदीप चौहान के नेतृत्व में  आज हस्ताक्षर अभियान  चला कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद ज्ञापित किया। 


’इस अवसर यह रहे उपस्थित’

 पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र  यादव ,जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ,पिछड़ा वर्ग प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय  चौहान पिछड़ा वर्ग ,जिला अध्यक्ष सोनू  विश्वकर्मा नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक ,शक्ति देवड़ा ,थावरी अमलियार, आशीष , राजू निनामा मयूर पवार ,अनिल पोरवाल,सौरभ जयसवाल,अक्षय चौहान, शैलेंद्र सिंगार, भाजपा महामंत्री जुवान सिंग गुड़िया, बबलू  सकलेचा, नाना राठौड़, मजे सिंह मकोडिया मुन्ना परमार रवि भूरिया उमंग जैन, मनीष ठाकुर कांतिलाल परमार ,मसूल निनामा, शुभम सोनी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


‘आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था ‘‘ विषय पर प्रधानमंत्री कार्यकर्ताओं को र्वचूअली संबोधित करेंगे’


’झाबुआ । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ‘‘आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था‘‘विषय पर भाजपा कार्यकर्ताओं को 2 फरवरी बुधवार प्रातः 10ःबजे र्वचूअल संबोधन करेंगे। भारतीय जनता पार्टी रतलाम जिले के अपेक्षित कार्यकर्ताओं के लिए झाबुआ नगर स्थित राजवाडे के पेलेस गार्डन  मे पार्टी द्वारा श्री मोदी जी के द्वारा किये जाने वाले र्वचूअल संबोधन की व्यवस्था की गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह नायक ने जिले के सांसदों  एवं पूर्व विधायकों की सहमति से कार्यक्रम व्यवस्था प्रभारी के रूप मे पार्टी के जिला   महामंत्री  गोरव जी खण्डेलवाल की नियुक्ति की है। उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर  ने बताया कि कार्यक्रम मे पार्टी द्वारा तय अपेक्षित कार्यकर्ताओं मे जिले मे निवासरत भाजपा प्रदेश पदाधिकारी, पार्टी के सभी सांसद एवं विधायक, प्रदेश  कार्यसमिति सदस्य, मोर्चो के प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्य, प्रकोष्ठों  के प्रदेश संयोजक, विभाग एवं प्रकल्प के संयोजक एवं सहसंयोजक, जिला पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्य, मोर्चे के जिला पदाधिकारी तथा मंडल अध्यक्ष, नगर निगम एवं नगर पालिका के सदस्य, जिला पंचायत सदस्य शामिल है।  उल्लेखनीय है कि केन्द्र की मोदी सरकार के नेतृत्व मे गरीब, वंचित, पीड़ित एवं किसानों के कल्याण के लिए अनेक कदम उठाये गये है। कोविड वैश्विक महामारी के दौर मे प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने 20 लाख करोड़ रूपयें के ऐतिहासिक आत्मनिर्भर भारत पैकेज की घोषणा कर उसे क्रियान्वित भी किया। कोविड से लड़ने के लिए भारत ने मोदी जी के नेतृत्व मे वैक्सीन के मामले मे आत्मनिर्भरता हासिल करते हुए खुद की वैक्सीन बनाने मे सफलता प्राप्त की। और आज हमारे देश मे श्री मोदी जी के नेतृत्व मे 164 करोड़ से अधिक टीकाकरण मुफ्त मे संपन्न हो चुका है। सारा देश  आज अपने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए उनका अभिनन्दन कर रहा है।


घर चलो घर-घर चलो के अभियान को कांग्रेसजनों के साथ विधायकगण भी अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय योगदान करें - श्री भूरिया


jhabua news
झाबुआ  31 जनवरी । 30 जनवरी गांधी जयंती पर इंदौर के गंाधी भवन में  कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव में प्रदेश के सह प्रभारी श्री सी.पी मित्तल ने झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगोन, अलिराजपुर जिले से आए कांग्रेस पदाधिकारीयों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने संगठन को मजबूत करने की दिशा में सदस्यता अभियान के साथ घर चलो घर-घर चलो का 28 दिवसीय अभियान जो 1 फरवरी से 28 फरवरी तक होने जा रहा है, प्रदेश के हर जिले के कांग्रेस विधायकों, ब्लॉक अध्यक्षों एव जिला कंाग्रेस अध्यक्षों तथा कांग्रेस के विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारी अपने कर्तव्य एवं सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन बड़ी निष्ठा और समर्पण भाव से कर संगठन को मजबूत करने में अपनी सक्रिय भूमिका गांव-गांव में पहंुचकर करें। आपने कहा कि कांग्रेसजनों के प्रयास एवं समर्पण से प्रदेश में कांग्रेस ने जन विश्वास के अधार पर सत्ता पाई थी व डेढ़ वर्ष तक कांग्रेस के सुशासन का आम लोगों ने स्वागत करते हुए उसकी उपलब्धियों को आज तक नहीं भुला पाए किंतु भाजपा ने कांग्रेस ने विषवमन तथा स्वार्थ पूर्ण राजनीति के चलते कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोक्त कर कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया इस षड़यंत्र का प्रदेशवासीयों के साथ कांग्रेसजन भी भूल नहीं पाए हैं। यही कारण है कि श्री कमलनाथ ने सदस्यता अभियान के साथ घर चलो घर-घर चलों के अभियान का शंखनाद कर कांग्रेस ने एक नई ऊर्जा पैदा करने के साथ कांग्रेस के विचार क्रांति का संदेश जन-जन में पहुंचाने हेतु एक अच्छा मंच कांग्रेसजनों को उपलब्ध करवाया। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने भी बड़ी गर्मजोशी के साथ अपना उद्बोधन देते हुए कहा झाबुआ जिले में कांग्रेस की नींव मजबूत करने में ग्रामीण स्तर से नगरीय एवं शहरी क्षेत्रों में लगातार जन जागरण अभियान में कांग्रेसजनों का भरपूर सहयोग मिलता आ रहा है, यही कारण है कि झाबुआ जिले में भाजपा को अपने मुंह की खाना पड़ी है। व प्रदेश के त्रिस्तरीय  पंचायत चुनाव प्रक्रिया  में भी भाजपा सरकार को बगले झाकते हुए देखा जा रहा है, जिसकी आम लोगों में प्रतिक्रिया जग जाहिर हो चुकी है। इस संभागीय बैठक में आए सभा कांग्रेसजनों से अपेक्षा है कि वे अपने- अपने जिलों में भी समर्पण व निष्ठा से कांग्रेस को मजबूत करने में अपना भरपूर सहयोग करें। अदिवासियों में आज भी कांग्रेस की गहरी पिठ बनी हुई है इसे बरकरार रखने के लिए कमलनाथ जी ने 28 दिवसीय घर चलो घर-घर चलो के अभियान की नींव रख कर कांग्रेसजनों में एक नया उत्साह एवं जोश पैदा कर दिया है, कांग्रेजनों के साथ कांग्रेस के विधायकों का भी दायित्व इस दिशा में महत्वपूर्ण हो गया है कि वे भी अपने क्षेत्र मेें इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन एवं कार्य की समिक्षा सतत् रूप से करने के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल एवं जनता में अपनी पकड़ मजबूत बनाए जाने की दिशा में प्रयास करें। इस पर सभा सदन में उपस्थित कांग्रेसजनों ने खुशी व्यक्त करते हुए स्वागत किया । इस आयोजन में झाबुआ जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, विधायक वीरसिंह भूरिया, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष रूपसिंह डामोर, ब्लॉक अध्यक्ष सर्वश्री गेन्दाल डामोर थांदला, यामिन शेख मेघनगर, अग्निनारायण सिंह सारंगी, फतेहसिंह रामा , रकसिंह रानापुर, काना गुण्डिया झाबुआ, विशाल राठौर, जिला कांग्रेस प्रवक्ता आचार्य नामदेव एडवोकेट तथा कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ट के एवं महिला कांग्रेस, सेवादल के पदाधिकारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे । इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने जिले से आए पदाधिकारीयांे की सह प्रभारी श्री सी.पी मित्तल से परिचय करवाकर उनके कार्यों की समिक्षात्मक भूमिका प्रस्तुत की, जिससे उक्त पदाधिकारीयों में प्रसन्नता व कार्य के प्रति उत्साहवर्धन देखा गया ।


सेमलपाड़ा गाँव ने दी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को अभूतपूर्व विदाई, इनके जैसी मैडम अब नही मिलेगी - देवा सरपंच


jhabua news
थांदला। शासकीय सेवा से ईमानदारी पूर्वक कार्य करते हुए निवृत्त होना हर कोई चाहता है वही उसे उस स्थान पर रहने वाले लोगों व सहकर्मियों आदि सबका प्यार और स्नेह मिल जाये तो यह उसकी तपस्या का फल ही कहा जा सकता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में अपनी सेवा के 33 वर्ष पूर्ण कर श्रीमती विद्या गोपाल परिहार के सेवा निवृत्त होने पर उनके कर्तव्य स्थल सेमलपाड़ा गाँव में देखने को मिला। जहाँ गाँव के सरपंच देवा छगन डामोर सहित ग्राम वासियों ने शादी समारोह की तरह आयोजन करते हुए श्रीमती विद्या को अभूतपूर्व विदाई दी। इस अवसर पर पूरे परिवार को मामेरा ओढ़ाते हुए सरपंच देवा ने कहा कि मैडम तो बहुत आएगी लेकिन इनके जैसी अब कभी नही मिलेगी। उन्होंने बताया कि आज से 33 वर्ष पूर्व जब गाँव में कोई आना नही चाहता था तब एक टूटी हुई झोपड़ी में आंगनवाड़ी लगा करती थी तब से मैडम ने गाँव के बच्चों को संस्कार देने का काम किया है। इस अवसर पर आंगनवाड़ी प्रभारी पुष्पा डोडियार ने कहा कि विद्याजी ने आंगनवाड़ी में कार्य करते हुए कभी शिकायत का मौका नही दिया है वही वे एक प्रेरणा बनकर सभी के लिए हमेशा याद की जाएगी वही उनके साथ सभी सहकर्मियों ने उनके आने वाले जीवन की बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर उनके हमसफर गोपाल परिहार, पुत्र द्वय लोकेश व जितेंद्र परिहार, सुनील वर्मा, प्रवीण देवड़ा, विक्रम सिंगाड, मनीष वाघेला, पवन नाहर, मनोज उपाध्याय, आंगनवाड़ी व स्कूल स्टॉफ से पुष्पा डोडियार, अर्चना निनामा, कलसिंग वसुनिया, पद्मा हिनवार, दिनेश पोरवाल, मुन्नी परमार, क्लेर डामोर, मगनसिंग वसुनिया एवं उनकी सहायिका सुगना मेड़ा सहित गाँव वासी मौजूद थे।


“पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (देहात) जोन द्वारा केंद्रीय पुलिस कैंटीन, ऑफिसर्स मेस एवं नवीनीकृत जिम का शुभारंभ‘‘

  • ‘‘थाना कोवताली अब प्ैव् 9001: 2015 सर्टिफाइड थाना 

jhabua news
झाबुआ । दिनांक 31.01.2022 को पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (देहात) जोन, श्री राकेश गुप्ता द्वारा झाबुआ भ्रमण के दौरान अपराध समीक्षा बैठक ली गई। उसके उपरांत पुलिस लाईन स्थित नवीन केंद्रीय पुलिस कैंटीन, ऑफिसर्स मेस एवं नवीनीकृत जिम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता, अति. पुलिस अधीक्षक श्री आनंदसिंह वास्कले एवं अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। पुलिस कर्मचारियों के वेलफेयर को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा केंद्रीय पुलिस कैंटीन, ऑफिसर्स मेस एवं नवीनीकृत जिम का आरंभ किया गया। पूर्व में पुलिस कर्मियों को सामान खुले बाजार से खरीदना पड़ता था। इस कैंटीन में बाजार से कम कीमत पर सामान मिलेगा जिससे पुलिस परिवार को काफी सहुलियत मिलेगी। जिले का कोतवाली थाना अब आईएसओ सर्टिफाइड हो गया है। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (देहात) जोन द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली श्री सुरेन्द्र सिंह गाडरिया को आईएसओ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (देहात) जोन ने इसे बड़ी सफलता बताया। उन्होने कहा कि थाने को आईएसओ प्रमाण पत्र मिलने से यहां पर कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी अच्छा माहौल मिलेगा। किसी भी संस्था या कार्यालय को निर्धारित मापदंडों पर खरा उतरने के उपरांत ही यह आईएसओ प्रमाण-पत्र प्राप्त होता है। 


समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित

  • समाधान आनलाइन में दर्ज प्रकरणों का समयावधि में संतुष्ठि पूर्वक निराकरण करें अन्यथा दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी 

jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में समयावधि पत्र (टीएल) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्देश दिए की सीएम हेल्पलाइन एवं समाधान के प्रकरणों का सन्तुष्ठि पूर्वक निराकरण करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। प्रकरण के लंबित होने पर नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही जुर्माना लगाया जाएगा। बैठक में निर्देश दिए की 15 से 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं को स्कूल वार सूची बनाकर सुविधा जनक वैक्सीनेशन की कार्यवाही तत्काल पूर्ण की जावे। पूर्व में जिन लोगों को प्रथम डोज लग चुका था। उन्हें उस अनुपात में द्वितीय डोज नहीं लगाया गया है। इन्हे चिन्हांकन करें एवं शत प्रतिशत द्वितीय डोज की कार्यवाही पूर्ण करें। सम्भवतः  जिले में किसी भी अधिकारी, कर्मचारी का द्वितीय डोज नहीं लगा हो ऐसी स्थिति नहीं है किन्तु फिर भी कार्यालय में सभी की जानकारी एकत्र कर कार्यवाही सुनिश्चित करें। अधिकारी कर्मचारी को यदि कोरोना संक्रमण से ग्रसित है तो कम से कम 5 दिवस घर से ही कार्य करें एवं 5 वें दिन बाद कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करें। कोरोना संक्रमण के लिए  शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए कार्यवाही की जाए। फन्टलाईन वर्कर को तीसरा डोज बुस्टर लगाए जाने की कार्यवाही प्रचलित है। सभी जिला अधिकारी, कर्मचारी तत्काल जिला अस्पताल या अपने समीप के वैक्सीन सेंटर पहुच कर अपना वैक्सीनेशन करवाए। रूटीन टीकाकरण के पश्चात कोविड टीकाकरण प्रारम्भ किया जाए। बीएमओ यह सुनिश्चित करें कि कौन लोग छुट गए हैं। उन्हें तत्काल वैक्सीनेशन किया जाए। कलेक्टर कान्फ्रेंस के निर्धारित बिन्दुओं पर तत्काल कार्यवाही कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। प्रतिदिन मास्क हेतु कार्यवाही करें। जो नहीं लगाए उन्हें जुर्माना करें। नगरपालिका की जो वाहन है उसे इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी करें। कोविड क्रायसेस मेनेटमेन्ट की बैठक ब्लाक स्तर और ग्राम स्तर पर तत्काल आयोजित करें। अस्पतालों का निरीक्षण 3 दिवस में एक बार अनिर्वाय रूप से करें। ऑक्सीजन कन्सटेटर, कोविड सेंटर पर तत्काल लगया जाए। दवाईयों का स्टाक दवाईयों की दुकान पर एक माह से कम का न हो, प्राईवेट हास्पिटल के साथ एग्रीमेंट करवा लें। यहां पर ऑक्सीजन की व्यवस्था की सतत मानिटरिंग करें। अस्पतालों में सभी ऑक्सीजन सिलेण्डर भरवा ले। टेली मेडिसिन सेंटर ई-दक्ष केन्द्र कलेक्टर कार्यालय में प्रारम्भ किया गया है इसकी सतत मानिटरिंग करे। जिले में दिनांक 7 फरवरी को अन्य दिवस मनाया जाएगा। राशन आपके द्वार के अंतर्गत जिले से मंगलवार को 13 वाहन कलस्टर हेतु रवाना की जाएगी एवं शेष वाहन कार्यवाही पूर्ण होने पर तत्काल कलस्टर स्तर पर रवाना की जाएगी।   सीएम हेल्पलाईन के यदि 500 दिवस से उपर एवं 300 दिवस एवं 100 दिवस से अधिक लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण सुनिश्चित करे। लंबित प्रकरणों की जानकारी भी अनिवार्य रूप से लावे एवं प्रतिवेदन को पोर्टल पर दर्ज करे। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों में पूर्ण गम्भीरता का पालन करते हुए एल-1 पर ही सात दिवस के अंदर निराकरण किये जाने के निर्देश दिए गए। बहादूर सागर तालाब को स्वच्छ बनाने के लिए कार्ययोजना के अनुसार समस्त विभाग अवकाश के दिन प्रातः 9 से 10 श्रमदान करेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन ने निर्देश दिए की पथ विक्रेताओं के जो प्रकरण बैंकों में लंबित है उन्हे तत्काल स्वीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय रात्रि को भ्रमण पर रहेंगे। जिसमें विद्युत व्यवस्था एवं स्वच्छता के कार्यो का जायजा लेंगे। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भी अपने क्षेत्र में राजस्व अमले के साथ भ्रमण पर रहे। वैक्सीनेशन के लिए एवं बाहर अर्थात जिले की सीमा पिटोल बार्डर गुजरात एवं राजस्थान बार्डर से आने वाले यात्रियों का टेम्प्रेचर अनिवार्य रूप से 24 घंटे की ड्यूटी स्विफ्ट करें। समस्त सीएमओ, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत निरंतर भ्रमण कर मॉस्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माना की कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में दिशा की बैठक के 12 बिन्दुआंे पर समीक्षा की गई। माननीय सांसद महोदय द्वारा यह बैठक दिनांक 5 फरवरी को ली जाएगी। बिन्दुवार जानकारी पीपीटी के माध्यम से सभी विभाग एक बार पूनः चेक कर प्रस्तुत करें। आगंनवाडी केन्द्रो को जिन विभाग के अधिकारियों के द्वारा गोद लिया गया है वहां पर बच्चों के पोषण का विशेष ध्यान रखें। जिले के सभी स्कूलोें में आंगनवाडी केन्द्रों पर सुरजने का पौधा अनिवार्य रूप से लगाए। जिन बच्चों को यदि स्कूल यूनिफार्म प्राप्त नहीं हुई है उनका चिन्हांकन कर दो दिवस में प्रदान करें अन्यथा दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। भू-माफिया, शराब माफिया एवं मिलावट खोरों, खनिज माफिया के लिए निरंतर छापामार कार्यवाही की जावे। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा, डिप्टी कलेक्टर डॉ. श्री अभयसिंह खराडी इस बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. श्री राहुल गणावा एवं समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कान्फें्रस के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, एसडीएम थांदला श्री अनिल भाना, एसडीएम मेघनगर श्रीमती अंकिता प्रजापति एवं समस्त मुख्य कार्यापालन अधिकारी जनपद पंचायत जिले के समस्त तहसीलदार जुडे थे। 


राज्य स्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा में विजयी होने पर कलेक्टर द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया

  • विनय ने किया झाबुआ जिले का नाम रोशन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया

jhabua news
झाबुआ,। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह पर थांदला नगर के होनहार युवा व बेहतरीन बैडमिंटन खिलाड़ी विनय अशोक शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। चुकि छात्र 26 जनवरी को उपस्थित नहीं हो पाए थे। इसलिए आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन के द्वारा श्री विनय अशोक शर्मा को यह प्रशस्ति पत्र कार्यालय से आज प्रदान किया एवं उत्कृष्ट सफलता के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस अवसर पर श्री विनय के पिता श्री अशोक शर्मा एवं प्रभारी डीपीसी श्री एम.एल.साकला उपस्थित थे। ज्ञातव्य है कि श्री विनय शर्मा ने इंदौर में आयोजित दिनंाक 17 दिसम्बर 2021 से 24 दिसम्बर 2021 तक आयोजित था। राज्य स्तरीय जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा में युगल एवं मिश्रित युगल का खिताब जीत कर नगर का नाम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रोशन किया। इंदौर बैडमिंटन अकैडमी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय स्पर्धा में विनय शर्मा ने सारा मेहता के साथ मिक्स डबल में उदय मुकाती व आस्था दुबे को सीधे दो सेटों में हराया।  विनय शर्मा ने अंडर-17 बॉयज डबल्स में उदय मुकाती के साथ देव कुमावत एवं अरनव मुक्ता को सीधे दो सेट में हराकर गोल्ड मेडल जीता। ज्ञात हो विनय शर्मा नेशनल बैडमिंटन स्पर्धा के लिए भी चुने जा चुके हैं। बैडमिंटन में उनके प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन ग्वालियर की पूलेला गोपीचंद एकेडमिक में हुआ। दोहरी सफलता पर पुलेला गोपीचंद अकैडमी ग्वालियर के मुख्य कोच विष्णु सर एवं सहायक कोच नागराज सर ने हर्ष व्यक्त किया साथ ही पिता अशोक शर्मा एवं माता विजय शर्मा ने भी बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।


करूणा सदन राणापुर में स्वास्थ्य परीक्षण


jhabua news
झाबुआ। राष्ट्रीय कुष्ठ उनमुलन कार्यक्रम के अंतर्गत स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान में आज दिनंाक 31 जनवरी 2022 को कुष्ठ निराश्रित आश्रम करूणा सदन रामपुरा तहसील राणापुर में निवासरत कुष्ठ रोगियों का स्वास्थ्य कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर शिविर का शुभारंभ डॉ. श्री एन.के. पठान जिला कुष्ठ अधिकारी झाबुआ द्वारा किया गया। तथा डॉ. उषा गेहलोत वरिष्ठ महिला चिकित्सा अधिकारी झाबुआ द्वारा किया गया तथा डॉ. उषा गेहलोत वरिष्ठ महिला चिकित्सा अधिकारी राणापुर द्वारा 23 कुष्ठ रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कुष्ठ रोगियों का सम्मान पुष्पमाला पहनाकर किया गया तथा पदरक्षक सेन्डल वितरित किए गए। करूणा सदन के स्टाफ नर्स शैली स्नेहा एवं मेकाल्दा द्वारा निवासरत कुष्ठ मिरिजों के बारे में आमजन में व्यापत छुआछुत की भ्रंाति का दूर करने हेतु जागरूकता लाने हेतु समझाईश दी गई। श्री महेश श्रीवास्तव कुष्ठ कार्यकर्ता द्वारा कुष्ठ रोग से बचाव तथा विकृति से बचाव के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई।


अन्न उत्सव कार्यक्रम की मानिटरींग के लिए जिला अधिकारी नियुक्त


झाबुआ, 31 जनवरी 2022। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा जिले की प्रत्येक उचित मुल्य की दुकान पर अन्न उत्सव कार्यक्रम प्रतिमाह की 7 तारीख को आयोजन किए जाने के संबंध में पात्र परिवारों को समारोह पूर्वक राशन का वितरण करने हेतु एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु मानिटरिंग एवं हितग्राहियों से सम्पर्क कर योजनाओं का फिटबेक प्राप्त करने हेतु जिला अधिकारियों की ड्यूटी विकासखंडवार उचित मुल्य दुकानों के पर्येवेक्षण/निरीक्षण हेतु लगाई गई है। इस हेतु कलेक्टर महोदय के द्वारा दिनांक 27 जनवरी को आदेश जारी किए है। जिसमें कोविड प्रोटोकाल का पालन किए जाने के भी निर्देश है। यह कार्यक्रम 7 जनवरी को प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होगा। जिसकी सतत मानिटरिंग की जावेगी। अन्न उत्सव के प्रचार-प्रसार करने के लिए कार्यवाही भी सुनिश्चित की गई है।


भारत के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी 2022 को मौन धारण किया गया


jhabua news
झाबुआ। आज प्रातः 11ः00 बजे कलेक्टर कार्यालय में अपर कलेक्टर श्री जे. एस. बघेल एवं सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख सुश्री शीतल सोलंकी, कलेक्टर कार्यालय के प्रभारी अधीक्षक श्री राजवीर चौधरी, राजस्व निरीक्षक श्री दिनेश भमोदिया, श्री भरत व्यास ,जिला पंचायत के सहायक अधीक्षक विवेक पेंटर, श्री जयेंद्र सिंह राठौर, कलेक्टर कार्यालय से सतीश जैन, शहरी विकास से श्री योगेश रामपुरिया, श्री बारम सिंह मसानिया, प्रभारी डीपीसी श्री मदन लाल सांखला, प्रभारी पी आर ओ श्री सुधीर सिंह कुशवाह एवं बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा भारत के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में मौन धारण किया। मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा भारत के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी 2022 को मौन धारण करने हेतु प्रत्येक वर्ष 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे सारे देश में उन शहीदों की स्मृति में जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान दिया हैं, दो मिनिट का मौन रखा जाता है और कार्य तथा गतिविधियां रोक दी जाती है। इस दिन को व्यापक रूप से आम जनता की भागीदारी से मनाए जाने के लिये हर वर्ष 30 जनवरी  को पूर्वान्ह 11 बजे प्रदेश भर में कार्य और अन्य गतिविधियां रोक दी  तथा दो मिनट का मौन रखा गया। दो मिनट का मौन शुरू होने की सूचना 10.59  बजे से 11 बजे तक सायरन बजाकर दी गई।  फिर दो मिनट बाद 11.2 बजे से 11.3 बजे तक ऑल क्लियर सायरन बजाया गया। सभी व्यक्ति सिग्नल सुनकर जहां उपलब्ध हो वहीं खडे हो जाए और मौन धारण करें। उन स्थानों पर जहां कोई सिग्नल प्रणाली उपलब्ध नहीं है सभी संबंधितो को प्रातः 11 बजे दो मिनिट का मौन का पालन करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।   कोविड-19 के  दिशा निर्देशों का पालन किया  गया।

कोई टिप्पणी नहीं: