बिहार : डीएम ने बिहार शरीफ-राजगीर एन एच-82 का किया निरीक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 22 जनवरी 2022

बिहार : डीएम ने बिहार शरीफ-राजगीर एन एच-82 का किया निरीक्षण

नालंदा,21 जनवरी। इस जिले के जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज बिहार शरीफ- राजगीर राष्ट्रीय उच्च पथ- 82 का निरीक्षण किया।इस क्रम में उन्होंने कोसुक पुल एवं नालंदा थाना के पास बिजली के हाई ट्रांसमिशन लाइन के शिफ्टिंग कार्य का निरीक्षण किया। कार्य की प्रगति अत्यंत असंतोषप्रद पाई गई। जिस पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने विद्युत ट्रांसमिशन लाइन शिफ्ट करने वाली एजेंसी को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने एनएच 82 का निर्माण करा रहे बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के अभियंताओं को इसकी दैनिक मॉनिटरिंग सुनिश्चित करते हुए कार्य को तेजी से पूरा कराने का निर्देश दिया।  इस मार्ग के एलाइनमेंट में पड़ने वाले मध्य विद्यालय हसनपुर के भवन को भी तोड़ा गया है। विद्यालय भवन के पुनर्निर्माण हेतु भी तेजी से कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।  इस अवसर पर परिक्ष्यमान सहायक समाहर्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, बीएसआरडीसी के अभियंता, विद्युत ट्रांसमिशन के अभियंता तथा ट्रांसमिशन लाइन शिफ्ट करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद थे।  क्षेत्र भ्रमण के क्रम में जिलाधिकारी ने राजगीर- छबीलापुर रोड में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास स्थानीय गांव के लोगों के लिए जल निकासी एवं संपर्क पथ की व्यवस्था को लेकर क्षेत्र का निरीक्षण किया। जल निकासी के लिए लघु सिंचाई विभाग द्वारा  ड्रेनेज प्लान का प्राक्कलन तैयार किया गया है। ड्रेनेज एवं संपर्क पथ के लिए तेजी से कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिया गया। निरीक्षण के क्रम में परिक्ष्यमान सहायक समाहर्ता,जिला भू- अर्जन पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर,लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता, अंचलाधिकारी राजगीर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: